
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे।शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
ईरान के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता करने को तैयार है, बशर्ते कि उसपर और हमले न किये जाने का आश्वासन मिले। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तेहरान में विदेशी राजनयिकों को दिए भाषण में कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में बातचीत के लिए हमेशा तैयार रहा है और भविष्य में भी तैयार रहेगा, लेकिन ‘‘यह आश्वासन दिया जाना चाहिए कि बातचीत फिर से शुरू होने की स्थिति में यह प्रवृत्ति युद्ध की ओर नहीं ले जाएगी।’’
ईरान के परमाणु और सैन्य स्थलों पर 12 दिनों तक चली इजराइली बमबारी और 22 जून को हुए अमेरिकी हमले का जिक्र करते हुए, अराघची ने कहा कि अगर अमेरिका और अन्य देश ईरान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहते हैं, तो ‘‘सबसे पहले, इस बात की पक्की गारंटी होनी चाहिए कि ऐसी कार्रवाइयां दोबारा नहीं होंगी।’’
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
ओडिशा के बालासोर जिले के एक महाविद्यालय की छात्रा ने यौन उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर शनिवार को कथित तौर पर शैक्षणिक संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली और इस घटना में वह 90 प्रतिशत तक जल गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाले एक अन्य छात्र भी झुलस गया है और दोनों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि बाद में छात्रा को बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि छात्रा का इलाज करने के लिए 12-सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर तब हुई जब पीड़ित छात्रा ने बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष से मुलाकात की।
उसने पहले शिक्षा शास्त्र के सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी और मामले में कार्रवाई की मांग की थी। ओडिशा सरकार ने महिला छात्रा द्वारा आत्मदाह के प्रयास पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के प्रमुख को निलंबित कर दिया।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने शनिवार को पटना में एक लंबी बैठक की, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक करीब छह घंटे तक चली। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता। विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।’’
उनके ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ‘‘नकलची’’ है जो युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है।
तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ‘माई बहिन सम्मान योजना’ भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी।’’ उन्होंने वादा किया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर वह राज्य की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि लोग एनडीए सरकार से तंग आ चुके हैं, जिसमें ‘‘दूरदर्शिता’’ का अभाव है और वह कानून-व्यवस्था बनाये रखने में असमर्थ है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
रूस ने शुक्रवार रात से हमले तेज करते हुए यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से बमबारी की, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। रूस के इन हमलों के बाद तीन साल से अधिक पुराने युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं और क्षीण हो गई हैं। क्षेत्रीय गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के बुकोविना क्षेत्र पर चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ड्रोन से किए गए हमलों के बाद मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई।क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।
यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने शुक्रवार रात से लेकर आज खबर लिखे जाने तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और 26 क्रूज मिसाइलें दागीं, इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिरायी गईं। क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक के अनुसार, डनिप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्र में रात भर हुए मिसाइल हमले में दो लोग मारे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रूस द्वारा सुमी क्षेत्र में किए गए बम हमले में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को मध्यक्रम के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के तुरंत बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कवर्स में एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
