हालात

बड़ी खबर LIVE: निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोना से मौत- तेलंगाना सीएम दफ्तर ने की पुष्टि

निजामुद्दीन दरगाह पर मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में तेलंगाना के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। 

नवजीवन जीएफएक्स
नवजीवन जीएफएक्स 

निजामुद्दीन से डीटीसी की बसों में लोगों को अस्पताल ले जाने की कार्यवाही जारी

निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोना से मौत- तेलंगाना सीएम दफ्तर ने की पुष्टि

निजामुद्दीन दरगाह पर मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में तेलंगाना के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐसे सभी लोगों की तुरंत जानकारी मांगी है।

तेलंगाना सीएम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन में 13-15 मार्च के बीच धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इनमें से 2 लोगों की मौत गांधी अस्पताल में हुई जबकि अपोलो अस्पताल, ग्लोबल अस्पताल, निजामाबाद और गडवाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भवन का क्वेरैंटाइन के लिए होगा उपयोग, डीएम ने दी मंजूरी

कोरोना संकट में रामायण के बाद अब शक्तिमान और चाणक्य का भी प्रसारण करेगा दूरदर्शन

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3 और केस, मरीजों की संख्या हुई 91

दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित मरकज के मौलाना के खिलाफ दिल्ली सरकार दर्ज कराएगी FIR

वित्तीय वर्ष में बदलाव, कल से बदल जाएंगे कई नियम

एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (2020-21) शुरू होने जा रहा है। इस नए वित्तीय वर्ष में बहुत सारी नियमों में बदलाव होनेवाला है। जो देश के सभी लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। ये सीधे-सीधे आम लोगों पर प्रभाव डालेगा। नए वित्तीय वर्ष में जीएसटी से लेकर बैंक, टैक्स, वाहन और मोबाइल जुड़े नियमों में बदलाव होनेवाला है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना से निपटने के लिए हीरो समूह ने दिये 100 करोड़

निजामुद्दीन के कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इतंजार

दिल्ली: लोकनायक अस्पताल में कोरोना के 174 संदिग्ध भर्ती, 163 निजामुद्दीन के

कश्मीर में कोरोना के तीन नए मामले, 48 हुई संक्रमितों की संख्या

केरल में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए सामने- केरल सीएम

दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 97

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोरोना वायरस की वजह से सभी दुकानें बंद

सीएम योगी की फटकार के बाद नोएडा के डीएम का तबादला, विभागीय जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब प्रयागराज में राजस्व विभाग में भेजा गया है। वहीं उनकी जगह अब नोएडा में डीएम के तौर पर सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नियुक्त किया गया है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस के 96 मामले

रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया

1.5 लाख लोगों को खाना मुहैया करा रही दिल्ली पुलिस, जरूरतमंद हेल्पलाइन पर करें कॉल- एमएस रंधावा

दिल्ली मेट्रो के सभी कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में देंगे

पंजाब: लुधियाना की महिला का पटियाला अस्पताल में मृत्यु, कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस के 47 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 170 हुई

केंद्रीय विद्यालय संगठन के कर्मचारी अपनी एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में देंगे

हरियाणा पुलिस से राज्य को सभी सीमाओं को सील किया, मजदूरों को आश्रय में जाने का आग्रह

मुंबई: कोरोना वायरस मृतकों को उनके धार्मिक रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार किया जाएगा- बीएमसी

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मुश्किल परिस्थितियों में भी वह पीड़ितों की हर तरह से मदद करने वाले कांग्रेस के अपने साथियों और कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश भर के कांग्रेस के अपने साथियों और कार्यकर्ताओं पर हम सबको गर्व है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वह पीड़ितों की हर तरह से मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

हरियाणा में जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए पंचकूला में पैकेट हो रहे तैयार

