हालात

बड़ी खबर LIVE: टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री नियुक्त, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव अब राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपली, कहा- संवैधानिक रूप से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे

यूपी के सहारनपुर में अपने ऊपर हुए हमले पर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे ऐसे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी। मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं। हम संवैधानिक रूप से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे...करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

मणिपुर में शांति के लिए नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने कैंडल मार्च का आयोजन किया

टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री नियुक्त, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव अब राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वह एक वफादार कांग्रेस नेता और एक सक्षम प्रशासक हैं। डिप्टी सीएम के तौर पर उनकी सेवाओं से राज्य को काफी फायदा होगा। हमें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता खड़गे जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से दोबारा चुनेगी।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

राहुल गांधी कल मणिपुर के दौरे पर पहुचेंगे, कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे और लोगों से बात करेंगे

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने राहुल गांधी के 29 जून को पूर्वोत्तर राज्य के दौरे पर कहा कि कल वह राज्य के दौरे पर पहुचेंगे और कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह नागरिक समाज के नेताओं, वरिष्ठ नागरिकों और कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

त्रिपुरा में रथ यात्रा के करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

त्रिपुरा में धार्मिक रथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। यात्रा के दौरान रथ के हाईटेंशन तारों के संपर्क में आने की वजह से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

किमारघाट उपमंडल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीत चकमा ने कहा कि आज जले हुए दो लोगों को आपातकालीन वार्ड में लाया गया। उसके बाद 10-12 लोगों को लाया गया, छह लोग मरे हुए थे। 6-7 लोग झुलस गए हैं। दो बच्चों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई है। छह अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में आयोजित हो सकता है,  संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की आज बैठक हुई

मुजफ्फरनगर में पॉक्सो कोर्ट ने रेप के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पॉक्सो अदालत ने पांच साल की बच्‍ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) बाबूराम ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपी सुमित ने 23 मार्च 2016 को नाबालिग के साथ वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके खिलाफ शामली जिले के कांधला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पीड़िता की गवाही और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने 7 साल के भीतर फैसला सुनाया।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

त्रिपुरा के कुमारघाट में बड़ी घटना, हाईटेंशन के संपर्क में आने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

बकरीद से पहले गोरखपुर में थाना कोतवाली क्षेत्र के स्टाफ के द्वारा पेट्रोलिंग

नोएडा : स्कूटी सवार महिला से लुटेरों ने मोबाइल छीना, पुलिस ने पकड़ा

एडा के सिटी सेंटर से एडोब की तरफ स्कूटी से अपने बेटे के साथ जा रही महिला से लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद महिला ने उनका पीछा किया। लेकिन, महिला गिर गई। जिससे काफी चोट लगी। इस मामले में पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

नोएडा पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ा मुन्नाभाई, यूपीएसएसएससी की दे रहा था परीक्षा

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस एवं एसटीएफ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पवन उर्फ पंकज पाठक को गिरफ्तार किया। आरोपी अपना नाम और पहचान बदलकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी खुद को प्रदीप सागर बताकर यूपीएसएसएससी परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी प्रदीप सागर (रोल नंबर- 00054056) के स्थान पर एग्जाम देने आया था। पुलिस के मुताबिक परीक्षा में उपस्थिति पत्र व ओएमआर सीट पर प्रदीप सागर के फर्जी हस्ताक्षर बनाने वाले आरोपी पवन उर्फ पंकज पाठक, पुत्र कैलाश चंद्र पाठक को विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

बिहार में टमाटर ने सब्जी का स्वाद बिगाड़ा, मूल्य शतक पार

बिहार की राजधानी पटना सहित अधिकांश शहरों में भी टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। दाम में वृद्धि का कारण स्थानीय टमाटर की फसल का नुकसान होना बताया जा रहा है।

पटना में टमाटर के दाम में वृद्धि पिछले दो सप्ताह के अंदर हुई है। दो सप्ताह के पहले पटना में टमाटर 25 से 30 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था। पिछले 10 दिनों के अंदर लगभग सभी सब्जियों की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है। विक्रेताओं का कहना है कि आवक में कमी के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि देखी जा रही है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

