राजस्थान के भिलवाड़ा के जिलाधिकारी राजेंद्र भट्ट ने बताया कि आज अस्पताल से दो मरीजों की छुट्टी के बाद जिले के किसी भी अस्पताल में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में मिले कोरोना के कुल 28 मामलों में से 2 की मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य ठीक हो गए।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
14 लोगों को पंजाब में आज पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में अब तक कुल 211 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें 30 ठीक हो चुके हैं
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि नेपाल में आज 14 नए मामले सामने आए। नेपाल में अब #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए कुल मामलों की संख्या 30 हो गई है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
केरल स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने बताया कि आज केरल में केवल 1 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले की सूचना मिली है, 10 और लोग आज ठीक हो गए हैं। राज्य में 138 सक्रिय मामले हैं और 255 मामले ठीक हो चुके हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक 44 वर्षीय व्यक्ति जिसने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, आज पुणे में निधन हो गया।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर संधू ने कहा कि पूरे पंजाब के नशामुक्ति केंद्रों में लॉकडाउन के दौरान 33,000 लोग आए हैं। हमारे पास कुल 4 लाख लोग अभी हैं, हमें उम्मीद है कि 1 मई तक हमारे पास 70,000 ऐसे लोग और आएंगे। हम ऐसे लोगों को दवाइयां और काउंसलिंग दे रहे हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पिछले कुछ दिनों में हमें शिकायतें मिली हैं कि इमरजेंसी की हालत में भी कई मरीजों को अस्पतालों में इलाज से वंचित रखा गया, आज मैंने चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी इमरजेंसी में गैर COVID रोगियों को उपचार से वंचित न रखा जाए।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में तीन कोविड 19 मामला और सामने आया है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 40 हो गई है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक 44 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 359 हो गई है, जिसमें 13 मौतें और 88 डिस्चार्ज शामिल हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग ने मकान मालिकों को कम से कम 3 महीने के लिए किराया लेने से रुकने के लिए कहा है। इस अवधि के दौरान किसी भी किरायेदार को किराए का भुगतान नहीं करने के कारण किराए के घर से बेदखल नहीं किया जाना चाहिए।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
मध्य प्रदेश सीएण शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्यगण इनका कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल चुनाव संभव नहीं है।”
शिवराज सिंह ने कहा, “इसलिए स्थिति को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है हम आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, इसके लिए इन सभी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस शासित राज्य, राजस्थान,पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोरोना का डटकर सामना कर रहे हैं। नए, विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का विशेष-कोरोना अस्पताल जो मात्र 20 दिन में इलाज के लिए तैयार किया गया है। जहां चाह, वहां राह।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “लॉकडाउन से पहले कोरोना मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मामलों की डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।”
लव अग्रवाल ने बताया, “जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।”
लव अग्रवाल ने बताया, “देश में अब तक कोरोना के 1749 मरीज ठीक हो चुके हैं, देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,387 है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 23 मौंत भी हुई हैं।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
एक महिला मजदूर ने कहा, “मेरे पति और मैंने कल अपने एक साल के बच्चे के साथ साइकिल से नागपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी तक की यात्रा शुरू की। हम 14 अप्रैल को बसों के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बस सेवा शुरू नहीं हुई तो हमने साइकिल पर यात्रा करने का फैसला किया।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, “जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए 435 FIR दर्ज करते हुए 549 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फेक न्यूज के भी कई मामले आए हैं। 375 मामले हमारे सामने आए हैं उनपर भी हमने कार्रवाई की है।”
अवनीश अवस्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है, जो 15 अप्रैल को ही शुरू हुआ है।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न सामग्री का वितरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। लगभग 7 लाख 45 हजार 618 मैट्रिक टन खाद्यान्न सामग्री का वितरण हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है, जो 15 अप्रैल को ही शुरू हुआ है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
बिहार में कोरोना संक्रमित एक मरीज की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर दो हो गई है। राज्य में 83 पॉजिटिव मरीज अभी तक सामने आए हैं। पटना एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स वैशाली जिले का रहने वाला था। उसकी उम्र 35 वर्ष थी। मृतक मरीज की हालत काफी नाजुक थी। उसे गंभीर अवस्था में पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह मरीज ब्रेन ट्यूमर से भी ग्रसित था। यह ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने आया था और जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
संभल एसपी ने कहा कि तमिलनाडु के एक कोरोना मृतक का शव ले जाने से इनकार करने पर ऐंबुलेंस ड्राइवर और स्वीपर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक स्टेशन हाउस ऑफिसर सहित 26 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन में हैं। यह सभी 2 पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आए थे, जिनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
तबलीगी जमात पर यूपी के डीजीपी ने कहा, “हमको उन सभी लोगों की मेडिकल टेस्टिंग करानी है, जिसका लिंक मरकज से पाया जा रहा है, जहां इस तरह से संक्रमण हुआ वहां से शुरूआत हुई है। हमने मीडिया चैनलों और जिलों के अधिकारियों के माध्यम से बता दिया है कि जो ऐसे लोग है वो अपने आप सामने आए और टेस्टिंग करा लें।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने आज पंजाब के होशियारपुर जिले में खेत में एहतियाती लैंडिंग की। वायुसेना के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण पैनलों में चेतावनी के बाद एहतियाती लैंडिंग की है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 जोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है। जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