हरियाणा में जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में भोजन के पैकेट पैक किए जा रहे हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना को लेकर सोनिया गांधी ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर मानवीय मदद के लिए राज्य संगठनों के साथ समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। केसी वेणुगोपापल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-2019 से संबंधित सभी मामलों पर समन्वय के मकसद से एआईसीसी में 'केंद्रीय नियंत्रण कक्ष' की स्थापना को मंजूरी दी है, जिसमें सांसद राजीव साटव, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव और एआईसीसी के सचिव मनीष चतरथ शामिल हैं।"

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

डॉ हर्षवर्धन ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की टीम के साथ बैठक की

कोरोना वायरस के मद्देनज़र लाल चौक में श्रीनगर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है।

श्रीनगर नगर निगम के कार्यकर्ता कोरोना वायरस के मद्देनजर श्रीनगर में विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज करते हुए

भारतीय रिजर्व बैंकने दूसरे टारगेट लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन की घोषणा की।

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से लगभग 200 लोगों को कई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण विकसित होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में स्थित एक मस्जिद के आस पास के इलाके को खाली करा दिया।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 5 मरीज सामने आए

केरल में कोरोना के आज 32 नए मामले सामने आए

केरल में कोरोना के आज 32 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 213 हो गई। इनमें से 17 लोगों की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी उपस्थित रहें।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना वायरस: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सहयोगियों को एहतियातन के तौर पर क्वारंटाइन में रखा गया

AFP समाचार एजेंसी के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सहयोगियों को कोरोना वायरस से एहतियातन के तौर पर क्वारंटाइन में रखा गया है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होगा

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होगा। पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021 तक होगा।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

चंडीगढ़ में 5 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई, मरीजों की संख्या पहुंची 13

चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि चंडीगढ़ में 5 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई, केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13 हो गई है। 5 नए मामलों में से 2 (एक दंपति) ने कनाडा की यात्रा की थी। एक और मामला एक ऐसे व्यक्ति की मां का है जो पॉजिटिव था।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 88 मामले आए हैं सामने

दिल्ली: निजामुद्दीन में कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्वाथ्य विभाग की टीम

राशन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं राशन वालों को कहना चाहता हूं अगर उन्होंने कोई गड़बड़ की, ऐसे कठिन समय में लोगो का हक मारने की कोशिश की तो उन्हें जेल में चक्की पीसने पड़ेगी। मैं चेतावनी दे रहा हूं, जनता के राशन की चोरी नही होनी चाहिए।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना संकट के बीच ममद करने वाले कर्मियों का बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया: सीएम ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “इस स्वास्थ्य संकट में मदद करने वाले सभी लोगों के लिए बीमा कवरेज 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है, जिसमें निजी, सरकारी, परिवहन केंद्रों के कर्मचारी शामिल हैं जैसे कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस, कूरियर सेवाएं शामिल हैं।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

2 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक गुरुवार 2 अप्रैल 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर सहायता के लिए AICC में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

अब तक कोरोना के 38,442 टेस्ट गिए गए हैं: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आर गंगा केतकर ने कहा, “अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं, इसमें से 3,501 टेस्ट कल किए गए थे, इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसदी से कम हैं। पिछले 3 दिनों में 1,334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

पतंजलि पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये देगी: योग गुरु रामदेव

योग गुरु रामदेव ने कहा, “पतंजलि कंपनी द्वारा पीएम राहत कोष में 25 करोड़ का योगदान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ पतंजलि और इससे जुडे अन्य संगठनों में काम करने वालों के एक-एक दिन का वेतन का सहयोग भी फंड में दिया जाएगा।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

पीएम राहत कोष में BCCI ने 51 करोड़ रुपये दिए

देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 92 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौते हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 1071 मामले सामने आ चुके हैं और 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, अब तक 7340 लोगों ने गंवाई जान

स्पेन में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 7,340 लोगों इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी गई जान गंवा चुके हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

