विपक्षी इंडिया गठबंधन द्वारा मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचई को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें वाशिंगटन पोस्ट की जांच का हवाला देते हुए फेसबुक, अल्फाबेट और यूट्यूब को भारत में सांप्रदायिक नफरत को भड़काने का दोषी बताया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों पत्र को शेयर किया है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
इजरायल के तेल अवीव में स्थानीय लोगों ने इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच बंधकों/कैदियों की अदला-बदली के लिए इज़रायल सरकार से आग्रह करते हुए एक प्रदर्शन किया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) अगले महीने होने वाले चुनाव में तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को यह घोषणा की है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
नोएडा की एक सोसायटी में कार चालक ने बुजुर्ग महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार चालक महिला को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
हमास के एक पूर्व प्रमुख ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में शुक्रवार को मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। पड़ोसी देशों के लोगों से इजरायल के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) को गुरुवार को फिर से एक झटका लगा, जब पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ललन पासवान ने पार्टी के सभी पदों समेत प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में बीजेपी के लिए अपने ही मुसीबत बन रहे हैं और बगावत पर उतारू हैं। कई नेताओं ने तो दल बदल का रास्ता भी चुनना शुरु कर दिया है, वहीं कुछ नेता दूसरे दलों से सौदा करने में लगे है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
सीरियाई मीडिया आउटलेट के अनुसार, इजरायल ने दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास हवाई हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा हमले का सामना कर रहे इजरायल ने अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी हमला किया। हवाईअड्डे को नुकसान हुआ है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जड़ौदा गांव के पास गन्ने के खेत से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। उसकी उम्र 28 से 30 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो मामले में दोषियों की जल्द रिहाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
न्यायमूर्ति बीवी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले में दोषियों को रिहा करने के छूट आदेश की वैधता के सवाल पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। पीठ ने केंद्र और राज्य सरकार को 16 अक्टूबर तक दोषियों की रिहाई से संबंधित ट्रांसलेशन के साथ रिकॉर्ड दाखिल करने का आदेश दिया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
मध्य प्रदेश के मंडला में अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की जनता से एक बड़ा वादा करते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर छात्रों के लिए पढ़ो और पढ़ाओ योजना शुरु की जाएगी, जिसमें प्रति माह 500 से 1,500 रुपये दिए जाएंगे। प्रियंका गांधी ने आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में अपनी दादी इंदिरा गांधी का कई बार जिक्र किया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
केरल में एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को मान्यता न मिलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हॉकी स्वर्ण पदक विजेता पी.आर. श्रीजेश ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस देश का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर गए, लेकिन उनके राज्य से किसी ने भी उनका स्वागत नहीं किया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि अजित पवार की महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा सिर्फ एक 'सपना' बनकर रह जाएगी।
शरद पवार ने अपने भतीजे (अजित पवार) पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''अजित पवार का सीएम बनना महज एक सपना है, हकीकत में ऐसा कभी नहीं होगा। एनसीपी से अलग हुए अजित पवार वर्तमान में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं।''
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को कहा कि इजरायल-हमास संघर्ष ने विश्व अर्थव्यवस्था के क्षितिज को अंधकारमय कर दिया है, जो पहले से ही कमजोर विकास के दौर से गुजर रही है।
जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ "बहुत बारीकी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है" कि यह तेल बाजारों को कैसे प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने आईएमएफ और विश्व बैंक की मोरक्को में वार्षिक बैठक में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "साफ है कि यह विश्व अर्थव्यवस्था पर काला बादल है, और निश्चित रूप से इसकी जरूरत नहीं थी।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ISIS है और जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा। हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था। उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए। किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