यह सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी है और कुछ नहीं, पीएम मोदी की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) टिप्पणी पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल

चंद्रयान लॉन्च के लिए तैयार, जुलाई में होगा लॉन्च: इसरो अध्यक्ष

चंद्र शेखर आज़ाद के पेट को छूकर निकली गोली, वे अभी ठीक हैं : एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, सहारनपुर

हिमाचल प्रदेश के सोलन में भारी बारिश के कारण भूस्खलन  

मेरे लोगों ने हमलावर को पहचान लिया: चंद्र शेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी कार सहारनपुर की ओर गई। हमने यू-टर्न लिया। घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में थे

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

सहारनपुर: अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर जमा हुए लोग, आज़ाद को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

चंद्रयान प्रक्षेपण के लिए तैयार है और प्रक्षेपण जुलाई में होगा: इसरो अध्यक्ष, एस सोमनाथ 

उत्तर प्रदेश: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद के काफिले पर हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर में हमला किया

आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें बदमाशों ने गोली मारी है। एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई। वे ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

पटना : नीतीश कुमार के राज्यपाल से मिलने के बाद सुशील मोदी भी पहुंचे राजभवन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के तुरंत बाद बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी भी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।

प्रदेश की दो पार्टियों के बड़े नेताओं के अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों को भी देखा। नीतीश कुमार राजभवन क्यों पहुंचे, इसकी हालांकि अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

कोटा में कोचिंग करने गए एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। नीट की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय आदित्य सेठ ने मंगलवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर से कोटा आया था।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

गुजरात: बोटाड में तेज़ बारिश, सड़कों पर जलभराव

चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण 13 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे निर्धारित: आधिकारिक

बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) नहीं लाना चाहती, वे केवल इस पर राजनीति करना चाहते हैं: आप नेता संजय सिंह

मुंबई में बारिश के बीच पेड़ गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत

लखनऊ: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले

ओडिशा के झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ में भारी बारिश की संभावना: IMD

मुबंई में कल के लिए येलो अलर्ट जारी, रत्नागिरी और रायगढ़ में भारी बारिश : IMD

दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा को 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा

बेरोज़गारी और महंगाई को लेकर राहुल का मोदी सरकार से सवाल- 9 साल का एक ही सवाल, आखिर किसका है ये अमृतकाल?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त बीजेपी सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा - बीजेपी को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?"

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

लखनऊ में बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी, सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतज़ाम हैं: उपेंद्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, लखनऊ 

राहुल गांधी मणिपुर जाकर लोगों से शांति और सौहार्द्र की अपील करेंगे: वेणुगोपाल

राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह राहुल गांधी के लिए एक शांति मिशन है। हम मणिपुर से बहुत दुखद खबरें सुन रहे हैं। राहुल गांधी मणिपुर जाकर लोगों से शांति और सौहार्द्र की अपील करेंगे।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

कैबिनेट की बैठक में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी करके 315 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि आज कैबिनेट की बैठक में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी करके 315 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

राज्य सरकार की उपलब्धियां, बीजेपी की नकारात्मक सोच के खिलाफ हमारे कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियां, बीजेपी की नकारात्मक सोच के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जोड़ने की विचारधारा को लेकर हमारे कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। मल्लिकार्जून खरगे ने अपना मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई एजेंडा नहीं है जबकि हमारा एजेंडा काम और हमारी विचारधारा है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

अगर समान अधिकार ही देना चाहें तो पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें- स्वामी प्रसाद मौर्य

PM मोदी की UCC की टिप्पणी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान के अंतर्गत सभी को समान अधिकार दिए गए हैं। अगर समान अधिकार ही देना चाहें तो पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें। हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसलिए मंदिर परिसर में जाने से इसलिए रोक दिया जाता है क्योंकि वे आदिवासी समाज की हैं।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई

मुंबई: ठाणे में तेज बारिश हुई

दिल्ली और केंद्र सरकार का झगड़ा व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गया है- संजय राउत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास नवीनीकरण कराने पर CAG द्वारा 'विशेष ऑडिट' पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार का झगड़ा व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गया है। अगर बंगले की मरम्मत का हिसाब करना है तो देश के सभी मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के बंगलों के CAG द्वारा ऑडिट होना चाहिए।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

