हालात

बड़ी खबर LIVE: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, बह गईं दुकानें, कई लोग लापता

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना हुई। जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

देहरादून-विकासनगर मार्ग पर देवभूमि इंस्टीट्यूट पोंडा में जलभराव के बीच फंसे छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है: एसडीआरएफ

उत्तराखंड: सहस्त्रधारा में भारी बारिश से आई बाढ़ से घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचने के बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं

उत्तराखंड: सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी बाढ़ आई; तस्वीरों में मलबे में दबी कारें दिखाई दे रही हैं

मंडी, हिमाचल प्रदेश- मंडी जिले के निहरी इलाके में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया

हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में कल रात हुई भारी बारिश से धर्मपुर कस्बे में भारी तबाही हुई। कई वाहन बह गए

जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन और भारी बारिश से राजौरी जिले में कोटरंका-खवास सड़क को भारी नुकसान

देहरादून में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण सहस्त्रधारा नदी में बाढ़ आ गई है। मलबा मुख्य बाज़ार में आ गया, जिससे होटलों और दुकानों को नुकसान पहुँचा है

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी आज सुबह से ही उफान पर है, जिससे पानी हाईवे तक पहुँच गया है 

देहरादून में भारी बारिश से तमसा नदी उफान पर, टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "देहरादून के सहस्त्रधारा में कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं 

देहरादून में भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर है

देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, बह गईं दुकानें, कई लोग लापता

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण रात में बादल फटने की घटना हुई। जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है। इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं। जिला प्रशासन ने आस-पास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Published: 16 Sep 2025, 7:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Sep 2025, 7:58 AM IST