हालांकि राहुल तिहरे अंक तक पहुंचने के तुरंत बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए। यह खेल के पारंपरिक प्रारूप में कुल मिलाकर उनका 10वां और विदेशी धरती पर नौवां शतक था। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 177 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। लीड्स में श्रृंखला के पहले मैच में शतक लगाने के बाद मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में यह उनका दूसरा शतक है।
वेंगसरकर ने 1979, 1982 और 1986 में लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए हैं। राहुल और वेंगसरकर सहित 10 भारतीय लॉर्ड्स में ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वेंगसरकर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस प्रतिष्ठित स्थल पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस स्थल पर पहला शतक 2021 में लगाया था जब उन्होंने भारत की 151 रन की जीत में 129 रन बनाए थे।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किये गए हवाई हमले में चार बच्चों सहित कम से कम 28 फलस्तीनी मारे गए जबकि सहायता वितरण स्थलों की ओर जाते समय लोगों पर की गई गोलीबारी में 24 अन्य की जान चली गई। फलस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में शुक्रवार देर रात से शुरू हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। नासिर अस्पताल के मुताबिक, एक पेट्रोल पंप के निकट हुए हमलों में चार अन्य लोग मारे गए, तथा दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजराइली हवाई हमलों में 15 अन्य लोग मारे गए।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यूरोपीय संघ (ईयू) और मेक्सिको पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर पोस्ट किए गए पत्रों में अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने की घोषणा की। यह शुल्क एक अगस्त से प्रभावी होगा।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान शुरू किए गए 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत पुलिस ने देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में अब तक 127 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया या गिरफ्तार किया है, जो साधु या बाबाओं के भेष में लोगों को ठग रहे थे।
पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने यहां बताया कि 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत पुलिस द्वारा कई टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि देहरादून जिले में पिछले दो दिनों में करीब 61 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 17 अकेले ऋषिकेश से ही गिरफ्तार किए गए हैं।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
अरुणाचल प्रदेश की लोअर दिबांग घाटी के रोइंग टाउन में उस समय तनाव फैल गया, जब पड़ोसी राज्य असम से आए एक प्रवासी युवक की भीड़ ने कथित तौर पर कई लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी।
युवक (19) द्वारा स्कूल में कथित तौर पर कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आने के बाद उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। हालांकि, एक दिन बाद भीड़ ने पुलिस थाने में घुसकर युवक को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर काम करता था।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ढही इमारत के मलबे से चार और शव निकाले गए, मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के तेल संचलन क्षेत्र में एक भंडारण टैंक के ऊपर खतरनाक वाष्प के संदिग्ध रिसाव के बाद दो फील्ड ऑपरेटरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एमआरपीएल अधिकारियों के अनुसार, अनुभवी ऑपरेटर दीप चंद्र भारतीय और बिजली प्रसाद सुबह करीब आठ बजे एक टैंक के ऊपर संदिग्ध खराबी की जांच करने के लिए चढ़े थे।
उन्होंने बताया कि बाद में, दोनों को टैंक के ऊपर बेहोश पाया गया जिसके बाद उन्हें पहले कंपनी की प्राथमिक चिकित्सा इकाई में ले जाया गया और फिर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि तीसरे ऑपरेटर विनायक म्यागेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। म्यागेरी ने दोनों को बचाने का प्रयास किया था।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई के बयान पर कहा, "सुधार की आवश्यकता है। यह जिम्मेदारी कॉलेजियम सिस्टम को लेनी चाहिए। किस तरह के सुधार की जरूरत है, यदि यह बात स्पष्ट हो तो फिर सुधार की बात संसद कर सकती है। हालांकि सरकार जिस तरह से सुधार करना चाहती है उससे तो धीरे-धीरे न्यायपालिका भी बंदी बन जाएगी जो आज दूसरी संस्थाओं के साथ हो रहा है। इसलिए हम इस सुधार शब्द से आशंकित हैं और हम चाहते हैं कि जो भी इसका परिणाम निकले केवल न्यायालय के स्तर पर ही निकलना चाहिए।"
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
