
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का ऐलान करने के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 46 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें कई जिलों के डीएम, मंडलायुक्त और नगर विकास अधिकारी को बदला गया है।
Published: undefined
इसमें हाथरस, ललितपुर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, चित्रकूट, कौशाम्बी, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर के जिलाधिकारी बदले गए हैं और उनकी जगह नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आज के तबादले में विन्ध्याचल, सहारनपुर और मेरठ मंडल के मंडलायुक्तों का भी तबादला हो गया है।
Published: undefined
सरकारी अधीसूचना के अनुसार, आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं, वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Published: undefined
विन्ध्याचल के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिव, सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है। सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है।
Published: undefined
इसी तरह कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। डा. रूपेश कुमार को मंडलायुक्त सहारनपुर बनाया गया है। वहीं मंडलायुक्त सहारनपुर रहे अटल कुमार राय को सचिव गृह विभाग बनाया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined