
प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला को 13 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है। ईडी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक को इससे पहले इस साल 11 जनवरी को एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि मैं आपको पश्चिम बंगाल में एमजीआरईजीएस श्रमिकों की विनाशकारी दुर्दशा और न्याय के लिए उनकी निरंतर लड़ाई के बारे में लिख रहा हूं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के हिस्से के रूप में पश्चिम बंगाल की मेरी हालिया यात्रा के दौरान, पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति के मनरेगा श्रमिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझे उनके सामने आने वाले मुद्दों से अवगत कराया। अभ्यावेदन की एक प्रति इसके साथ संलग्न है। मार्च, 2022 से पश्चिम बंगाल को केंद्रीय धनराशि रुकने के कारण हमारे लाखों भाइयों और बहनों को एमजीआरईजीएस के तहत काम और मजदूरी से वंचित कर दिया गया है।'
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
प्रशंसित अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (73) को कथित तौर पर इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना के लक्षण दिखने के बाद शनिवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका सरल शब्दों में अर्थ है, धमनी का अवरुद्ध होना या बंद होना। थ्रोम्बस या रक्त के थक्के के कारण मस्तिष्क तक पहुंचने वाले व्यक्ति को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
नोएडा की हाईराइज से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 58 साल के एक व्यक्ति ने 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि वो अपनी पत्नी के साथ रहता था। मृतक कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...देश का कानून भी कहता है कि पुलिस की हिरासत में तो गवाह की गवाही भी नहीं मानी जाती और आप(केंद्र सरकार) पुलिस और फौज को खड़ा करके देश के अन्नदाता को कह रहे हैं कि हम खुले मन से बात करना चाहते हैं। एक समय था जब देश का प्रधानमंत्री कहता था, जय जवान जय किसान... किसान आज दिल्ली आकर अपनी बात कहना चाहते हैं तो दिल्ली के अंदर धारा 144 लगा दी गई है और बॉर्डर पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है..."
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। जबकि विपक्ष ने इससे पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया था।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार विधानसभा में वोटिंग से पहले आरजेडी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। सभी विधायक सदन से बाहर चले गए हैं।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के एक तहखाने में हिंदू प्रार्थनाओं की अनुमति देने के वाराणसी जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, हम आपको (सीएम नीतीश कुमार) अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं...जो आप झंडा ले कर के चले थे कि मोदी को देश में रोकने हैं, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लगातार 9 बार शपथ लेने का इतिहास रचा है। लेकिन एक ही टर्म में 3 बार शपथ लेने का काम किया ये ऐसा देखा नहीं गया। एक टर्म में विजय सिन्हा नेता विपक्ष और फिर डिप्टी सीएम भी बने। क्या आपने ऐसा सोचा था। वहीं, सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट कहते हैं कि बीजेपी उनकी मां है, लेकिन मैं तो कहता हूं आरजेडी उनकी मां है, पहले तो वो इसी में थी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में जो किया वह कभी नहीं हुआ। नीतीश कहते थे कि बहाली के बाद पैसा कहां से आएगा। लेकिन हमलोग ने करके दिखाया। दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वन जाएं लेकिन कैकेई चाहती थीं, अपने पास के कैकेई को पहचानिए नीतीश जी।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हुआ। 125 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और 112 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार में विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है। थोड़ी देर में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
आज 12 फरवरी का दिन बिहार के लिए बड़ा दिन है। बीजेपी के कोटे से रश्मि वर्मा, मिश्रीलाल और भागीरथी देवी अनुपस्थित हैं। जेडीयू से सदन में अभी तक बीमा भारती और डॉ संजीव, दिलीप राय नहीं पहुंचे हैं। वहीं, आरजेडी से नीलम देवी और चेतन आनंद सदन में नहीं हैं।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को संबोधित किया। आज बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी विधायक शक्ति सिंह ने कहा कि हम तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करते हैं।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को घर में आग लगने से तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। तीनों नाबालिग थी। पुलिस ने बताया कि ताजनिहाल गांव में घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
आज 12 फरवरी का दिन बिहार के लिए बड़ा दिन है। आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। बिहार विधानसभा में विधायक पहुंचना शुरू हो गए हैं। विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भी सदन में पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश कुमार पहुंच गए हैं।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं...जब पलटी कुमार शासन कर रहे हैं, तो वे किस तरफ पलटी करेंगे किसी को नहीं पता...फ्लोर टेस्ट होना जरुरी है...बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी हुई है, RJD को तोड़ने में लगी हुई है और वो असफल होंगे...
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
आज 12 फरवरी का दिन बिहार के लिए बड़ा दिन है। आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों की बैठक पटना के चाणक्य होटल में चल रही है।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
13 फरवरी को किसानों के 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
बिहार: पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर के दृश्य। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 12 फरवरी को विधानसभा में होगा।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
आज 12 फरवरी का दिन बिहार के लिए बड़ा दिन है। आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है और देखना होगा कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार इस अग्निपरीक्षा में कैसे पास करती है। वहीं तेजस्वी यादव कौन सा खेला करते हैं।
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Feb 2024, 8:01 AM IST