केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर उनकी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर भेजी है। उन्होंने कहा कि यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गुजरात, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिहार, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
ओडिशा के नये राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति बृहस्पतिवार दोपहर विशेष विमान से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और प्रवाती परिदा, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा और डीजीपी वाई बी खुरानिया उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
हवाई अड्डे पर कंभमपति को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
नोएडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी के अलावा यूपी और अन्य बोर्ड की नर्सरी से आठवीं तक के क्लास को बंद कर दिया गया है। यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया है। आदेश में स्पष्ट है कि घने कोहरे और भीषण सर्दी के चलते ऐसा किया गया है। डीएम ने साफ कहा कि अगले आदेश तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। इसके बाद स्कूल कब खोले जाएंगे, इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। नोएडा में अधिकांश स्कूल 10 जनवरी तक पहले ही बंद हैं। कई स्कूल खुले थे। जिनको लेकर आदेश जारी किया गया। आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कुछ दिनों से नोएडा में औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है। फिलहाल भीषण सर्दी से निजात नहीं मिलने की संभावना है। वहीं, शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। अगर नोएडा के मौजूदा तापमान की बात करें तो अगले सोमवार तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोल्डवेव का असर लगातार जारी है। आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाओं से शीत लहर के प्रकोप का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी चल रही हवा से 2 गुना तेज गति से हवा चलेगी और लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा 6 जनवरी को मौसम विभाग ने एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग ने कोल्डवेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है। इसकी वजह से लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ में आई गड़बड़ी के चलते पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बर्फबारी का सीधा असर एनसीआर के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से लोगों का सामना हो रहा है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निजी खपत में गिरावट, महंगाई, आर्थिक असमानता को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि उनके ‘नए साल के संकल्प’ लोगों का जीवन बर्बाद करने वाले जुमलों से कम नहीं हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार के पास आर्थिक उथल-पुथल का कोई समाधान नहीं है।
खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार के पास खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक उथल-पुथल का कोई समाधान नहीं है। कुछ संकेतक साफ बताते हैं कि आम भारतीयों के जीवन में कितनी समस्या है। गोल्ड लोन में 50 प्रतिशत की वृद्धि और गोल्ड लोन एनपीए में 30 प्रतिशत का उछाल आया।’’ उन्होंने दावा किया कि निजी खपत कम हो गई है और कारों की बिक्री में वृद्धि चार साल के निचले स्तर पर आ गई है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर में 'पीर की गली' समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड को गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू के पुंछ और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग भारी बर्फबारी के बाद 29 दिसंबर को बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि यह संपर्क सड़क यातायात के लिए बंद है और क्षेत्र में ताजा बर्फबारी भी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, दुबजान से पीर की गली तक 45 किलोमीटर की दूरी पर भारी मात्रा में बर्फ जमा है। उन्होंने बताया कि मजदूर और मशीनें सड़क से बर्फ हटाने तथा उसे वाहनों की आवाजाही के वास्ते खोलने के लिए काम कर रही हैं।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने कहा, "यह अहंकारी बिहार सरकार के खिलाफ है, जिसके नेता सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों से मिलने पर विचार नहीं किया, जबकि छात्र आंदोलन वापस लेने के लिए सहमत हो गए हैं यदि सीएम कहते हैं कि परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती हैं। छात्रों को अधिकारियों ने पीटा था। हमारे जैसे लोगों के लिए केवल एक ही रास्ता है, इसलिए मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा हूं।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के हरदी थानांतर्गत सधुवापुर गांव में चाय की एक दुकान पर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई एक झड़प में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सुसंगत धाराओं में एक मामला दर्ज करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने सांप्रदायिक कोण के दावों को खारिज करते हुए इसे दो पक्षों के बीच निजी विवाद बताया है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "आप और बीजेपी दिल्ली की जनता को मुद्दों से भटका रहे हैं... दिल्ली की जनता उनसे पूछना चाहती है कि एमसीडी और डीडीए में क्या काम हुआ है... अगर लोगों को विकास दिखेगा तो वो हमेशा कांग्रेस को याद रखेंगे... दिल्ली के ज्यादातर दलित मतदाता कांग्रेस के साथ आकर खड़े हो गए हैं क्योंकि वो कांग्रेस को अपनी पार्टी मानते हैं... आप सिर्फ अपने हितों के बारे में सोचती है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
किसानों के आंदोलन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "मैं केंद्र सरकार से कहता हूं कि उसे (किसानों के साथ) बातचीत के लिए चैनल खोलने चाहिए। हमने वहां किसानों के विरोध स्थल पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनके (किसान नेता दल्लेवाल के) स्वास्थ्य से समझौता न हो।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर के नियंत्रण वाले मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी (एमडीसीसी) बैंक में सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते के भुगतान के लिए खाते खोलने को अपनी मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
एमडीसीसी बैंक के चेयरमैन दारेकर राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्हें मुख्यमंत्री फडणवीस का करीबी माना जाता है। एमडीसीसी को मुंबई बैंक के नाम से भी जाना जाता है। सरकार ने राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को अपनी जमा राशि जमा करने के लिए भी एमडीसीसी बैंक का उपयोग करने की अनुमति दी। इससे पहले, मंत्रिमंडल ने प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए बैंक को मुंबई में भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी।
गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान ई-ऑफिस की तर्ज पर ‘ई-कैबिनेट’ प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। ‘ई-कैबिनेट’ के तहत मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाने वाले प्रस्तावों के मसौदे टैबलेट पर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि कागज के इस्तेमाल पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में लिया गया एक अन्य निर्णय राज्य में हर बुनियादी ढांचे के काम को एक विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित करना था ताकि काम के दोहराव से बचा जा सके और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बन सके।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में वापस आने के प्रस्ताव पर गोलमोल जवाब दिया।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “क्या बोल रहे हैं।” राजभवन में नये राज्यपाल के तौर पर आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कुमार से जब लालू प्रसाद के नये प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा, ‘क्या बोल रहे हैं’।
