
उच्चतम न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई पूरी होने में समय लगने की बात पर गौर करते हुए मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी ने मामले में नवलखा की जमानत पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को बढ़ाने से इनकार कर दिया।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह जनता का आदर नहीं करते, बस फिजूल की बातें करते हैं।
कांग्रेस महासचिव अमेठी से पार्टी उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में मोहइया केसरिया में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में अधिकतम सीट जीतेगा।
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र देश के उन शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा जो केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनाने में योगदान देंगे।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
जाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार एवं पंजाबी अभिनेता करमजीत सिंह अनमोल ने कनाडा में आवासीय संपत्ति सहित 14.88 करोड़ रुपये की अपनी कुल संपत्ति घोषित की है। अनमोल की ओर से दायर किए गए चुनावी शपथपत्र में यह जानकारी दी गई है।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
दिल्ली टीम में कप्तान ऋषभ पंत की एक मैच के निलंबन के बाद वापसी हुई है । वह और गुलबदन नायब खेलेंगे जबकि डेविड वॉर्नर और पृथ्वी साव बाहर हैं । लखनऊ टीम में अरशद खान और युधवीर सिंह को शामिल किया गया है ।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र स्थित आयकर विभाग की इमारत में मंगलवार को आग लग गई। इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
मध्य दिल्ली में आयकर विभाग की जिस इमारत में आग लगी वह पुराने पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित है। इस इमारत में अभी भी सुरक्षा बलों की कुछ इकाइयां हैं।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में मंगलवार को हंगामे के कारण निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को वर्दी की खरीद के लिए 1100 रुपये की राशि के वितरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी और एक चिकित्सा कॉलेज के निर्माण सहित अन्य प्रस्ताव पारित नहीं हो सके।
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सदन में हंगामे की स्थिति रही।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी को राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अधिक सीटें हासिल होंगी।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "चुनाव के समय आपको कुछ भी कह देंगे... चुनाव के बाद कहेंगे कि वह तो जुमला था क्योंकि उन्हें (BJP) एहसास हो गया है कि उन्हें आपका वोट लेने के लिए काम करने की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के समय वे आकर आपसे कहेंगे कि धर्म संकट में है... मेरे पिताजी प्रधानमंत्री थे तब 10 साल की उम्र से मैंने यहां पर उनके लिए प्रचार किया। मैं जब पूछती थी कि जनता से क्या कहूं... तब वे कहते थे जनता को बताओ, हमने कितना काम किया है..."
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली के आयकर कार्यालय की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर मौके पर मौजूद है।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "हम किसानों, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और BJP में कोई अंतर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ओडिशा में असली लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा व BJD है। पिछले 10 साल से उन्होंने (BJD) मोदी सरकार की हर नीति का समर्थन किया है। दिल्ली में, वे (BJD) भाजपा को समर्थन देते हैं और यहां वे मित्रात्मक लड़ाई में लगे हुए हैं।"
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "गिरती हुई पार्टी (बीजेपी) का ग्राफ गिरता चला जा रहा है। जैसे मतदान चरण आगे बढ़ रहे हैं जनता का गुस्सा इनके (बीजेपी) खिलाफ बढ़ता जा रहा है। जब सातवें चरण में चुनाव आएगा, इनके खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।"
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "रायबरेली में एकतरफा चुनाव है, राहुल गांधी यहां रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। बीजेपी पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं लेकिन कोई काम नहीं आ रहा। जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह चुनाव है, रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं और वे उन्हें भारी मतों से जिताएंगे..."
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के निधन पर कहा, "यह बहुत ही दुखद खबर है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदना है, इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं। भले ही हम अलग-अलग पार्टियों में राजनीति करते रहे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर हमारे अच्छे संबंध थे।"
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के निधन पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "व्यक्तिगत क्षति है। राज्य के लिए भी दुख की घड़ी है। उनके परिवार के साथ हमारी सांत्वना है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।"
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, नरेंद्र मोदी ने देश को नोटबंदी की लाइन में तड़पाया, ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइन में रुलाया और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को कोर्ट-कचहरी की लाइन में उलझाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक लाइन में लगाएगी - 1 लाख की लाइन में, ऐसी लाइन जिसमें खड़े होने का इंतजार हर गरीब महिला बेसब्री से कर रही है। महालक्ष्मी योजना गरीब परिवारों की ‘लाइफ लाइन’ बनने जा रही है।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी के दौरान समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर बड़ा होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 74 से ज्यादा लोग घायल हो गए। करीब 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। अधिकारियों के मुताबिक, इसे नगर निकाय की इजाजत के बिना लगाया गया था।
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 May 2024, 7:50 AM IST