12 जून को AI 171 दुर्घटना पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट पर, एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा, "जांच का लहजा और दिशा पायलट की गलती की ओर झुकाव का संकेत देती है। हम इस धारणा को पूरी तरह से खारिज करते हैं और निष्पक्ष, तथ्य-आधारित जांच पर ज़ोर देते हैं।"
"रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर या जानकारी के मीडिया में लीक कर दी गई। जांच में पारदर्शिता का अभाव है क्योंकि जांच गोपनीयता में लिपटी हुई है, जिससे विश्वसनीयता और जनता का विश्वास कम हो रहा है। योग्य, अनुभवी कर्मियों, खासकर लाइन पायलटों को अभी भी जांच दल में शामिल नहीं किया जा रहा है।"
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्कूली शिक्षा की स्थिति से जुड़े एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि इस चिंताजनक स्थिति को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार का रवैया उदासीन है।
उन्होंने ‘परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024’ का हवाला देते हुए कहा कि कक्षा तीन के बच्चों में 40 प्रतिशत अक्षरों की सही से पहचान नहीं कर पा रहे और छठी कक्षा के 44 प्रतिशत बच्चे सरल शब्दों के अर्थ से अवगत नहीं हैं।
उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में स्कूली शिक्षा की स्थिति कोविड काल से पहले की तुलना में ज्याद खराब हो चुकी है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने 2017 में उनके यमनी कारोबारी साझेदार की हत्या के मामले में दोषी करार दिया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई।
वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा, ‘‘यमन में, केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है। मामले में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए यह पत्र लिख रहा हूं।’’
प्रिया (37) वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
एअर इंडिया के विमान के दुर्घटना के पीछे फ्यूल कंट्रोल स्विच के शिफ्ट होने को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एक प्रमुख मुद्दे की ओर इशारा किया गया है, जिसे अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने 2018 में ही बोइंग 737 जेट्स के लिए फ्लैग किया था।
दिसंबर 2018 में, अमेरिकी विमानन नियामक ने एक विशेष एयरवर्थिनेस इन्फॉर्मेशन बुलेटिन (SAIB) जारी किया, जिसमें कहा गया कि कुछ बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग फीचर के बिना लगाए गए थे। चूंकि यह सिर्फ एक सलाह थी, इसे असुरक्षित स्थिति नहीं माना गया।
यह स्विच विमान के इंजनों में फ्यूल फ्लो को रेगुलेट करते हैं। पायलट्स इनका इस्तेमाल ग्राउंड पर इंजन शुरू करने या बंद करने के लिए करते हैं। यह मिडएयर में इंजन फेलियर होने पर इंजन को बंद करने या फिर से शुरू करने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
AI 171 दुर्घटना पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, "यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है और जांच जारी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एक स्वायत्त निकाय है जो अच्छा काम कर रहा है।"
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई लोकतंत्र की जीत है। अभी सबने देखा राहुल गांधी और पूरा INDI गठबंधन पटना में उतरा और बिहार को बंद कर दिया जिससे लोग सड़कों पर आए। इससे चुनाव आयोग पर पूरी तरह से लोकतंत्र का दबाव बन रहा है। ये पहले कह रहे थे कि कागज दिखाइए और अब कह रहे हैं कि कागज दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से INDI गठबंधन और बिहार के लोगों की जीत है।"
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घाल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त डीसीपी संदीप लांबा ने कहा, "सुबह 7:15 बजे हमें सूचना मिली...7 लोगों को बचा लिया गया है शेष के लिए बचाव अभियान जारी है। अभी करीब 3-4 लोगों की फंसे होने की आशंका है। हम जल्द ही इन्हें बचा लेंगे। करीब 10-15 साल पुराना घर होगा।"
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट बोइंग 787-8 टेकऑफ के बाद कुछ सेकेंड में क्रैश हो गई थी। इस हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट टेकऑफ के बाद दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे, जिससे विमान को पावर नहीं मिल सकी और वह क्रैश हो गया।
AAIB की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने सही तरीके से टेकऑफ किया था। इसके बाद सब कुछ सामान्य था और वह जरूरी ऊंचाई तक भी पहुंच गया, लेकिन तभी दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच 'रन' से 'कटऑफ' में चले गए। इसका मतलब है कि इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया। जब इंजन तक ईंधन नहीं पहुंचा तो उसे ताकत मिलना बंद हो गई और फ्लाइट क्रैश हो गई। रिपोर्ट से पता चलता है कि यह तकनीकी खराबी हो सकती है।
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Jul 2025, 8:00 AM IST