कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पूर्व बीजेपी विधायक सुभाष गुट्टेदार के आवास के पास शनिवार को जले हुए मतदाता रिकॉर्ड के ढेर मिले। यह मामला विशेष जांच दल द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित 'वोट चोरी' के आरोपों की जांच तेज करने के बीच सामने आया है। हालांकि, गुट्टेदार ने कहा कि जले हुए मतदाता रिकॉर्ड में कुछ भी संदिग्ध नहीं है और उन्होंने इसके लिए अपने सफाई कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया।
सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने शुक्रवार को गुट्टेदार, उनके बेटों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बड़े पैमाने पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। गांधी ने अपने दावे के समर्थन में 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अलंद निर्वाचन क्षेत्र का हवाला दिया था।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के त्योहार के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किये जाने की शनिवार को घोषणा की। डीएमआरसी के अनुसार, दिवाली की पूर्व संध्या (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य से एक घंटा पहले, सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।
डीएमआरसी ने कहा कि दिवाली के दिन 20 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी, जो नियमित समय रात 11 बजे से एक घंटा पहले होगी। डीएमआरसी के अनुसार, शेष अवधि के दौरान सभी मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगी।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। 2016 में आई खेल संबंधित फिल्म 'दंगल' में जायरा को उनके किरदार के लिए खूब प्रसिद्धि मिली।शुक्रवार को 24 वर्षीय अभिनेत्री ने पोस्ट अपलोड की जिसमें वह निकाहनामा पर दस्तखत करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अपने पति के साथ पोज दे रही थीं। जायरा ने उनका नाम नहीं बताया है। तस्वीर में दोनों ने ही कैमरे की तरफ पीठ कर रखी थी।पोस्ट का शीर्षक था, "क़ुबूल है 3 बार।"
आमिर ख़ान के साथ "दंगल" में अपने किरदार से सराहना पाने के बाद अभिनेत्री ने 2017 की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 2019 की 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों में काम किया। जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी थे। जायरा वसीम को 2017 में, फिल्म "दंगल" में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म अपने रिलीज के समय सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
साल 2019 में अभिनेत्री ने अभिनय छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक प्रोफाइल पर एक लंबी पोस्ट साझा कर के की। उनके इसका स्पष्टीकरण देते हुए कहा अभिनय के क्षेत्र ने उनके आस्था और धर्म के साथ हस्तक्षेप किया है।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को लोगों से 'सनातनियों' की संगति से बचने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और संघ परिवार से सावधान रहने की अपील की। सिद्धरमैया ने कहा कि आरएसएस और संघ परिवार ने ऐतिहासिक रूप से डॉ. भीम राव आंबेडकर और उनके द्वारा बनाये गए संविधान का विरोध किया है।
मैसूर विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करने और नये ज्ञान दर्शन भवन का लोकार्पण करने के बाद सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘अपनी संगति ठीक रखें। उन लोगों से जुड़ें जो समाज के लिए खड़े हैं, न कि उन लोगों के साथ जो सामाजिक परिवर्तन का विरोध करते हैं या ‘सनातनियों’ के साथ हैं।’’
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
अफगान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा रवाना हो गए हैं। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करना है। पिछले कुछ दिनों में हुई लड़ाई में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
तालिबान सरकार ने शनिवार को कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख शामिल हैं। वहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ‘पीटीवी’ ने कहा था कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दोहा रवाना होगा। हालांकि, उसने कोई अधिक विवरण नहीं दिया।
दोनों देशों का कहना है कि वे एक-दूसरे की आक्रामकता का जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर सीमावर्ती क्षेत्रों में हमले करने वाले आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है हालांकि तालिबान ने इस आरोप को खारिज किया है।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार चुनावी दौरे को लेकर निशाना साधते हुए शनिवार को उन्हें ‘‘स्टार विभाजक’’ करार दिया। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा, ‘‘बिहार में स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए, स्टार विभाजक बनकर गए हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘बिहार के लोग उन्हें (योगी आदित्यनाथ को) कभी स्वीकार नहीं करेंगे। बिहार के लोग सांप्रदायिक विचारधारा वाले लोगों को कभी स्वीकार नहीं करते।’’
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हज़रत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग लग गई है। हादसे के कारण सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस और अग्निशमन दस्ता आग बुझाने की कोशिश में जुटा है।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
असम सरकार ने राज्य पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत 36 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, श्रीभूमि के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पार्थ प्रतिम दास को उसी पद पर कछार स्थानांतरित कर दिया गया है। शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, धुबरी की एसएसपी लीना डोले श्रीभूमि में दास की जगह लेंगी, जबकि कछार के एसएसपी नुमल महत्ता को कोकराझार भेजा गया है।
असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट देबाशीष बोरा धुबरी के नए एसएसपी होंगे, जबकि जोरहाट के एसएसपी श्वेतांक मिश्रा उनकी जगह लेंगे। मिश्रा को विशेष शाखा (अनुसंधान एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ) के एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। शिवसागर के एसएसपी सुभ्रज्योति बोरा अब जोरहाट के एसएसपी होंगे।
कार्बी आंगलोंग के एसएसपी संजीब कुमार सैकिया कामरूप के नए एसएसपी होंगे। दीमा हसाओ के एसएसपी मयंक कुमार को तिनसुकिया का एसएसपी नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक आईजीपी (एपी) रिपुंजय ककाती उनकी जगह लेंगे। गुवाहाटी पुलिस में, शांभवी मिश्रा पुलिस उपायुक्त (मध्य), अमिताभ बसुमतारी पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) और जगदीश दास पुलिस उपायुक्त (सीमा) होंगे।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204, बिहार जाने वाली) ट्रेन में अचानक आग लग गई। ट्रेन के 2-3 एसी डिब्बों में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक महिला यात्री झुलस गई। कुछ देर बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज शनिवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान फिर दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Oct 2025, 7:56 AM IST