
उद्धव ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सोच एक है। हमें मराठियों का संघर्ष, उनका बलिदान याद है। उन्होंने कहा कि आज हम दोनों भाई एकसाथ हैं। हम एकसाथ रहने के लिए साथ आए हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग हमें तोड़ रहे हैं। इस बार हमें नहीं टूटना है। ऐसा हुआ, तो बलिदान का अपमान होगा।
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई को आज के दिन का इंतजार था, जब राजनीति से ऊपर उठकर शहर की बेहतरी को प्राथमिकता दी जाए। बालासाहेब की इच्छा के मुकाबिक साथ आए राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनके लिए सीटों की संख्या नहीं, बल्कि मुंबई का विकास सबसे ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। असली मुद्दा यह है कि मुंबई के हित में सभी दल मिलकर काम करें।
उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन या तालमेल की स्थिति में हर सीट पर आपसी सहमति से उम्मीदवार तय किए जाएंगे, ताकि मुंबई को एक मजबूत, स्थिर नेतृत्व मिल सके। राज ठाकरे ने ये भी कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा। राज ठाकरे ने आगे कहा कि दूसरे महानगरपालिका में भी हम साथ लड़ेंगे। राजठाकरे ने जनता से अपील की है कि जिन्हें महाराष्ट्र से प्रेम है वो बीजेपी का विरोध करें।
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST
शिवसेना-UBT और MNS के 2026 के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों के लिए एक साथ आने पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक पल है, और जब ये दोनों भाई अपनी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा करेंगे, तो हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ेंगे। यह समय की ज़रूरत है... पिछले 3.5 सालों से BMC के चुनाव नहीं हुए हैं। उन्होंने खजाने को लूटा है, और लोगों के लिए कोई काम नहीं किया गया है।"
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST
राहुल गांधी ने व्यापार संवाद के दौरान कहा सरकार ने Monopoly को खुली छूट दे दी है, और छोटे-मध्यम व्यापारियों को bureaucracy और गलत GST जैसी खराब नीतियों की जंजीरों में बांध दिया है। ये सिर्फ नीति की गलती नहीं, ये उत्पादन, रोज़गार और भारत के भविष्य पर सीधा हमला है। BJP सरकार की इसी सामंतवादी सोच के खिलाफ लड़ाई है और इस लड़ाई में देश के व्यापार की रीढ़- वैश्य समाज के साथ मैं पूरी ताकत से खड़ा हूं।
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST
दिल्ली के लोगों को लगातार प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली का एक्यूआई बुधवार सुबह 355 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में यह 361 और गाजियाबाद में 350 से ऊपर दर्ज किया गया।
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Dec 2025, 7:54 AM IST