
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्व में तैनात एक दरोगा पर 22 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने का आरोप लगा है। मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
उत्तराखंड में वन्य जीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब खटीमा के नबदिया गांव में जंगल में शौच करने गई महिला को बाघ उठा ले गया। जानकारी के अनुसार खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई एक महिला को बुधवार को बाघ उठाकर ले गया। काफी देर तक महिला वापस नहीं आई तो परिजन उसकी खोज में निकले।
ग्रामीणों ने इस दौरान घटनास्थल पर खून के निशान देखे। ग्रामीणों ने सुरई रेंज को सूचना दी तो टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा में 15 जनवरी से 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू करने की घोषणा की। फैसला लिया गया कि पार्टी कांग्रेस की नीतियों और भाजपा-जजपा सरकार की विफलताओं को प्रदर्शित करते हुए हर घर और हर मतदाता तक पहुंचेगी।
इस संबंध में चंडीगढ़ में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुडडा, पार्टी विधायक, पूर्व विधायक के अलावा वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
झारखंड में कम बारिश की वजह से 17 जिलों के 158 प्रखंडों में सुखाड़ की स्थिति है। झारखंड मंत्रालय में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कृषि विभाग के प्रतिवेदन के आलोक में इन सभी प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की अनुशंसा की गई।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी।
सिंह, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था, को अदालत ने उचित सुरक्षा के तहत 12 जनवरी को चुनाव प्रमाणपत्र लेने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास ले जाने का निर्देश दिया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने जेल अधिकारियों से सिंह के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को भी कहा, जिसमें न्यायिक हिरासत में एक मेज और कुर्सी और कुछ किताबें ले जाने की अनुमति का अनुरोध किया गया है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को "असली" शिवसेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, आज जो स्पीकर का आदेश आया है वह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत फैसला लिया है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को शिव सेना विधायकों के अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया। संजय राउत ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को उन्होंने पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया.
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को "असली" शिवसेना राजनीतिक दल बताए जाने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "इस फैसले के बाद अब उद्धव को सुप्रीम कोर्ट जाना होगा...उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलने की उम्मीद है। अंबादास दानवे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस फैसले को चुनौती देंगे।..."
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को "असली" शिव सेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता दीपक केसरकर ने कहा, "इस फैसले से लोकतंत्र मजबूत होगा। इस फैसले की सच्चाई यह है कि पार्टी में भी लोकतंत्र होना चाहिए...यह निर्णय बिल्कुल सही निर्णय "
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। हमने सुना था 'वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा' होता है'...2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है 'वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है'। यही हम महाराष्ट्र में होते हुए देख रहे हैं...जिस चीज़ को सुप्रीम कोर्ट ने 'अवैध' और 'असंवैधानिक' कहा था, उसे वैध करने का काम हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र में 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर उद्धव गुट की ओर से की जा रही मांग को स्पीकर राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया। 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में शिंंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाते हुए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंंदे गुट की शिवसेना ही असली है. चुनाव आयोग ने भी इसी को असली शिवसेना माना है।
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाने का अधिकार नहीं है, बल्कि एकनाथ शिंदे को हटाने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होना चाहिए। एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाया जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला सर्वामान्य होगा।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार उद्धव ठाकरे के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास शिवसेना के किसी भी सदस्य को हटाने का अधिकार नहीं है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है...रिकॉर्ड के अनुसार, मैंने वैध संविधान के रूप में शिव सेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है..."
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
राहुल नार्वेकर ने कहा कि दोनों पार्टियों (शिवसेना के दो गुटों) की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर आम सहमति नहीं बनी है। लीडरशिप को लेकर दोनों गुटों के विचार अलग-अलग हैं। एकमात्र पहलू विधायक दल का बहुमत है। मुझे विवाद से पहले मौजूदा लीडरशिप स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक संविधान तय करना होगा।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर फैसला सुना रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि संशोधित संविधान पर दोनों पक्षों को भरोसा है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
ईडी पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "इन सब चीजों से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है...बीजेपी और RSS के लोगों समझ गए हैं कि अब इनका सूपड़ा साफ होने वाला है...जो जाल इन्होंने फेंका है उस जाल में भाजपा और RSS के लोगों खुद ही फंसने वाले हैं..."
