
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की है। चंडीगढ़ से मनीष तिवारी और मंडी से विक्रमादित्य को टिकट दिया गया है।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
कांग्रेस ने चीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यह कथित टिप्पणी पड़ोसी देश को एक और खुली छूट देने के समान है कि ‘‘चीन ने हमारी किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है’’।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
आगरा के रसायन कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या और डकैती के मामले में वांछित तथा 25 हजार रुपये के इनामी उनके घरेलू सहायक लोकेश को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लोकेश को पुलिस ने जिला जेल रोड पर घेरा। खुद को घिरा हुआ देखकर उसने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली उसके पैर में लगी।
पुलिस के मुताबिक लोकेश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि घरेलू सहायक लोकेश ने कर्ज उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सच्चे राजनेता रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कभी न कभी यह सोचना पड़ेगा कि वह अपने पीछे किस तरह की विरासत छोड़ रहे हैं।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
फरीदाबाद के अजरौंदा गांव निवासी एक व्यक्ति की पिछले महीने की गई हत्या के आरोप में शुक्रवार देर रात उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी ने अपने ‘प्रेमी’ के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
महाराष्ट्र के भंडारा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये हमारे घोषणापत्र के 5 मुख्य वादे हैं। हमने अपना घोषणापत्र सोच-समझकर बनाया है। यह बंद कमरे में नहीं बनाया गया है। यह हजारों लोगों से बात करने के बाद बनाया गया है... ये जनता का घोषणापत्र है
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
चीन के ज़िजांग स्वायत्त क्षेत्र में शनिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप अली प्रीफेक्चर के रुतोग काउंटी में आया।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.44 बजे आया। इसका केंद्र 33.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 81.84 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक सीट जीतेगी और अनुमान जताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन तमिलनाडु एवं केरल में शानदार जीत हासिल करेगा।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "देश का पूरा माहौल दिन-ब-दिन बदल रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं। सभी लोग इस देश के असली मुद्दों को समझ रहे हैं। ज्यादातर ओबीसी पार्टियां कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं।"
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान के सब बेरोजगार युवाओं को सरकार ये अधिकार देगी कि एक साल के लिए निजी कंपनी में, PSUs में, सरकारी कार्यालयों में हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं को एक साल की नौकरी मिलेगी, जिसमें उनका प्रशिक्षण होगा और 1 साल में उनके बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर उन्होंने अच्छा काम किया तो उन्हीं संस्थाओं में उन्हें पक्की नौकरी मिलेगी।"
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
मध्य प्रदेश के रीवा में खुले बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "हम लोग उम्मीद ही कर सकते हैं कि बच्चा हमारे बीच सकुशल वापस आ जाए। NDRF की टीम ने 45 फीट जमीन के अंदर खुदाई कर चुकी है। बोरवेल तक जाने के लिए जो 10 फीट खुदाई करनी थी उसमें आधी दूरी तय की जा चुकी है। कल शाम 4 बजे से पूरा जिला प्रशासन इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहा है। मुख्यमंत्री भी लगातार फोन से संपर्क में हैं। 2 से 4 घंटे में बचाव कर लिया जाएगा।"
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कब तक कांग्रेस को दोष देते रहेंगे। पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का राज नहीं है। 10 वर्षों से इनकी (भाजपा) पूर्ण सत्ता है। कहते हैं '400 पार' और अधिक बहुमत चाहिए। और सत्ता चाहिए। कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं हुआ, अगर नहीं हुआ तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया, IIT, IIM और देश में AIIMS कहां से आए। अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या आज ये सब संभव था?''
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है। उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया। तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा है। मुझे आशा है कि हमारे उम्मीदवार विजयी होंगे।"
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "परिवर्तन पत्र' के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं। अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।"
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
देश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से गर्मी बढ़ रही है। चिलचिलाती धूप से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ के हिस्से में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में बिजली चमकने के साथ आंधी तूफान का अनुमान है। 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ इन राज्यों के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Apr 2024, 8:01 AM IST