
घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।
इस बीच इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, उसने अपने घरेलू नेटवर्क में 59 उड़ानें रद्द कर दी हैं।
सूत्र ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’
बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने MGNREGA का नाम बदलने पर कहा, "...हम कई वजहों से इससे खुश नहीं हैं। यह असल में पूरे महात्मा गांधी ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम की आत्मा को खत्म कर देता है..."
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन माओवादियों को मार गिराया। गोलापल्ली थाना क्षेत्र के गोंडीगुड़ा जंगल और पहाड़ी इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम और माओवादियों के बीच सुबह से रुक-रुक कर गोलियां चलती रहीं। दोपहर तक तलाशी अभियान के दौरान तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने पर डीआरजी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जंगल में घेराबंदी के बाद माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम सर्विस पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, बीजीएल शेल, टिफिन बम और भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘पर्दा’ की पारंपरिक अवधारणा के खिलाफ उनके विचार सर्वविदित हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक समारोह में महिला का नकाब हटाने की घटना को वह स्वीकार नहीं कर सकते।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। यह घटना मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई, जहां कुमार आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। जब महिला अपना नियुक्ति पत्र लेने आई, तो नीतीश कुमार ने उसका नकाब देखा और पूछा, ‘‘यह क्या है?’’ इसके बाद उन्होंने नकाब हटा दिया।
अख्तर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस घटना की ‘‘कड़े शब्दों में’’ निंदा करते हैं।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में भदोही के कालीन उद्योग से जुड़े लोगों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर आंखें मूंद ली हैं।
कांग्रेस नेता ने अपने ‘जनसंसद’ कार्यक्रम में भदोही के बुनकरों के कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात का एक वीडियो फेसबुक पर जारी किया और यह भी कहा कि अमेरिका की ‘‘भारत-विरोधी टैरिफ़ नीति’’ का भयंकर असर देश के कई उद्योगों पर पड़ा है और भदोही का कार्पेट व्यापार भी उससे लगभग तबाह हो गया है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से इन दिनों मुलाकात कर रहे हैं और इसे उन्होंने ‘जनसंसद’ नाम दिया है।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "...CM ने खुद वोट चोरी की बात मान ली है... हमें धमकियां मिल रही हैं कि वे हमारे वोट हटा देंगे। चुनाव आयोग को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए..." एक BLO के आत्महत्या करने पर उन्होंने कहा, "हम 2 लाख रुपये की मदद दे रहे हैं। हमने मांग की है कि चुनाव आयोग उनके परिवार की मदद करे।"
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बृहस्पतिवार को एक कार के खाई में गिरने से वाहन में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यह जानकारी दी।
एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली तीनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की थीं।दुर्घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भवाली के पास उस समय हुई, जब एक ‘स्कार्पियो’ कार में सवार श्रद्धालु बरेली से कैंचीधाम आश्रम की ओर जा रहे थे।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज प्रदूषण पर महत्वपूर्ण चर्चा होनी थी, सरकार ने वह चर्चा नहीं कराई। जो जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार को काम करना चाहिए कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण को कैसे कम किया जाए लेकिन सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा से भागती दिख रही है।"
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन का सबसे बुरा समय बीत गया है क्योंकि ऑपरेशंस स्थिर हो गए हैं और कैरियर ने अपने नेटवर्क को 2,200 फ्लाइट्स तक बहाल कर दिया है.
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
मनरेगा स्कीम का नाम बदलने वाले बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल का नाम वीबी- जी राम जी रखा जाना है। विपक्ष ने इस बिल की काफी को फाड़ कर उछाल दिया। विपक्षी वेल में आ गए और हंगामा किया
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि यदि सरकार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलना था तो फिर इसे बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर क्यों नहीं किया गया? चंद्रशेखर ने सदन में ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि महापुरुषों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों का जनता हिसाब करेगी। चंद्रशेखर ने कहा, "आपने योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया और ‘जी राम जी विधेयक’ किया, इसे बाबासाहेब के नाम पर क्यों नहीं किया गया? इसका नाम जय भीम विधेयक भी हो सकता था।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह MGNREGA का नाम बदलने के बारे में नहीं है, यह काम के अधिकार के बारे में है। वे हमसे दिया गया अधिकार छीन रहे हैं... वे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। यह एक बड़ा मुद्दा है, और यह गरीबों के लिए बहुत मुश्किल है। इसलिए, हम इसके लिए आखिर तक लड़ेंगे। हम सड़कों पर लड़ेंगे और हर राज्य के हर जिले में आंदोलन होगा..."
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
सुकमा में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जारी है. थाना गोलापल्ली क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बड़ी मुठभेड़ जारी है, अबतक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
संसद में आज प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस चर्चा की शुरुआत प्रियंका गांधी करेंगी।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
दिल्ली के कई इलाकों में इस समय घने कोहरा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई इलाकों में बिजिविलिटी बहुत ही कम हो गई हैं।
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Dec 2025, 8:01 AM IST