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर कुछ ही देर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला सुनाएंगे। करीब 18 महीने पहले शिंदे समेत 39 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसकी वजह से शिवसेना में विभाजन हो गया था और महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
कल्याण शहर के पास सोमवार देर रात एक शराब पार्टी में विवाद के बाद 18 वर्षीय एक लड़के की उसके दोस्तों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान राजन येरकर (18) के रूप में की गई है। येरकर की पार्टी कर रहे उसके एक दोस्त ने देशी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना कल्याण के सूर्यनगर इलाके के म्हाराल गांव में हुई, जहां पांच दोस्त शराब पीने के लिए इकट्ठा हुए थे। शराब पार्टी में येरकर और उसके दोस्त, समीर चव्हाण, रोहित भालेकर, परवेज़ शेख और सुनील वाघमारे शामिल थे, जो कथित तौर पर शराबी और हिस्ट्रीशीटर थे।
पार्टी के दौरान शुरुआत में कुछ तीखी बहस हुई, जिसके बाद गाली-गलौच और मारपीट की नौबत आ गई। तभी एक दोस्त ने अचानक देशी पिस्तौल निकाल ली। इसे दूसरों के सामने लहराया और फिर नजदीक से येरकर पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम इस यात्रा (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, हम मणिपुर पर भी कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहते। यह एक शांतिपूर्ण यात्रा है जो हम भारत के लोगों, विशेषकर मणिपुर के लोगों के लिए कर रहे हैं... यह कोई हिंसा मार्च नहीं है। हम सरकार के साथ सहयोग करने को लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम यात्रा रोक देंगे।"
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मालदीव किस देश के साथ किस प्रकार के संबंध रखना चाहती है ये उनका फैसला है। मालदीव के कुछ मंत्रियों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में जो बात कि वे सरासर गलत है। यहां से जो भी पर्यटक जाते हैं उनके बारे में जो कहा वह गलत है। चीन के साथ आपके जैसे भी संबंध हों वे ठीक हैं, लेकिन भारत का अपमान करने की कोई जरूरत नहीं थी। ये अच्छी बात है कि मालदीव सरकार ने उन मंत्रियों को सस्पेंड किया और भारत के प्रधानमंत्री से माफी मांगी। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। हमने बार-बार जोर दिया है कि पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहने चाहिए चाहे वे मालदीव, नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान हो।"
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
गोवा में मां के हाथों मौत के घाट उतारे गए मारे 4 साल के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैरान करने वाली है। एक डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। इतनी जोर से चेहरा दबाया गया था कि मासूम के चेहरे की नसें तक बाहर आ गई थीं।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "स्पीकर को इस मामले पर कुछ सप्ताह पहले ही निर्णय ले लेना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक विचार-विमर्श के कारण निर्णय में देरी हुई। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस अवसर का उपयोग महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए करेगा। यह बीजेपी के लिए यह तय करने का समय है कि उनके लोकसभा अभियान का नेतृत्व कौन करेगा। कानूनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 16 विधायकों द्वारा संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया गया है और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।"
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर घटना घटी थी, बिना न्यायपालिका के किसी निर्देश के, बिना किसी आदेश के अराजक तत्वों ने जो तोड़-फोड़ की थी, उसपर तत्कालिन सरकार ने संविधान की, कानून की रक्षा के लिए उस समय जो गोली चलवाई थी वह सरकार का अपना कर्तव्य था, उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया था।"
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिल्ली में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौमस विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में भी तापमान औसत से नीचे ही 9 से लेकर 19 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jan 2024, 8:11 AM IST