हालात

बड़ी खबर LIVE: कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- चिंता की बात नहीं, सरकार कार्यकाल पूरा करेगी, BJP ने अपने विधायक भोपाल से हटाए

राजनीतिक सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं और उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इस बीच BJP ने अपने विधायकों को भोपाल से हटाक दिल्ली बुला लिया है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ का बयान: हमारी सरकार बहुमत में है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार बहुमत में है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

मध्य प्रदेश: बीजेपी के सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया

दिल्ली हिंसा पर कल लोकसभा में चर्चा, अधीर रंजन चौधरी ने उठाया मुद्दा

होली के बाद कल संसद सत्र के दौरान लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजधानी में कानून-व्यवस्था की समस्या का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की है। इसी तरह का मुद्दा बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने भी उठाया है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने थाने पर फेंका ग्रेनेड, एक सीआरपीएफ जवान घायल

दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले शाहरुख को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

केरल में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक से पीएम मोदी निकले

कोरोना वायरस के चलते स्पेन ने इटली से सभी हवाई यातायात पर रोक लगाई

मुंबई के गोवंडी में सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत

सीपीएम ने कोलकाता के पूर्व मेयर बिकास रंजन भट्टाचार्य को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

पुणे में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चार हुई, दो नये मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के 50 केस, जिनमें 16 इटली के नागरिक शामिल, अब तक कोई मौत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 50 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 34 भारतीय नागरिक हैं और 16 इटली के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर डीजीसीए ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिशानिर्देश जारी किए

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धर्मशाला में 12 मार्च को पहला मैच

पेरियार पर टिप्पणी मामले में रजनीकांत को राहत, केस दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज

सबरीमाला मंदिर प्रशासन की श्रद्धालुओं से अपील, अभी दर्शन के लिए आने से करें परहेज

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सबरीमाला मंदिर के प्रशासक ट्रावणकोर देवास्वम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने सभी श्रद्धालुओं से फिलहाल मंदिर के दर्शन के लिए आने से परहेज करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी मंदिरों से ऐसे त्योहार रद्द करने की अपील की है, जिसमें लोगों की भीड़ एकत्र होती है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सरकार से राज्य में एनपीआर लागू नहीं करने की अपील करेंगे

कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल ने आज एक बैठक में फैसला कि वे राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि संविधान की संप्रभुता बनाए रखने के लिए वह राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू न करे।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

ईरान में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 54 लोगों की मौत

पंजाब: विश्व प्रसिद्ध होला-मोहल्ला उत्सव आनंदपुर साहिब में शुरू

कोरोना वायरस के चलते केरल में 31 मार्च तक सरकार ने सिनेमा हॉल बंद करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली खेलते लोग

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने 6 मंत्रियों को तत्काल हटाने के लिए राज्यपाल से की सिफारिश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 मंत्रियों को तत्काल हटाने के लिए राज्यपाल से सिफारिश की है। इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बाहर कर दिया।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

उत्तराखंड: जोशीमठ में ITBP के जवानों ने 'इको फ्रेंडली' होली मनाई

यस बैंक के ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत, IMPS-NEFT सेवा शुरू, बैंक ने किया ऐलान

बिहार: पटना में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने होली मनाया

गोवा: पणजी में होली का त्योहार मनाते विदेशी और भारतीय सैलानी

कोरोना वायरस के चलते केरल में 7वीं क्लास तक कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित: सीएम

केरल में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, “सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार, आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च तक सभी ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद रहेंगे।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “केरल में कोरोना वायरस के छह और मामलों की पुष्टि की गई है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है।”

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

केरल में कोरोना वायरस के 6 और मामले आए सामने, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 12 हुई

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि केरल में कोरोना वायरस के 6 और मामलों की पुष्टि की गई है। अब राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 12 हो गई है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑफिस के कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके आवास पर सिंधिया के इस्तीफे की एक हार्ड कॉपी सौंपा।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार मामले आए सामने, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा, “कर्नाटक में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनके परिवार के सदस्यों को अलग कर दिया गया है और हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। मैं नागरिकों से एहतियाती कदम उठाने और संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं।”

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

बिहार के गया में होली का जश्न मनाते दिव्यांग

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सुरक्षा कड़ी, संगीनों के साए में मनाई जा रही होली

दिल्ली में बीते दिनों हिंसा से प्रभावित रहे यमुना विहार में अभी भी सुरक्षा बल तैनात हैं। होली के मौके पर यहां पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते और गले मिलते नजर आए।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में होली का जश्न

राजस्थान: जोधपुर में विदेशी सैलानियों के साथ होली मनाते स्थानीय लोग

दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद हालात सामान्य, होली मनाते लोग दिखे

पंजाब के अमृसर में होली का त्योहार मनाते लोग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाते लोग

हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में मनाई जा रही है होली, इलाके में शातिं है

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हिंसा प्रभावित रहे मौजपुर में लोग होली मना रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब यहां पर हालात सामान्या और शांत है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

कोरोना वायरस: ईरान में फंसे भारतीयों को लाया गया, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश: कानपुर के वृद्धाश्रम में लोगों ने मनाई होली

उत्तर प्रदेश के कानपुर के वृद्धाश्रम में लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली का त्योहार मनाया।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली का जश्न

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर विमान से बाहर निकले ईरान से लाए गए भारतीय

कोरोना वायरस: 58 भारतीयों का पहला बैच ईरान से भारत लाया गया, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा विमान

ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ईरान के तेहरान से 58 भारतीयों का पहला बैच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर विमान से उतर गया है। भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर सभी को लाया गया है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

आप सबको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं: प्रियंका गांधी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

राहुल गांधी ने देश वासियों को होली की बधाई दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश वासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ रंगों का यह उत्सव आप सब के जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

उत्तर प्रदेश: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली का जश्न

पीएम मोदी ने देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दीं

पुडुचेरी: उपराज्यपाल किरण बेदी ने फूलों से खेली होली

58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला बैच ईरान से वापस भारत लाया जा रहा: विदेश मंत्री एस जयशंकर

ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला बैच ईरान से वापस भारत लाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही उसके हिंडन वायुसेना स्टेशन (गाजियाबाद) में उतरने की उम्मीद है।”

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

उत्तर प्रदेश: मथुरा में होली का जश्न

उत्तर प्रदेश: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार मनाते लोग

यूपी: गोरखपुर में होली के मौके पर पूजा करते सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होली का त्योहार मनाते लोग

जम्मू-कश्मीर: होली के बीच उधमपुर एक घर पर चट्टान गिरा, चार लोगों की मौत, एक घायल

कोरोना वायरस से चीन में 17 और लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस से 17 मौते हुई हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस से दुनिया में मौतों का आंकड़ा 4,000 पहुंच गया है।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली उत्सव, उमड़ा जनसैलाब

होली पर गुजरात के सूरत से सामने आई अजीब तस्वीर, पूजा के दौरान जलते अंगारों पर चले लोग

देश भर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच गुजरात के सूरत से एक अजीब तस्वीर सामने आई है। यहां पर होली की पूजा के दौरान लोग जलते अंगारों पर चले।

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Mar 2020, 8:00 AM IST