
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर 90.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने गुरुवार को बताया कि यह जुर्माना आदेशों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है। आरबीआई के बयान में कहा गया कि केवाईसी दिशानिर्देश के लोन और रिस्क मैनेजमेंट पर कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे। इन नियमों का पालन नहीं करने पर बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल में कंगारू की टक्कर भारतीय टीम से होगी। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 213 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन उन्हें जीत के लिए अब सिर्फ 7 रन ही चाहिए।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन उन्हें अब ज्यादा रन नहीं बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 19 रन चाहिए।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को चुनाव आयोग से धर्म के नाम पर वोट मांगने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम को दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 था, जोकि 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन उन्हें अब ज्यादा रन नहीं बनाने हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
पंजाब पुलिस ने US में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के गुर्गे गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया। खबर है कि यूपी के सहारनपुर के गांव रणखंडी से गिरफ्तार किया है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
राजस्थान के नोहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि इस देश में ओबीसी की जनसंख्या कितनी है? कोई नहीं बता सकता। ये एक साजिश है, वो आपको आपकी असली आबादी के बारे में नहीं बताना चाहते हैं। इस देश में ओबीसी की आबादी कम से कम 50 फिसदी है।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में #ICCWorldCup2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक 35 वर्षीय महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव में हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति ने शिकायत में बताया कि 14 नवंबर को वह अपने दो बच्चों और मां को दवाई दिलाने के लिए धामपुर गया था। इसी बीच उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। शाम करीब 7:30 बजे चार से पांच अज्ञात बदमाश छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गए।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लगने से गुरुवार को कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल माइन रेजिडेंस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि ल्यूलियांग शहर के लिशी जिले में पांच मंजिलों की इमारत की दूसरी मंजिल पर घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव प्रयास जारी हैं।
60 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है, जिसकी उत्पादन क्षमता 120 टन प्रति वर्ष है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "अभी जो स्थिति बन रही है उससे ये संभावना बन रही है कि अगले 2-3 दिनों तक प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। आज बैठक में निर्णय हुआ कि जो GRAP के नियम हैं उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए निरीक्षण तेज किया जाए। मॉनिटरिंग के लिए आज 6 सदस्यीय स्पेशल टास्ट फोर्स का गठन किया गया है। ये भी समीक्षा की गई कि किस विभाग ने अभी तक क्या कार्रवाई की है।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं, आपकी रक्षा करते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू किया। भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने नोटबंदी कर सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। जिधर देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं- एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं की हैं। वे अडानी की मदद करते हैं, अडानी पैसा कमाते हैं और उस पैसे को विदेश में इस्तेमाल करते हैं।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि (फंसे हुए)लोग सुरक्षित रहें और उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए और उसके लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ये कार्य (बचाव कार्य) 2-3 दिन में पूरा हो जाए।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी है। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह बचाव अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दुर्घटनास्थल पहुंचे। सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मशीन इंस्टॉल हो गई है और वहां काम शुरु हो गया है। सभी एक-दूसरे के समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। स्थिति थोड़ी कठिन है। सभी लोगों से लगातार संपर्क हो रहा है और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "अगर वीडियो है तो है। ये कहना कि इसने किया या उसने किया इसमें क्या फायदा है।"
कल होने वाले विधानसभा मतदान पर उन्होंने कहा, "मैंने मतदाताओं से अपील कर दी है कि सच्चाई का साथ देना।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमें स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ना है। वे (बीजेपी) हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं करते। वे केवल झूठे आरोप लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे घबराए हुए हैं। जनता सरकार को रिपीट करने के मूड में है।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वी यूपी और बिहार से आए हुए हमारे पूर्वांचली भाई-बहन रहते हैं और छठ हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए साल का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है। दिल्ली में 1000 घाट हैं जहां छठ के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारियां दिल्ली सरकार द्वारा किया जाता है। छठ का घाट हम लोगों के द्वार तक लेकर गए हैं।"
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दोपहर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि जीआरएपी नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
तेलंगाना में मिर्यालगुडा से बीआरएस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नल्लामोथु भास्कर राव पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। उनके दफ्तर, आवास और कुछ करीबियों पर छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है। यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Nov 2023, 8:11 AM IST