हालात

बड़ी खबर LIVE: दिल्ली दंगा मामले में SC ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, 31 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूएपीए मामले में कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई 31 अक्टूबर तक स्थगित कर दी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

राजस्थान- उदयपुर के फतेह सागर झील पर लोग हल्की बारिश का आनंद लेते हुए

श्रेयस अय्यर की तिल्ली में चोट लगी है, उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं: बीसीसीआई

सुप्रीम कोर्ट ने 71 वर्षीय वकील राजेश किशोर द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना के सोशल मीडिया प्रकाशन और महिमामंडन के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार करने पर सहमति व्यक्त की है 

एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद तलाक की अर्जी दी

जय और माही अब अलग होने के रास्ते पर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, 'दोनों ने बहुत कोशिश की कि रिश्ता बच जाए, लेकिन कुछ भी नहीं बदला। असल में उनका अलगाव तो बहुत पहले हो चुका था। कुछ महीने पहले ही उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी। जुलाई या अगस्त के महीने में तलाक के कागजों पर दोनों ने साइन कर दिए और कोर्ट की अंतिम मुहर भी लग गई। बच्चों की कस्टडी यानी बच्चों के साथ रहने का फैसला भी हो चुका है।'

Published: 27 Oct 2025, 8:03 AM IST

दिल्ली दंगा केस मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई 31 अक्टूबर तक स्थगित

दिल्ली में GRAP-2 के जारी रहने के दौरान हयात फ्लाईओवर, रिंग रोड से दृश्य, ट्रक पर लगे पानी के छिड़काव यंत्र तैनात किए गए 

राजोरी गार्डन में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक घायल

दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, धुंध भी छाई, AQI अब भी 'गंभीर' स्थिति में, बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम करवट बदलने वाला है। आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके अलावा शाम होते-होते हल्की बारिश भी हो सकती है। बात अगर प्रदूषण की करें तो आज सुबह दिल्ली में AQI 268 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बता दें किराष्ट्रीय राजधानी में GRAP-2 नियम लागू है।

Published: 27 Oct 2025, 8:03 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Oct 2025, 8:03 AM IST