हालात

बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखा, PAK गोलाबारी से पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग की

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार से पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य क्षेत्रों के लिए ठोस और उदार राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार करने का अनुरोध किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली: चांदनी चौक में एक दुकान में आग लग गई

केरल में मूसलाधार बारिश से व्यापक रूप से नुकसान : मुख्यमंत्री विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ष समय से पहले आए मानसून की वजह से हो रही मूसलाधार बारिश से राज्य में व्यापक नुकसान हुआ है।

उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में चले जाने की अपील भी की है।

मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नदियों और अन्य जलाशयों का जल स्तर बढ़ रहा है, इसलिए लोगों को स्नान या अन्य गतिविधियों के लिए वहां जाते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

उन्होंने मछुआरों को यह भी सलाह दी कि वे मछली पकड़ने के लिए निकलने से पहले अधिकारियों द्वारा जारी की गई चेतावनियों पर ध्यान दें।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

महाराष्ट्र: लातूर में दो बसों की टक्कर में दो यात्रियों की मौत, 11 लोग घायल

महाराष्ट्र के लातूर जिले में बृहस्पतिवार को दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक निरीक्षक महावीर जाधव ने बताया कि यह घटना औसा तहसील के उजनी के पास सुबह पांच बजे तुलजापुर-लातूर राजमार्ग पर हुई।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, दो पुलिसकर्मियों की भी मौत

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रातभर हुई मुठभेड़ में चार तालिबान आतंकवादी मारे गए वहीं दो पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने रावलकोट जिले के हुसैन कोट वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था।

रावलकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रियाज मुगल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी एक गुफा में छिपे हुए थे और उन्हें घेर लिया गया था लेकिन जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक आतंकवादी ने अधिकारियों पर ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी की गई।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

केरल में मूसलाधार बारिश से व्यापक नुकसान; आईएमडी ने आठ जिलों में जारी किया ‘रेड अलर्ट’

केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से व्यापक नुकसान हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के आठ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया।

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य में कई पेड़ उखड़ गए तथा निचले इलाकों और नदियों के निकटवर्ती इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज शाम बारिश हुई।

झारखंड में कोविड-19 के दो और मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हुई

झारखंड में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के दो और मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रांची के ‘सिविल सर्जन’ प्रभात कुमार ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में रांची में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जांच के बाद संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।’’

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखा, PAK गोलाबारी से पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग की

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार से पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य क्षेत्रों के लिए ठोस और उदार राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार करने का अनुरोध किया है।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

राहुल गांधी एक्स पर लिखा, पुंछ का दर्द वहां जा कर ही महसूस होता है।

तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों के लिए चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है

तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों के लिए चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मौसम विभाग ने बंदरगाहों पर चक्रवात चेतावनी संकेत जारी करने की सलाह दी है। चक्रवात चेतावनी संख्या 1 को 7 बंदरगाहों पर जारी किया गया है, जिनमें चेन्नई, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुडुचेरी और कराईकल शामिल हैं, जबकि चक्रवात चेतावनी संख्या 3 को पंबन और तूतीकोरिन बंदरगाहों पर जारी किया गया है: IMD

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

ममता बनर्जी ने कहा, "मोदी जी ने आज जो कहा, उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मोदी जी ने आज जो कहा, उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं, जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है...उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह। मैं उन्हें चुनौती देती हूं - अगर उनमें हिम्मत है, तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है। लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है। आपको समय याद रखना चाहिए। हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं...आप सरकार (बंगाल में) की आलोचना कर रहे हैं, जो आपको पूरा समर्थन दे रही है, देश की रक्षा कर रही है। आप सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और आप इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं, भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण करना चाहते हैं.... वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं। इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता...."

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

मोदी सरकार ने एमएसपी बढ़ाने के नाम पर किसानों से धोखा किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने धान और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने की मोदी सरकार की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि किसानों के साथ धोखा किया गया।

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी पर ‘सी2+50 प्रतिशत’ देने की बात कर रही है, लेकिन सच्चाई इसके उलट है।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

उच्चतम न्यायालय में बृहस्पतिवार को तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

 उच्चतम न्यायालय में बृहस्पतिवार को तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के प्रधान न्यायाधीश के परामर्श के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया।’’

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

दिल्ली: राजौरी गार्डन में पुराने मॉल में लगी आग, दमकल की टीम पहुंची

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक पुराने मॉल में आग लगने की घटना सामने आई है. पुराने मॉल में आग लगी थी. यह मॉल कई सालों से बंद पड़ा था. आग लगने की सूचना पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. फायर टीम के मुताबकि, लकड़ियों का सामान था उसमें आग लगी. वहीं, आग पर काबू पा लिया गया है.

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

दिल्ली-NCR के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने आज कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

पशुपति पारस ने आकाश यादव जो की अनुष्का यादव के भाई है उसे राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी से 6 वर्षों के लिए बाहर किया

IRCTC घोटाले केस में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, लालू सहित परिवार के कई लोग हैं आरोपी

लालू यादव और उनके परिजनों के खिलाफ IRCTC घोटाले के मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट ने आरोप तय करने को लेकर आदेश सुरक्षित रखा है। कोर्ट 23 जुलाई को आदेश सुनाएगा। CBI ने चार्जशीट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी। बेटे तेजस्वी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

तमिल फिल्मों में विभिन्न सहायक भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज तमिल अभिनेता राजेश का निधन

100 दिन में BJP सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया: AAP

कर्नाटक में गिग वर्कर के लिए अध्यादेश ऐतिहासिक कदम, अन्याय खत्म होगा: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले कर्नाटक में गिग वर्कर के लिए जारी किया गया अध्यादेश एक ऐतिहासिक कदम है और इससे अन्याय का अंत होगा तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

राजस्थान में कुछ जगह बारिश, बाकी इलाकों में गर्मी

राजस्थान में कुछ स्थानों पर बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई जबकि बाकी जगह तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा रेवदर (सिरोही) में 53 मिलीमीटर हुई। बाकी इलाकों में तेज गर्मी जारी है और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं ऊष्ण रात्रि दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

दिल्ली आबकारी नीति मामला: केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है

दिल्ली आबकारी नीति मामला में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 4 जून को तय की है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका निजी पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा रद्द, डिजिटल माध्यम से राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हमले में चार सैनिकों की मौत

 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हमले में सेना के एक अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हो गई। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शवाल क्षेत्र में हुई जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार, हमले में लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी समेत चार सैनिक मारे गए।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कल बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में पहचाने गए लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से दो एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन, 102 राउंड (7.62x39 मिमी), 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पाउच आदि बरामद किए गए। संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

बिहार में मिले 11 कोरोना मरीज, पटना एम्स की 6 नर्स भी हैं कोविड पॉजिटिव

बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पटना में अबतक 11कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकियों का घर में हो रहा इलाज। पटना एम्स की 6 नर्स कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। पटना के 92 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज की अनुमति दी गई है।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

अनंतनाग- सीआरपीएफ जवानों के साथ सूर्य मंदिर में युवाओं ने किया योग

गुवाहाटी, असम- शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई 

दिल्ली: पंखा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 जख्मी

दिल्ली के पंखा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार जी है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

एलन मस्क ने छोड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ

एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी। मस्क ट्रंप सरकार में Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख के पद पर थे। पिछले कुछ वक्त से ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास आती दिख रही थी।

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 May 2025, 7:44 AM IST