
भारत ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 93 गेंद रहते नौ विकेट से हराया।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
दुबई में भारतीय गेंदबाजों की आंधी में यूएई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह उड़ गए हैं। यूएई की टीम 57 के स्कोर पर 13.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए और शिवम दुबे को 3 सफलता मिली।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 13,500 से ज्यादा कैदी फरार हो गए हैं। जबकि हिरासत में लिए गए 560 आरोपी भी फरार हो गए। इसके अलावा पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प हो गई। इसमें पुलिस की गोलीबारी से 5 नाबालिग कैदियों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नेपाल में अशांति के मद्देनजर वहां फंसे राज्य के पर्यटकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
विजयन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मदद मांगी है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "नेपाल के पोखरा में विरोध प्रदर्शन और आगजनी के बीच फंसे केरल के पर्यटकों के एक समूह को सुरक्षित निकालने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। केरल सरकार सभी आवश्यक समन्वय के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि दंगाग्रस्त नेपाल में करीब 200 तेलुगु लोग फंसे हुए हैं और मंत्री नारा लोकेश को हालात पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
सशस्त्र सीमा बल और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल भारत-नेपाल सीमा पर खेतों में संयुक्त गश्त कर रहे हैं। वीडियो पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी से है।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "ज़िला और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर वहां स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे। वहां से सीट बंटवारे और उम्मीदवारी समेत कई सुझाव आएंगे। हमने स्क्रीनिंग कमेटी में एक ठोस योजना बनाई है कि हमें कहां बेहतर काम करने की ज़रूरत है। हम उस पर काम करेंगे..."
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "...ये लोग क्रॉस वोटिंग करवाने में माहिर हैं, ये हर पार्टी को ED, CBI दिखाकर डराकर रखते हैं। जिस तरह BJD ने वोट नहीं दिया, ये बीजेपी का दूसरा धड़ा है, पहले धड़े ने वोट दिया लेकिन दूसरे ने नहीं दिया... जिन्होंने INDIA गठबंधन के साथ रहकर दगा किया, उन्हें अपनी आत्मा से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर, संविधान का भला किया है? अगर कोई संविधान की रक्षा कर सकता है तो वह राहुल गांधी और INDIA गठबंधन है।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कल हमने विदेश सचिव से नेपाल के बारे में बात की। हम चाहते हैं कि हमारे नागरिक जो नेपाल में फंसे हुए हैं, उन्हें वहां से वापस लाया जाए। यह विदेश मंत्रालय और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उन्हें वापस लाने का वादा किया है क्योंकि अब कोई और रास्ता नहीं है। यह उनका काम है। हमारे लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाना चाहिए, यही हमारा कहना है।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल में आंदोलन के बीच जमकर लूटपाट की खबरें सामने आई हैं। महराजगंज में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के सुपर मार्केट से करीब 5 करोड़ की लूट की खबर है। अराजक भीड़ ने रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में मौजूद दोनों सुपर मार्केट से लूट-आगजनी की।
मार्ट के मैनेजर के मुताबिक, युवाओं के साथ कुछ अराजक तत्व भी भीड़ में थे जो करीब 5 करोड़ की लूट की। होटल मोरया कैसिनो में भी युवाओं ने तोड़फोड़ की। संचालक के मुताबिक, 33 लाख रुपये लूट ले गए।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट एकल रेलवे लाइन खंड (177 किलोमीटर) के दोहरीकरण को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 3,169 करोड़ रुपये है।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
मुख्यालय ने बताया कि उत्तराखंड की नेपाल से सीधी सीमा लगती है और इसी के मद्देनज़र पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा पिथौरागढ़ के सीमा क्षेत्रों में संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी है।
दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव गग्गर ने कहा, "उन्हें संजय कपूर की क्लास 1 वारिस होने की क्षमता में प्रतिवादी नंबर 3 बनाया गया है। अब जब यह मामला अदालत में आ चुका है तो मेरे लिए इस पर और कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। लेकिन श्रीमती कपूर ने अपने रुख को लेकर हमेशा ही स्पष्ट रुख अपनाया है और वह अब भी वैसा ही है। यह विवाद असल में करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेवा के बीच अधिक है कि वसीयत है या नहीं है वगैरह। रानी कपूर इससे प्रभावित जरूर होती हैं, लेकिन वे अदालत में अपना जवाब दाखिल करेंगी और तब आपको उनका रुख मालूम हो जाएगा।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाली सेना के जवान दिल्लीबाजार जेल के उन कैदियों से बात करते हुए, जो अपनी रिहाई की मांग को लेकर जेल से बाहर आए थे।
हिंसक भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद जेलों से पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