दिल्ली में बढ़ते AQI पर मंत्री गोपाल राय ने कहा, "धीरे-धीरे सर्दी बढ़नी शुरू हो गई हैं। मुझे लगता है कि 15 अक्टूबर के बाद थोड़ी और ठंड बढ़ने पर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। पिछले तीन सालों से हम पूरी दिल्ली में धान की ऊपज पर बायो डीकंपोजर का छिड़काव कर रहे हैं। इस बार भी हमने लगभग 5000 एकड़ में छिड़काव की तैयारी की है। इस साल नरेला से इसकी शुरूआत की जा रही है।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने गर्भ में पल रहे बच्चे के अधिकार पर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि जब गर्भपात के लिए कानून में तय मियाद पूरी हो चुकी हो और बच्चा गर्भ में स्वस्थ हो, तो सिर्फ परिवार के चाहने पर उसकी धड़कन बंद कर देना सही नहीं है।
कोर्ट ने 26 हफ्ते की गर्भवती विवाहित महिला को सलाह दी कि वह कुछ हफ्ते और प्रतीक्षा कर बच्चे को जन्म दे। चूंकि, सरकार बच्चे का ध्यान रखने को तैयार है, इसलिए जन्म के बाद उसे सरकार को सौंप दिया जाए।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
आईसीसी विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, "इतने सालों बाद भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है, इसे लेकर बड़ी उत्सुकता है। 1 लाख से भी अधिक लोग इस मैच को देखने वाले हैं। उम्मीद है कि भारत की जीत हो। हालांकि यही मैच नहीं है इसके अलावा भी कई मैच हैं।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
ICC विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, "इतने सालों बाद भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है, इसे लेकर बड़ी उत्सुकता है। 1 लाख से भी अधिक लोग इस मैच को देखने वाले हैं। उम्मीद है कि भारत की जीत हो... हालांकि यही मैच नहीं है इसके अलावा भी कई मैच हैं।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
बिहार के राज्यपाल को अब न 'महामहिम' कहकर बुलाया जाएगा और ना ही महामहिम लिखा जाएगा। अब बिहार राज्यपाल 'माननीय' कहे जाएंगे। राज्यपाल सचिवालय ने महामहिम शब्द को बदल दिया है, इसके स्थान पर माननीय लिखा जाएगा।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "पटरियों पर सुरक्षा बहुत महत्त्वपूर्ण हो गई हैं। पटरियों को टकराने से रोकने के लिए दुनियाभर में जो तकनीक उपलब्ध है उसे लाने में देरी की जा रही है। रेल सुरक्षित होनी चाहिए। पटरियों को नवीनतम बनाना भी आवश्यक है और ट्रेनों में टकराव न हो ये भी सुनिश्चित करना जरूरी है।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
मध्य प्रदेश के मंडला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "जितने भी अधिकार कांग्रेस ने लोगों को दिए और उनकी मजबूती के लिए जो-जो काम किए बीजेपी ने एक-एक कर सारे अधिकार छीन लिए। आज सरपंचों के अधिकारों में कटौती है, मनरेगा को लागू ही नहीं किया, पलायन और बढ़ गया है। गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है। लोगों की जमीने छीनी जा रही हैं। फसल के सही दाम नहीं मिलते। विरोध करने पर गोलियां बरसाई जाती हैं। वन का अधिकार खत्म कर दिया। कमलनाथ जी ने पट्टे दिए थे वो काम भी बीजेपी सरकार ने रोक दिया।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ठएक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है। अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18 फीसदी GST लगा दिया है। एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा। यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ओडिशा में तीन ट्रेनों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें 300 से अधिक लोगों की जानें गईं, फिर से ट्रेन बेपटरी हुई है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। अब तक हमें यह नहीं पता है कि ओडिशा ट्रेन हादसा किन कारणों से हुआ। एक ओर हम रोज वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च कर रहे हैं और दूसरी ओर हम सुरक्षा को दरकिनार कर रहे हैं।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जातीय जनगणना हमारे समाज को जोड़ेगी और जो व्यवस्था बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने की थी और जाति को आरक्षण दिया था। क्योंकि जातियों से पिछड़ापन है, जातियां पिछड़ी हैं। इसलिए जातीय जनगणना हो जाएगी तो सभी जातियों को हक और सम्मान मिलेगा।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में डीरेल होने की खबर बेहद पीड़ादायक है। इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गँवाई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुँचाएँ। जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये डीरेल होने का दूसरा बड़ा हादसा है। रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिये।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
केरल के कन्नूर में वन विभाग ने आज एक जंगली हाथी को वापस जंगल में भेज दिया। हाथी बुधवार को उलिक्कल के आवासीय इलाकों में भटक गया था।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। हम सभी की सहायता करेंगे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
मराठा क्रांति मोर्चा ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई में गिरगांव चौपाटी से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने कहा, "कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग जानकारी ले सकते हैं।"
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
दिल्ली के उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं। आग अब नियंत्रण में है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात बिहार के रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Oct 2023, 8:04 AM IST