
राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर एक गर्ल्स पीजी में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। करीब 20 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर फाइटर्स ने पीजी में फंसी 35 से ज्यादा लड़कियों को भी सुरक्षित निकाल लिया है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र के कद्दावर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जगदीश यादव बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गए।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हराकर क्लीन स्वीप का सपना तोड़ दिया है। हालांकि, भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर 352 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 286 रन ही बना सकी।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव में करीब 85 प्रतिशत शिक्षकों ने मतदान किया है। बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न हुए। शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के उपरांत 6 बजकर 30 मिनट पर वोटो की गिनती भी प्रारंभ हो गई।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
यूपी के बलिया से लेकर झारखंड के धनबाद कोयलांचल में बाहुबली माफिया के रूप में चर्चित रहे रामाधीर सिंह को पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी। झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में वर्ष 1998 में ट्रेड यूनियन लीडर विनोद सिंह और उनके ड्राइवर मन्नू अंसारी की हत्या के मामले में निचली अदालत से सुनाई गई उसकी उम्र कैद की सजा बरकरार रखी है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था सत्य नारायण ने कहा कि कल गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। लगभग 2,800 अधिकारी और 16,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। क्यूआरटी, बीडीएस सहित अन्य विशेष इकाइयां भी तैनात की गई हैं।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के निर्माण और 'नवीनीकरण' में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को नष्ट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब सभी जांच एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घेराव करें। लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस जांच से कुछ नहीं निकलेगा। बीजेपी चाहे जितनी भी जांच कर ले, अरविंद केजरीवाल जनता के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की टिप्पणी पर इस्कॉन के संचार निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि इस्कॉन मेनका गांधी द्वारा दिए गए झूठे बयानों की निंदा करता है। उन्होंने आधारहीन बयान दिया है। इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में 240 से अधिक गायें हैं जो बिल्कुल भी दूध नहीं देती हैं। वहां सिर्फ 18-19 गायें ही दूध देती हैं। सभी गायों की बहुत प्यार से देखभाल की जाती है। गौशाला का दौरा करने पहुंचे डीएम, सांसद, विधायक और स्वास्थ्य अधिकारियों समेत अधिकारियों ने कहा कि मेनका गांधी का बयान बिल्कुल गलत है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने विपक्ष और मुस्लिम समूहों की मांग को मानते हुए ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी एक दिन आगे बढ़ाकर शुक्रवार (29 सितंबर) तक करने का फैसला किया है। विपक्ष और मुस्लिम समूह इस साल अनंत चतुर्दशी और ईद मिलाद-उन-नबी एक ही दिन 28 सितंबर को पड़ने के कारण किसी टकराव से बचने के लिए ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी 29 सितंबर को करने की मांग की थी।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए हैं। सीरीज में भारत को 2-0 से अजेय बढ़त हासिल है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डिजिटल माध्यम से लोगों से सीधा संवाद सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को अपना व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर ASP जयंत सिंह राठौड़ ने कहा, "महाकाल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में 3 टीमों का गठन किया गया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी, उसे इंदौर के एमवायएच अस्पताल में रखा गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।"
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुत मजबूत है और बीजेपी बहुत कमजोर है। हम ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं हैं। यह छत्तीसगढ़ के लोगों का आत्मविश्वास है और फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी...:
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवेन ने कहा, "अपने देश को गौरवान्वित करना अद्भुत लगता है। यह एक खास एहसास है। यह बहुत अच्छा लगता है कि एक-दूसरे को ऊपर लाने और एक-दूसरे को सशक्त बनाने में हम सबका हाथ था।"
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा था। मेरे कुल पॉइन्ट 590 थे जो बहुत अच्छा है। मुझे बहुत गर्व है कि हम भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सके। देश के लिए पदक जीतना पहुत खास और दिल के करीब होता है। यह वही पल होतें हैं जहां खुशी के आंसू आते हैं। मेरे दिमाग में ओलंपिक है लेकिन अभी मैं एशियाई चैम्पियनशिप पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
पंजाब के मोहाली के चनालोन में स्थित इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूर झुलस गए हैं।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी पिछले कई सालों से चुनाव लड़ रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादियों ने काम किया है और यहां पर समाजवादी विचारधारा की जरूरत है। यहां बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय बढ़ा है। हमें उम्मीद है कि इस बार सपा अधिक सीटें जीतेगी।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन की घटना ने देश की आत्मा को शर्मसार कर दिया है। 12 वर्ष की एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ। बच्ची अर्धनग्न हालत में घंटों तक घूमते हुए देखी गई, उसके शरीर से खून का रिसाव होता रहा। मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को उल्लास मनाने से फुरसत मिले तब तो वे मध्य प्रदेश की बेटियों की चीख सुन सकेंगे। उस बेटी ने कहा कि उसकी मां के साथ भी गलत हुआ। सरकार सोई हुई है। इन दरिंदों को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड और रजत पदक जीतने के बाद सिफ्त कौर सामरा ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, ये हमारे लिए गर्व का क्षण है। किसी और देश में अपने देश का राष्ट्रगान जब बजता है तो सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) क्लेमेंटाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक आवासीय परिसर पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 'टेरर-गैंगस्टर-स्मगलर-नेक्सस से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में देश भर में 51 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग के लारकीपोरा में एक गाड़ी के अंदर हुए धमाके में चार लोग झुलस गए। घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
एशियन गेम्स में शूटिंग में भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता। सिफ्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 469.6 अंक का स्कोर बनाया जो नया विश्व रिकॉर्ड है। वहीं इसी इवेंट में आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। शूटिंग में भारत के खाते में यह दूसरा गोल्ड मेडल है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
पंजाब के मोगा में NIA की छापेमारी चल रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए। इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक, आग से झुलसकर दूल्हा और दुल्हन की भी मौत हो गई।
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Sep 2023, 8:00 AM IST