हालात

लालू यादव की हालत नाजुक? इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से लाया जाएगा दिल्ली एम्स, परिवार के लोग रहेंगे मौजूद

लालू यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती के साथ-साथ एयर एंबुलेंस में एक्सपर्ट मेडिकल टीम और क्रू मेंबर के सदस्य भी मौजूद होंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिखने पर उनके परिवार ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने का फैसला किया है। यहां उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा। लालू प्रसाद यादव फिलहाल पटना के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी है।

Published: undefined

लालू यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती के साथ-साथ एयर एंबुलेंस में एक्सपर्ट मेडिकल टीम और क्रू मेंबर के सदस्य भी मौजूद होंगे।

लालू यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। वह हाल ही में पटना लौटे थे।

रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी। वह ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined