
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की मार जारी है। कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार क्षेत्र में हुए भूस्खलन से तबाही मची है। मलबा सीधे मकानों पर गिरा, जिससे दो मकान पूरी तरह ढह गए। इस हादसे में कई लोग मलबे के नीचे दब गए।
Published: undefined
मौके पर प्रशासन, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। कुल्लू के उपायुक्त तोरल एस. रविश ने जानकारी दी कि अब तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
अखाड़ा बाजार जैसे घनी आबादी वाले इलाके में हादसा होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। लगातार बारिश से जमीन की नमी बढ़ने के कारण और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
Published: undefined
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। प्राथमिकता मलबे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की है।
Published: undefined
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि कुल्लू, मंडी, चंबा और किन्नौर जिले संवेदनशील हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और ढलानों के पास जाने से बचें।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन ठप, 1,311 सड़कें बंद, स्कूल भी बंद, बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined