सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को रद्द करने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा, 'मैच होने दीजिए, हम रोक नहीं लगाएंगे'।
Published: 11 Sep 2025, 7:59 AM IST
नेपाल में जारी हिंसा का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही भारत से नेपाल के लिए चलने वाली मैत्री बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अब चोरी-छिपे आने-जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस हिंसा के चलते कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है। तमाम व्यापारियों का कारोबार इस वक्त पूरी तरह से बंद पड़ा है।
Published: 11 Sep 2025, 7:59 AM IST
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सियासत गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इस मैच का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ के तहत इस मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और महिलाएं इसका नेतृत्व करेंगी।
राउत ने कहा, “आपने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। जब पानी और खून साथ नहीं बह सकते तो खून और क्रिकेट कैसे साथ चल सकते हैं? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। “पाहलगाम में हमारी 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया। उनका दर्द, उनका गुस्सा और उनका सदमा आज भी कायम है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ अबू धाबी में क्रिकेट खेलना बेशर्मी और देशद्रोह है।”
संजय राउत ने सवाल उठाया कि यह सिर्फ सरकार का मामला नहीं है। उन्होंने सीधे बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल को घेरते हुए पूछा कि, “क्या इस पूरे प्रकरण में आपकी कोई भूमिका है या नहीं?”
Published: 11 Sep 2025, 7:59 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे ऊटा वैली यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली किर्क की हत्या पर एक संदेश साझा किया।
“मैं सभी अमेरिकियों से आग्रह करता हूं कि वे उन अमेरिकी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, जिनके लिए चार्ली किर्क ने अपना जीवन दिया और बलिदान किया। ये मूल्य हैं- अभिव्यक्ति की आज़ादी, नागरिकता, कानून का शासन, देशभक्ति और ईश्वर के प्रति प्रेम।
Published: 11 Sep 2025, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Sep 2025, 7:59 AM IST