BSNL के प्रीपेड सिम 20 अप्रैल तक नहीं किए जाएंगे बंद, सरकार का ऐलान

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बीएसएनएल के प्रीपेड सिम 20 अप्रैल तक बंद नहीं किए जाएंगे। आउटगोइंग कॉल के लिए आज से स्वचालित रूप से 10 रुपये का प्रोत्साहन प्रदान किया गया है, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग बात कर सकें।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

अफगानिस्तान के काबुल से 35 भारतीयों का जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा

अफगानिस्तान के काबुल से 35 भारतीयों का एक जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा है। सभी को आटीबीपी कैंप ले जाया जाएगा, जहां इन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने कर्मचारियों से अपील की, राहत कोष में एक दिन की सैलरी दान करें

मुंबई विश्वविद्यालय ने अपने सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ और सभी संबद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों से मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस राहत कोष के लिए अपने एक दिन का वेतन दान करने की अपील की है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली: वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के प्रतिनिधियों को 1000 लंच मुहैया कराए

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों को 1000 लंच मुहैया कराए। वे इसे प्रवासी मजदूरों को बांटेंगे।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

बेंगलुरु में होम क्वारंटाइ से भागने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बेंगलुरु में होम क्वारंटाइ से भागने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कश्मीर में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

कश्मीर में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो शोपियां और दो श्रीनगर से हैं। उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री उन्हीं लोगों से है जो पहले संक्रमित पाए गए थे।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

राजस्थान में तीन और लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं

राजस्थान में तीन और लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इनमें से एक भीलवाड़ा से और दो जयपुर से हैं। राज्य में कुल मामले 63 हो गए हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आदेश दिया है कि स्कूल 30 अप्रैल तक फीस वसूली पर छूट दें

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आदेश दिया है कि स्कूल 30 अप्रैल तक फीस वसूली पर छूट दें और किसी से लेट फीस न ली जाए।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में गाना गाकर पुलिस कर्मी ने कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई

पुणे में कोरोना पीड़ित 52 साल के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा, “एक 52 वर्षीय व्यक्ति जिसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था उसकी आज दोपहर में मौत हो गई। यह व्यक्ति डायबिटीज और हाई बीपी से पीड़ित था। दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा था।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

आंध्र प्रदेश के कृष्णा में स्थानीय लोगों ने पैसे इकट्ठा कर 1500 परिवारों के लिए सब्जियां खरीदीं

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

बंगला: महिला-बाल विकास और कल्याण मंत्री ने सेक्स वर्कर्स को राशन बांटा

पश्चिम बंगला महिला-बाल विकास और कल्याण मंत्री शशि पांजा ने एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में रहने वाली सेक्स वर्कर्स को राशन बांटा। शशि पांजा ने कहा, “हमने 100 सेक्स वर्कर्स को सूखा राशन बांटा। कल से हम उन्हें खाना भी देंगे। हमने उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी किया।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोलकाता के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

पत्रकारों को 50 हजार रुपये की चिकित्सा सुविधा और LIC सुविधा देने की मांग, दिल्ली HC में PIL

दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें प्रत्येक पत्रकार, रिपोर्टर और अन्य मीडिया कर्मियों को कम से कम 50,000 रुपये की चिकित्सा सुविधा और एलआईसी सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है। कोर्ट ने कहा, "इसमें कोई तात्कालिकता नहीं है, हम उस याचिका पर सुनवाई करेंगे जब लॉकडाउन की अवधि शिथिल हो जाएगी।"

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

बंगला: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 वेंटिलेटर दिए

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 3 वेंटिलेटर आवंटित किए हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना संकट के बीच DRDO, 20 हजार N-99 मास्क बना रहा है

अमृतसर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने राम बाग इलाके में जरूरतमंदों को राशन बांटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने के लिए कहा

देश में कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से अगले दो महीने के भीतर 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने के लिए कहा है। स्थानीय निर्माणकर्ताओं से मिलकर यह वेंटिलेटर तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा एगवा हेल्थ केयर को सरकार ने एक महीने के भीतर 10,000 वेंटिलेटर बनाने का के लिए ऑर्डर दिया है। इन वेंटिलेटर्स की आपूर्ति अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 60 मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 60 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 25 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

