यूपी के कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तिमापुर पट्टी गांव में रविवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि उत्तिमापुर पट्टी गांव निवासी अजय कुमार के निर्माणाधीन मकान में रविवार की शाम को लेंटर डाला जा रहा था और तभी वह अचानक ढह गया जिसके मलबे में दबने से श्यामजीत (28) और ज्ञानेंद्र (32) नामक मजदूरों की मौत हो गयी।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर झुब्ध होकर कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाने की घटना को ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार देते हुए रविवार को कहा कि पूरे भारत में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं, खासकर बीजेपी की पीड़िता के बजाय आरोपी के साथ खड़े होने की प्रवृत्ति के कारण।
पुलिस ने बताया कि बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली और 90 प्रतिशत तक जल गई है। छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर आरेजी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...हम किसी के बयान पर नहीं जाएंगे, हम आंकड़ों पर बात करेंगे... आप(सम्राट चौधरी) गोपाल खेमका के परिवार को यह बात कहिए कि 'ऑर्गेनाइज्ड क्राइम' नहीं है... शर्म और हया लोकजीवन में बहुत आवश्यक है। इस आभूषण को जो त्याग दे, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?" उन्होंने आगे कहा, "बिहार कौन चला रहा है?... राज्य में एक मुख्यमंत्री हैं। क्या उन तक कोई सूचना नहीं जाती है? यदि जाती है और तब यह हाल है तो हाल बेहाल है। यदि नहीं जाती है तो बिहार को कौन नियंत्रित कर रहा है?... यह साफ तौर पर दिख रहा है कि राज्य नाम की अवधारणा जमींदोज हो चुकी है।"
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव और अन्य परेशानियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि केन्द्र, प्रदेश और नगर निकायों में काबिज सत्तारूढ़ दल की 'ट्रिपल इंजन' सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
तमिलनाडु: तिरुवल्लूर में मालगाड़ी में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। पटरी की मरम्मत का काम जारी।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी में पुल ढहने की घटना में लापता एक व्यक्ति का पता लगाने के लिए रविवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आणंद जिले के नरसिंहपुर गांव निवासी और एक निजी कंपनी के कर्मचारी विक्रम पढियार (22) का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले गंभीरा गांव के निकट 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा बुधवार को ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक वकील को गोली मारी गई है। अज्ञात अपराधियों ने एक वकील को तीन गोलियां मार दीं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार महतो (उम्र लगभग 58 वर्ष) के रूप में हुई है।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए 15 जुलाई को कांग्रेस संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
राजस्थान के जयपुर के रामगंज इलाके में दो पक्षों के बीच अचानक पथराव हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। यह घटना बाबू का टीका इलाके में उस समय हुई जब एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं।
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jul 2025, 8:14 AM IST