तमिलनाडु सरकार ने 12 शर्तों के साथ मछुआरों को मछली पकड़ने की अनुमति दी है, अनुमति मिलने के बाद रामेश्वरम में मछली पकड़ते मछुआरे देखे गए।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 38 और मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 353 हैं, जिनमें 82 डिस्चार्ज और 13 मौतें शामिल हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र में कोना वायरस के 288 नए मामले सामने आए हैं। 7 और मौतें भी हुईं। राज्य में कोरोना वायरस मामले की कुल संख्या 3,204 है और कुल 194 मौतें हुई हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस महामारी के खतरे से जूझ रहे हैं, हमारा पड़ोसी हमारे लिए लगातार मुसीबत बढ़ा रहा है।”
सेना प्रमुख ने कहा, “जब हम ना सिर्फ अपने नागरिकों बल्कि बाकी दुनिया में मेडिकल टीम और दवाइयां भेजकर मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सिर्फ आतंक का निर्यात कर रहा है।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता हैं।”
मनीष सिसोदिया ने कहा, “कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा। सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में पाकिस्तान ने आज सुबह लगभग 11 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है या नहीं, आधार कार्ड है या नहीं, अगर व्यक्ति जरूरतमंद है तो उसे आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां तक कि अगर व्यक्ति एक प्रवासी है तो उसे भोजन और राशन उपलब्ध कराया जाएगा।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, “राजधानी में तीन स्थानों से पिछले 15 दिनों में दिलशाद गार्डन सहित कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अब तक 60 इलाके कंटोनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
गुजरात में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1021 हो गई है। इसमें 74 डिस्चार्ज और 38 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में कोरोना वायरस पर निर्माण भवन में केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक चल रही है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस.जयशंकर और अन्य मंत्री भी बैठक में मौजूद हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
चीन ने वुहान में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े में अचानक 50 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाया है। चीन द्वारा जारी नये आंकड़ों के मुताबिक, वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है। चीन ने संशोधित आंकड़े में 1290 लोगों का नाम बढ़ाया है। इससे पहले चीन पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लग चुके हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि चीन ने वुहान में हुई मौतों का आकंड़ा ऐसे सामय में बढ़ोतरी की घोषणा की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर सवाल खड़े कर चुके हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि कई देश कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या छिपा रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि क्या आपको लगता है कि दुनिया भर के कई देश अपने यहां होने वाली मौतों की जानकारी ईमानदारी से साझा कर रहे हैं। क्या कोई उन देशों के मौत के आंकड़ों पर यकीन कर सकता है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,640 नए मामले सामने हैं, इसमें कल आए 62 मामले शामिल हैं। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है। 34 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। 1640 मामलों में से 885 अस्पतालों में भर्ती हैं, और बाकी आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में हैं।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय हालत पर हमारी नजर है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “हमारे अधिकारी कोरोना से लड़ने में जुटे हुए हैं। देश की वित्तीय हालत पहले से बिगड़ी हुई है। वित्तीय नुकसान कम से कम हो यह हमारी कोशिश है। कोरोना वायरस की वजह से जीडीपी की रफ्तार 1.9 रहेगी। जी 20 देशों में यह सबसे बेहतर स्थिति है। दुनिया में 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है।”
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मार्च 2020 में निर्यात में भारी गिरावट आई है, इसके बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार 476 अरब डॉलर का है जो 11 महीने के आयात के लिए काफी है। दुनिया में कच्चे तेल के दाम लगातार घट रहे हैं, जिससे हमें फायदा हो सकता है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “कोरोना संकट की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है। लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी तरह के काम-धंधे बंद पड़े हैं और हर दिन 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन के पहले चरण में ही देश की जीडीपी को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।”
आरबीआई गवर्नर ने ये ऐलान किया:
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच थोड़ी देर में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस से बात करेंगे। इकोनॉमी पर पड़ी कोरोना की मार को देखते हुए आरबीआई गवर्नर बड़े ऐलान कर सकते हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के डियारू गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इलाके में कुछ और आतंकियों के छपे होने की खबर है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं। इनमें 11201 मामले सक्रिय हैं। 1749 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 23 लोगों की मौत हो गई।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
हिमाचल प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन से कांगड़ा में चाय उत्पादक अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं। धर्मशाला चाय कंपनी के प्रबंधक ने कहा, "लॉकडाउन से हमारी चाय की प्रोसेसिंग और चाय की पत्तियां तोड़ने का काम बंद हो गया है, लेकिन सरकार ने हमें 30 मार्च से इनकी इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी है।”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के शाहदरा हॉटस्पॉट इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 1,640 मामले सामने आए हैं।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स ने पीपीई किट पहनकर प्ले कार्ड दिखाते हुए डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर अपना विरोध जताया। नारायण सिंह अस्पताल के डॉ.राजीव सिंह ने कहा, “अगर डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो क्या वो आपको कोरोना से बचा पाएंगे?”
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
हरियाणा के गुरुग्राम में लॉकडाउन में लोग अपने घर वापिस जाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहें हैं। गुरुग्राम पुलिस ने 16 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अवैध तरीके से एम्बुलेंस में सवार होकर बिहार के चंपारण जा रहे थे। हर व्यक्ति से 7000 रुपये लिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
खबरों के अनुसार, सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के डियारू गांव में छुपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और डियारू गांव को चारों आरे से घेर लिया। एक घर में छिपे आतंकवादियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी।
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Apr 2020, 8:08 AM IST