यूपी में शहर से गांव पहुंचे मजदूरों पर केमिकल मिले पानी का किया गया छिड़काव

शहरों से उत्तर प्रदेश में अपने गांव पहुंचे मजदूरों के साथ ऐसा सलूक किया गया है, जिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बरेली पहुंचे मजदूरों पर रसायनयुक्त पानी का छिड़काव किया गया। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यह वीडियो शेयर किया है। इस पर बरेली के डीएम ने कहा कि गलती हुई है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कर्नाटक-केरल सीमा खोलने की मांग

केरल के कासरगोड से कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कर्नाटक सरकार को कर्नाटक-केरल सीमा खोलने के लिए निर्देश दिए जाने की अपील की गई है, गए ताकि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों की आवाजाही और केरल के लिए आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की अनुमति दी जा सके।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 17 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हुई

तमिलनाडु में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली से पैदल यूपी के इटावा पहुंचे मजदूरों को सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया

दिल्ली से पैदल यूपी के इटावा पहुंचे मजदूरों को सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया है। बड़ी संख्या में मजदूर गांव पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकरी जिले के डीएम ने दी है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने 5000 कैदियों को 60 दिन के पैरोल पर जेल से छोड़ने का लिया फैसला

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा, “हम 60 दिनों के इमरजेंसी पैरोल पर 5,000 दोषी कैदियों को रिहा कर रहे हैं। अगले 2 दिनों के भीतर 3000 अन्य कैदियों को 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

यूनिटी ऑफ एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की टीम ने एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में दान किया

एम्स की यूनिटी ऑफ एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की टीम ने अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड को दान करने का फैसला किया है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

शहरों से पैदल अपने गांव निकले मजदूरों की हालत पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

शहरों से पैदल अपने गांव के लिए सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर निकले प्रवासी मजदूरों की हालत पर सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है। वकील अलख ओलोक श्रीवास्तव द्वायार सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई है। याचिका में प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों की दुर्दशा का जिक्र किया गया है। मजदूरों को भोजन, पानी और आश्रय की तत्काल मांग की गई है, जो अपने गांवों के लिए पैदल निकले हैं।

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र और सभी राज्य सरकारें हालात को काबू करने के लिए काम में जुटी हुई हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। तुषार मेहता ने एक कोर्ट से कहा कि वे वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका का जवाब देते हुए एक हलफनामा दायर करना चाहते थे।

याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता वकील अलख आलोक श्रीवास्तव से कहा कि हम सभी चीजों पर गौर करेंगे, लेकिन केंद्र जो पहले से ही कर रहा है उस पर नहीं। सीजेआई ने कहा कि पहले हम सरकार के उस हलफनामे को देखेंगे, जिसे वह दाखिल करेगा, फिर हम इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेंगे। अब इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सांवल नगर क्षेत्र को सेनिटाइज किया

दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सांवल नगर क्षेत्र को सेनिटाइज किया।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

तमिलनाडु: रामनाथपुरम में कोरोना से बचने के लिए लोगों ने हल्दी, नीम के पत्तों, पानी के मिश्रण का छिड़काव किया

तमिलनाडु में सेनिटाइजर की कमी की वजह से रामनाथपुरम जिले के मुथुकुलथुर के पास के एक गांव के लोगों ने कोरोना वायरस के एहतियातन सड़कों पर हल्दी, नीम के पत्तों और पानी के मिश्रण का छिड़काव किया। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर की मदद से इलाके को साफ भी किया।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

किराया नहीं देने पर वकीलों को मालिक घर से न निकालें, ये सुनिश्चित हो, हाई कोर्ट में बार काउंसिल की याचिका