खान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ खड़े कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, तो नवनियुक्त राज्यपाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “इस तरह के सवाल पूछने का यह सही समय नहीं है। आज खुशी का दिन है। हमें सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए।” पिछले एक दशक के दौरान कुमार दो बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल राजद के साथ गठबंधन कर चुके हैं।
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव की टिप्पणियों पर सफाई देते हुए दावा किया कि राजद सुप्रीमो ने केवल मीडिया की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का प्रयास किया था।लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल से कहा था, “हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं। उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।”राजभवन में नए राज्यपाल के तौर पर आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए यादव ने कहा, “मैंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।”
लालू यादव ने बुधवार को कहा था कि नये साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) सरकार की ‘विदाई तय है’। तेजस्वी यादव से जब उनके पिता की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर आप एक ही सवाल लेकर आते रहेंगे तो वह (लालू यादव) क्या करेंगे? उन्होंने जो कुछ भी कहा होगा, उसका उद्देश्य आप पत्रकारों की जिज्ञासा को शांत करना रहा होगा।”
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता एसएस रंधावा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अपने आप में एक संस्था थे। उनका एक स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अर्थशास्त्र कॉलेज भी स्थापित किया जाना चाहिए।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले एक कॉलेज का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए। NSUI ने यह भी मांग की है कि एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए और पाठ्यक्रम में उनकी जीवन यात्रा को शामिल किया जाए।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक भी सत्ता में रह पाएगी। राउत ने दावा किया कि यदि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने में विफल रहती है तो इससे महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी राजनीतिक परिवर्तन आएगा। राउत ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शिवसेना के कुछ नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) ने बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश की एक अदालत द्वारा देशद्रोह के मामले में हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने से इनकार किए जाने को ‘दुखद’ करार दिया।
कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि मामले की सुनवाई का एकमात्र सकारात्मक पक्ष यह था कि हिंदू संत का प्रतिनिधित्व वकीलों द्वारा किया गया, जो बांग्लादेश की अदालत के समक्ष मामले की पिछली सुनवाई में नहीं किया जा सका था।
राधारमण दास ने कहा, “यह दुखद है कि उनकी जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया गया। हमें उम्मीद थी कि नव वर्ष में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।”
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश को ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीते थे, जबकि डी गुकेश ने शतरंज विश्व चैंपियनशिप जीती थी। हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार के लिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि देश में ‘गोल्ड लोन’ (सोना गिरवी रखकर ऋण लेना) में अदायगी नहीं करने के मामले बढ़ रहे हैं और आम लोगों को अपनी सोने की संपत्ति खोनी पड़ रही है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव के समय दिए एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि गलत प्राथमिकताओं के कारण यह सरकार ‘‘महिलाओं से मंगलसूत्र छीनने वाली’’ इकलौती सरकार बन गई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि देश की संपत्ति को लूटने का अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने वाली कांग्रेस की नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपदेश देने के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि वह आमरण अनशन कर रहे किसानों से बात करें।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसानों की जितनी दुर्दशा हुई, उतनी पहले कभी नहीं हुई।
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, “भाजपा का किसानों के बारे में बात करना दाऊद इब्राहिम द्वारा अहिंसा का उपदेश देने जैसा है।”
उन्होंने भाजपा से किसानों पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा।
चौहान ने बुधवार को आतिशी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली के किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।
आतिशी ने कहा, “पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं।”
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
तिरुपति जिले में ‘बॉयलर’ में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल. सुब्बा रायुडू ने बताया कि स्पांज आयरन को पिघलाकर लोहे के गोले बनाने वाली एमएस अग्रवाल कंपनी में बुधवार देर रात विस्फोट हो गया।
सुब्बा रायुडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।’’ उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा समिति, विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी।
सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, "इस वक्त जम्मू और उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ है... आज और कल पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पृथक बर्फबारी हो सकती है... हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान की भी संभावना है..."
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बर्फबारी के बाद पिछले 4 दिनों से मुगल रोड बंद कर दिया गया है और यातायात निलंबित कर दिया गया है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर आ गया। डॉलर सूचकांक और अमेरिका के 10 वर्ष के बॉण्ड प्रतिफल में उल्लेखनीय तेजी का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि 2024 में अधिकतर मुद्राओं के मुकाबले डॉलर ने बढ़त दर्ज की और इस वर्ष भी यह मजबूत स्थिति में बना रहेगा। इसके अलावा लगातार विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को और भी प्रभावित किया।
वहीं वैश्विक बाजारों में भी कम कारोबार की आशंका है, क्योंकि ब्रिटेन तथा यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में छुट्टियां का समय चल रहा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर खुला। फिर फिसलकर 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
शुक्रवार को होने वाले सिडनी में पांचवें टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी है कि गेंदबाज आकाशदीप नहीं खेलेंगे। उनकी कमर में दिक्कत है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को सड़कों पर घना कोहरा नजर आया जिस वजह से रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। दिल्ली में घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकता है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
पूरा उत्तर भारत प्रचंड शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने गलन बढ़ा दी है। दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट देखी गई।हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, बिहार में घना कोहरा छाया रहा।
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2025, 8:00 AM IST