गुजरात के जूनागढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चुनाव लड़ना लोकतंत्र में आम बात है। हमारा मुख्य लक्ष्य संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। यह वह धरती है जहां महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल जैसे लोग पैदा हुए और देश को स्वतंत्रता दिलाई। यह दोनों हमारे लिए अत्यंत सम्माननीय हैं। देश आज इनके कारण ही एकजुट है। लेकिन ऐसे दो अन्य लोग भी हैं जो नहीं चाहते कि संविधान सुरक्षित रहे या लोकतंत्र को बचाया जा सके।"
उपराष्ट्रपति चुनाव पर उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुमत नहीं था, जितने वोट हमारे पास थे उतने ही मिले।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेना और पुलिस के हथियार लूट लिए थे। अब नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से हथियार लौटाने की अपील की है।
सेना ने बयान में कहा, ''Gen-Z नेतृत्व वाले इस आंदोलन के दौरान, यह अनुरोध किया जाता है कि यदि किसी ने भी सुरक्षाकर्मियों से हथियार, गोला-बारूद और सुरक्षा उपकरण चुराए हैं या पाए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी सुरक्षा एजेंसी या सुरक्षाकर्मियों को सौंप दें।''
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल सेना ने एक बयान में कहा, "वर्तमान में लागू कर्फ्यू देशभर में भाद्र 25, 2082 को शाम 5 बजे (17:00 बजे) तक जारी रहेगा और इसके बाद यह कर्फ्यू आदेश कल भाद्र 26 को सुबह 6 बजे (06:00 बजे) तक प्रभावी रहेगा।"
सेना ने आगे कहा, "हम देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने में निरंतर सहयोग के लिए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हैं। प्रदर्शनों के दौरान जान-माल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी से आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के प्रयासों में सहयोग की अपील की जाती है। चूँकि विभिन्न असामाजिक तत्व और समूह अब भी आंदोलन के नाम पर घुसपैठ कर रहे हैं और तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट, व्यक्तियों पर हिंसक हमले और बलात्कार के प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए देश की समग्र शांति और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में लागू कर्फ्यू भाद्र 25, 2082 को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा और इसके बाद भाद्र 26 को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। स्थिति के विश्लेषण के आधार पर आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के काठमांडू स्थित आवास का वीडियो, जहां कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच कल आग लगा दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की आग में झुलसने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
देश के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी.पी. राधाकृष्णन और चुनाव में क्रॉस-वोटिंग को लेकर उठ रही अटकलों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "अगर क्रॉस-वोटिंग हुई है, तो इसकी गंभीरता से जांच INDIA गठबंधन के प्रत्येक घटक दल द्वारा की जानी चाहिए। क्रॉस-वोटिंग बेहद गंभीर मामला है। अगर जो आप कह रहे हैं, या जो सार्वजनिक क्षेत्र में सामने आ रहा है, या जिस पर अटकलें लगाई जा रही हैं, उसमें जरा भी सच्चाई है, तो इसकी व्यवस्थित और सटीक जांच होनी चाहिए।"
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे; वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही है, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा से दृश्य, जहां नेपाल की यात्रा पर निकले भारतीय नागरिकों ने पड़ोसी देश में हिंसक विरोध-प्रदर्शनों और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण हालात के कारण अपनी योजनाएं रद्द कर दीं और अपने-अपने राज्यों को लौट गए।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
दिल्ली में यमुना नदी का बाढ़ का पानी प्रभावित इलाकों से धीरे-धीरे कम होने लगा है, फिर भी प्रभावित लोग राहत शिविरों में रुके हुए हैं और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। मयूर विहार इलाके में स्थापित राहत शिविरों के दृश्य।
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन ने मौजूदा सरकार का उखाड़ फेंक दिया है। सोमवार को युवाओं ने सत्ता की नींव हिला दी। संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर, प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और ऐतिहासिक काठमांडू के सिंह दरबार को भी जला दिया।
काठमांडू शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा। काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। काठमांडू एयरपोर्टकी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। रोजाना संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई, एयर अरेबिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।
उधर, नई पीढ़ी- Gen Z, सबकुछ कुछ तबाह करने पर अमादा नजर आ रही है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। सेना ने युवाओं को विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा। नेपाल में अब कोई सरकार नहीं है, ऐसे में सवाल यह है कि आगे क्या होगा?
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Sep 2025, 7:54 AM IST