दिल्ली बार काउंसिल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि दिल्ली सरकार, केंद्र और दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करे कि किराया न दे पाने पर किसी भी वकील को घर से नहीं न निकाला जाए।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली के सेवा नगर पूर्व में नगर निगम स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली के सेवा नगर पूर्व में नगर निगम स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है और इसे प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजनालय केंद्र बनाया जाएगा।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों की रहने की व्यवस्था होटल ललित में की गई है

जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों की रहने की व्यवस्था होटल ललित में की गई है। इसका भुगतान दिल्ली सरकार करेगी।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

श्रीनगर की महिला जो कश्मीर की पहली कोरोना वायरस मरीज़ हैं उनका कोरोना वायरस टेस्ट कल नेगेटिव आया

लॉकडाउन के दौरान लुधियाना के सब्जी थोक बाज़ार में काफी भीड़ दिखीं

लॉकडाउन के दौरान लुधियाना के सब्जी थोक बाज़ार में काफी भीड़ दिखीं। पंजाब में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38 है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

चंडीगढ़ एसडीएम सतीश कुमार जैन ने कहा- प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम तैयार किया गया है

चंडीगढ़ एसडीएम सतीश कुमार जैन ने कहा कि मलोया में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम तैयार किया गया है। अभी हमारे पास लगभग 50 प्रवासी मजदूर हैं। उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है। इस कम्युनिटी सेंटर में 200 लोग रह सकते हैं जरूरत पड़ने पर हमारे पास और भी दूसरी साइट्स हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अपने एपेक्स ट्रॉमा सेंटर परिसर को कोरोना वायरस अस्पताल में बदल दिया

जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं

जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन से कश्मीर में नया केस नहीं आया है। वहीं जुम्मू डिविजन में 3 नए मरीज मिले हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि आईपीएल पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है

बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि आईपीएल पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। वेट ऐंड वॉच की नीति अपनाई जा रही है। पहले आईपीएल 29 मार्च से होना था लेकिन बाद में इसे 15 अप्रैल तक के लिए पोस्टपोन किया गया था।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

देश में कोरोना वायरस के अब तक 1071 मरीज सामने आए हैं

देश में कोरोना वायरस के अब तक 1071 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 100 मरीज ठीक हो गए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मध्य प्रदेश: अपने गांव पैदल जा रहे मजदूर छतरपुर में फंसे

अपने गांव वापिस जाने के लिए निकले मजदूर मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर में फंसे हुए हैं। छतरपुर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटैरिया ने कहा, “पैदल चल कर जो मजदूर जा रहे हैं हम उनके खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। लोगों के लिए बसें आरटीओ, एसडीएम और एडीएम महोदय की देख रेख में दी जा रही हैं।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने

कोरोना के कहर के बीच, RML की नर्सों और डॉक्टरों की 14 सदस्यीय टीम को घर में किया गया क्वारंटाइन

देश भर में लगातार कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। इस बीच दिल्ली में चिकित्सा सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नर्सों की एक पूरी टीम को घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि सभी नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है या नहीं। इसमें नर्सों के अलावा कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खातों में सीधे 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में सामने आया कोरोना वायरस का नया मामला

चंडीगढ़ गुरुद्वारे में बनाया जा रहा है भोजन, गरीबों में बांटा जाएगा

केरल: लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री बंद होने से लोग कर रहे खुदकुशी

केरल में लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों की पर्ची के बाद लोगों को शराब देने का निर्देश दिया है। केरल सरकार ने आबकारी विभाग को ऐसे लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में निशुल्क उपचार देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री-सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार कर रही है क्योंकि अचानक शराब न मिलने से सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

कोरोना संकट के बीच नोएडा में कुसल पाल नाम के व्यक्ति ने 50 कारायेदारों का 1 महीने का किराया माफ किया

