
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन दशक से अधिक समय की संसदीय पारी के समापन के मौके पर मंगलवार को देश के लिए उनके योगदान का उल्लेख किया और कहा कि वह सदैव मध्यवर्ग एवं आकांक्षी युवाओं के नायक बने रहेंगे।
मनमोहन सिंह का राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल बुधवार को पूरा हो रहा है।
खरगे ने सिंह को पत्र लिखकर पार्टी एवं देश के लिए उनके योगदान को याद किया और उनका आभार जताया।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने सीनेट चुनाव में शानदार जीत हासिल की। द्विसदनीय संसद के ऊपरी सदन की 48 रिक्त सीट के लिए हुए चुनाव के बाद अबतक 19 सीट के नतीजे घोषित किए गए हैं जिनमें से 18 पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने जीत दर्ज की है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वहीं, इस मॉड्यूल के सात लोगों की पहचान की गई है जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी सीमा पार से जिले में ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नकदी और नशीले पदार्थों को प्राप्त कर उनकी तस्करी करने में शामिल थे।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा दस राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल करने के लिए चर्चा जारी है ।
आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के दलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिव कुमार ने कहा, ‘‘हम कर्नाटक में इंडिया गठबंधन की करीब 10 पार्टियों के समर्थन पर चर्चा कर रहे हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि वे कितना वोट लाते हैं, लेकिन हम उन लोगों के प्रति अधिक उत्सुक हैं जो उनकी विचारधारा का पालन करते हैं।’’
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पांच विकेट पर 181 रन बनाये।
एलएसजी के लिए क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंद में 81 रन का योगदान दिया।
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एएसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि आज शाम करीब 6 बजे छात्रों और शिक्षकों को लेकर एक स्कूल बस लखनऊ से शैक्षिक यात्रा से लौट रही थी। देवा-फतेहपुर रोड पर बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई और बाइक को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय ने कैश के बदले पूछताछ विवाद में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। हाल ही में ईडी ने मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुई थीं। महुआ बंंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा 400 सीटें जीतने का दावा करती है, लेकिन असल में उसे डेढ़ सौ से पौने दो सीटें भी नहीं मिलेंगी।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य का सारण से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया। उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान लोगों ने फूल भी बरसाए।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
तेलंगाना पुलिस ने बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के भतीजे कल्वाकुंतला तेजेश्वर राव उर्फ कन्ना राव को एक भूमि विवाद मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव आयोग के सामने चार मुद्दे रखे और मुख्य मांग की है कि राज्यों में पुरानी योजनाओं से जुड़े पोस्टर से मुख्य नेताओं की तस्वीर हटाई जाए।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चीन के साथ व्यापार हर दिन बढ़ रहा है...जबकि चीन हमारे देश का जो हिस्सा है उसे अपने कब्जे में लेने की मांग कर रहा है। चीन लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की बेटी हूं। मेरी किसी से लड़ाई नहीं है। लोग तय करेंगे कि वे (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेंगे या नहीं। हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष हमने जो मुद्दे उठाए उनमें एक मुद्दा यह था कि होर्डिंग्स और विज्ञापनों पर योजनाओं में संबंधित राज्य के सीएम के चेहरे होते हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इसे कवर किया जाना चाहिए था।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला, हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा। हेमंत सोरेन को भी न्याय मिलेगा। बीजेपी जो कदम उठा रही है, वह चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेज रही है।" , इससे पूरी दुनिया में बीजेपी की बदनामी हो रही है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में एक लड़की से उसके मौसेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर आप के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि जब कोर्ट में जमानत अर्जी को लेकर बहस चल रही थी, तब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कुछ सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि उन्हें (संजय सिंह) जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए? क्या आपत्तियां हैं? चूंकि ईडी कोर्ट के इन सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाई, इसलिए उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और उनकी जांच भी खत्म हो गई है। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि सच को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सपा के पूर्व विधायक उज्जवल रमण सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव गांव-गांव घूमकर लोगों से वोट मांग रही हैं। इस दौरान वह राजनीतिक सवालों को जवाब भी दे रहीं हैं।