बिहार में एक और पुल हादसा! वैशाली में आंधी के चलते गंगा नदी पर बना पीपा पुल का एक हिस्सा बहा

बिहार के वैशाली में तेज आंधी के कारण गंगा नदी पर बना पीपा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल राघोपुर को हाजीपुर से जोड़ता है। राघोपुर के लोगों का हाजीपुर से सड़क संपर्क टूट गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे- छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंह देव आज की बैठक (छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है...पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

मुंबई के मलाड इलाके में भारी बारिश के कारण एक पेड़ उखड़कर गिरने से कौशल दोशी नाम के 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत

दिल्ली डियर पार्क ने अपना "मिनी चिड़ियाघर" टैग खो दिया है, इसके हिरणों को स्थानांतरित किया जाएगा

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में भद्राश, रोहडू लिंक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। शलून कैची के पास एक कार खाई में गिर गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। उपनिरीक्षक जयदेव सिंह ने बताया कि ने बताया कि हमें सुबह गाड़ी की दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है और एक घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

वुहान के रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा! कहा- चीन ने जानबूझकर फैलाया कोरोना वायरस

चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक रिसर्चर ने दावा किया है कि चीन ने जानबूझकर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाया था। कोरोना को जैविक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। ताकि लोगों को संक्रमित किया जा सके। उसने यह भी कहा कि चीन द्वारा दुनिया के खिलाफ चलाए जा रहे जैविक आतंकवाद का हिस्सा था।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

कर्नाटक में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

कर्नाटक में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन पर एक नहीं बल्कि और FIR दर्ज होनी चाहिए थी क्योंकि वो न केवल सच के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि उन्होंने लोगों के चरित्र, छवि के साथ खिलवाड़ किया और देश की छवि खराब करने में सबसे ज्यादा योगदान बीजेपी के आईटी सेल का रहा है। मैं तो हैरान हूं कि सरकार ने उन पर अभी तक कोई FIR दर्ज क्यों नहीं किया।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

असम के कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर इलाके में स्थित दिचवांग रिसॉर्ट में आग लगी

असम के कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर इलाके में स्थित दिचवांग रिसॉर्ट में आग लगी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रण किया। घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ

उत्तर प्रदेश: कानपुर में टमाटरों के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंचे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में टमाटरों के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंचे। एक स्थानीय ने बताया, "टमाटर पहले 30-40 रुपए प्रति किलो था जो अब 100 रुपए किलो बिक रहा। हम पहले 1 किलो लेते थे, अब आधा किलो ले रहे हैं।"

सब्जी विक्रेता ने बताया, "हम 100 रुपए किलो बेच रहे हैं। यह टमाटर बाहर का है इसलिए इतना महंगा बिक रहा। यहां (भारत) का टमाटर खत्म हो चुका है।"

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

असम में बाढ़ का कहर, बारपेटा जिले के 93 गांवों के 67,000 से अधिक लोग प्रभावित 

असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण सैकड़ों लोगों के विस्थापित होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बारपेटा जिले के 93 गांवों के 67,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में बारपेटा जिले में 225 हेक्टेयर फसल भूमि जलमग्न है। पिछले 48 घंटों में जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों ने उधमपुर में संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों ने उधमपुर में संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया। अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

तमिलनाडु: गरीबों को राहत देने के लिए सस्ते में टमाटर बेचेगी राज्य सरकार, किया ऐलान

तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पूरे तमिलनाडु में फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे। एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बेचा जाएगा। एफएफओ में 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

तमिलनाडु: कोयंबटूर में ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की

रूस ने यूक्रेन के क्रामातोर्स्क इलाके में किया मिसाइल हमला, बच्चे समेत चार लोगों की गई जान

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है। इस बीच रूस ने यूक्रेन के क्रामातोर्स्क इलाके में मिसाइल हमला है। इस हमले में बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Jun 2023, 7:40 AM IST