नोएडा के बरौला गांव के निवासी कुसल पाल ने कहा, “जो भी हमारे 50 के करीब किराएदार हैं, उन सबका 1 महीने का किराया माफ कर दिया गया है। उनको 5-5 किलो आटा दिया गया है और आगे भी मदद की जाती रहेगी। मोदी जी और योगी जी के आह्वाहन के बाद हमने ये निर्णय लिया ताकि इससे प्ररित होकर अन्य लोग भी ऐसा करें।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली में एक साथ कोरोना वायरस के 85 संदिग्ध मामले आए सामने, मचा हड़कंप

दिल्ली में एक साथ कोरोना वायरस के 85 संदिग्ध मामले आए सामने आने से हड़कंप मच गया है। सभी को बीती रात लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीभी की जांच की जा रही है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 215 हुई

महाराष्ट्र में 12 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है। : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

पंजाब: पटियाला के रामनगर गांव में एक व्यक्ति कोरोन पॉजिटिव मिला, गांव को सील किया गया

पंजाब के पटियाला के रामनगर गांव के नेपाल से लौटे एक 21 साल के व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव को सील कर निवासियों को घर पर रहने के लिए कहा है। परिवार के बाकी 14 सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

उत्तराखंड: भारत नेपाल सीमा पर हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक खड़े हैं, सीमा आने की इजाजत नहीं दे रहा नेपाल

उत्तराखंड में धारचूला में भारत नेपाल सीमा पर हजारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर ने कहा कि हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने आए हैं। 7 केस इंदौर से है, जबकि सिर्फ एक केस उज्जैन से है। राज्य में अब तक 39 केस सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली: डीटीसी में सफर के लिए अब ड्यूटी पास जरूरी

लॉकडाउन के बीच डीटीसी की ओर से नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत बस में वही मजदूर सफर कर पाएंगे जिनके पास ड्यूटी पास होगा। इसके अलावा सभी का पहचान पत्र भी चेक किया जाएगा। इससे पहले लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में हजारों दिहाड़ी मजदूर दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक डीटीसी की बस में सफर करके पहुंचे थे।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मुंबई में सिलेंडर की कोई कमी नहीं होगी: HPCL के चेयरमैन

मुंबई में एचपीसीएल चेयरमैन मुकेश सुराणा ने कहा, “हमारे 90 फीसदी डिलीवरी ब्वॉयज पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं। हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें उपभोक्ता 1 सिलेंडर लेने के 14 दिन बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएगा। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

तमिलनाडु: एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए

तमिलनाडु में त्रिची की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए। ये ह्यूमनॉइड रोबोट कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने का काम किया करेंगे। वर्तमान में 4 रोबोट उपयोग के लिए तैयार हैं। अस्पताल के डीन-"जिला प्रशासन के अनुमति देने के बाद ही इनका इस्तेमाल किया जाएगा"

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

असम: डिब्रूगढ़ में 'एनिमल वेल्फेयर पीपल' लोगों की मदद करने में जुटा

असम के डिब्रूगढ़ में 'एनिमल वेल्फेयर पीपल' के को-फाउंडर ने कहा, “हम जरूरतमंद लोगों और जानवरों को खाना खिला रहे हैं। अगर रास्ते में कोई बीमार दिखाई देता है तो उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं। पहले हम सिर्फ रविवार को खाना बांटा करते थे अब रोज 3 बजे के बाद खाना बांटते हैं।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

मैक्सिको में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए

मैक्सिको में 145 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

दिल्ली: गाजीपुर में सर्वोदय कन्या विद्यालय को बेघर, प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी होम शेल्टर में बदला गया

दिल्ली के गाजीपुर में सर्वोदय कन्या विद्यालय को बेघर और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा एक अस्थायी होम शेल्टर में बदला गया है। दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी शैलेंद्र के. निराला ने कहा, “यहां यूपी, बिहार और हरियाणा से लगभग 400 लोग हैं। यह लोग आनंद विहार बस टर्मिनल पर बस का इंतजार कर रहे थे।”

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 30 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 1100 के पार

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1100 के पार पहुंच गई है। अब तक कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 98 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Mar 2020, 8:15 AM IST