अपने प्रचार अभियान के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री के बयान कि विकास का अभी ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम लोग गांवों में जाएंगे, तो हमे विकास के ट्रेलर की हकीकत का पता चल जाएगा। उन्होंने कि बेरोजगारी की कोई सीमा नहीं है। किसानों का बुरा हाल है। गांवों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। डिंपल ने कहा कि सरकार मीडिया के जरिए लोगों को केवल बरगला रही है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर AAP नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, "अभी संघर्ष जारी है, जब तक हमारे तीनों भाई बाहर नहीं आ जाते तब तक हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं बस न्यायपालिका का धन्यवाद करते हैं। सत्यमेव जयते। आज नहीं आएंगे, वे कल तक आएंगे।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
चुनाव आयोग से मुलाकात पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 4 मुद्दे रखें हैं। हमने उनसे निवेदन किया है कि पहले की योजनाओं के प्रचार में जो मुख्य नेता की तस्वीरें हैं उसे हटा दें, उन्होंने कहा है कि इसके आदेश दिए जा चुके हैं... हमें योजनाओं से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमने चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा है कि चुनाव के समय कोई नई योजना लागू न हो, चुनाव आयोग ने भी इस बात को स्पष्ट किया है कि पुरानी योजनाओं में भी नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जाएगा..."
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
सीहोर तालुका के एक गांव में एक फैक्ट्री में कल देर रात दुर्घटना हुई है। इस फैक्ट्री में स्टील के अलॉय को पिघलाकर प्रोडक्ट बनाते हैं। दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए थे जिनमें से 2 की मौत हो गई। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश का न्यायालय सब को रिहा कर देगा और जीत सत्य की होगी।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी से मिलने उनके भाई उमर अंसारी कासगंज जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद उमर अंसारी ने बताया, "मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोजा रख रहे हैं। जमानत का प्रयास चल रहा है। कोर्ट में लंबित है, उम्मीद है जल्द जमानत हो जाएगी।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया, "लंच के पहले और लंच के बाद 2 कार्यवाही हुई। लंच के पहले कोर्ट ने कहा कि जैसी बहस हुई है उस आधार पर संजय सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। आप इस पर निर्देश लेकर आएं और बताएं कि आप क्या करना चाहते हैं क्योंकि अगर हमने ऑर्डर में लिख दिया कि इनके खिलाफ कोई केस नहीं बनता है तो ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। ED आई और कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है इन्हें बेल दे दी जाए।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
एक्साइज पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान AAP नेता संजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "न सिर्फ हमने बल्कि दुनिया के ताकतवर देशों ने भी इसको नोटिस किया है। कैसे विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। यह इस देश की जम्हूरियत के लिए बहुत खतरनाक है। देश को आगे तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग इसे नजरअंदाज न करें।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है। बिहार के मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को मेंशन करते हुए कहा, “बीजेपी के विश्वासघात से दुखी हूं। मैं पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। जेपी नड्डा और बीजेपी के छले जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद छोड़ रहा हूं।”
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
बिहार के सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है। मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाजिर है।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, "हम आशावादी हैं। INDIA गठबंधन संविधान को बचाने के लिए है। जो किया जा रहा है। इनकी (बीजेपी) कोशिश है कि वे अपना राज चलाते रहें। INDIA गठबंधन यह नहीं होने देगा। हम अंबेडकर के संविधान की हिफाज़त करने वाले हैं, चाहे हमारी जान भी चली जाए, हम संविधान को दफन नहीं होने देंगे।"
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
आम आदमी पार्टी के सभी विधायक कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचेंगे।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ दायर भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई शुरू की। योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए जारी किए गए समन के तहत सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
दिल्ली में प्रेस से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि अगले एक दो महीने में बीजेपी, आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को गिरफ्तार करेगी। इनमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और पाठक होंगे।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Apr 2024, 8:10 AM IST