बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने जनसंपर्क कार्यक्रम की बुधवार को घोषणा की जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत ‘‘राष्ट्रीय स्तर’’ के नेता अगस्त के दूसरे सप्ताह से जनसभाएं करेंगे।
आगामी चुनाव के लिए गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "जिस विदेश नीति का पिछले 3 दिन से बहस के दौरान ढिंढोरा पीटा जा रहा था वो ढोल फट चुका है। पीएम मोदी जी अपने भाषण में एक बार भी ट्रंप का नाम लेने का साहस नहीं कर पाए और हस सबको लग रहा था कि वो ट्रैरिफ के डर से ही नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन नाम न लेना कोई काम नहीं आया और आखिकार वही हुआ देश को 25% ट्रैरिफ का तोफा इस सरकार ने दिया है...ये कूटनीतिक और विदेश नीति फेल है सरकार को बताना चाहिए कि उनकी कूटनीतिक और विदेश नीति कहां पर खड़ी है
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों को कथित तौर पर लीक करने में संलिप्तता के लिए छह लोगों को बुधवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी)-2025 बीस जुलाई को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, हस्तलिखित प्रश्नपत्र और उसके उत्तर एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
सीआईडी-अपराध शाखा के महानिदेशक विनयतोष मिश्रा ने बताया कि यह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र सेट की वास्तविक प्रति थी।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम कल तक उम्मीद लगाकर बैठे हुए थे कि पीएम मोदी कहेंगे कि ट्रंप युद्धविराम पर झूठ बोल रहे हैं..हमें लगा ट्रेड डील से डरे हुए हैं इसलिए वे नहीं बोल रहे हैं तो अब तो ट्रेड डील भी आ गई...ये कौन सी विदेश नीति है आप मनमोहन सिंह जी के समय को देखें, हम न्यूक्लियर वेवर लाए, कोई ट्रैरिफ, कोई विवाद हमने नहीं होने दिया....आपकी विदेश नीति, सुरक्षा नीति, व्यापार नीति हर चीज पर बहुत बड़ा सवाल है आप पर अब भरोसा खत्म हो चुका है क्योंकि आप हर जगह फेल होते दिख रहे हैं..'
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "सदन पूरे देश की सबसे सर्वोच्च पंचायत होती है...हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में आकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना भाषण देंगे...यह पूरे सदन का अपमान है और इसलिए हमने बहिष्कार किया..."
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "जैसे कल पीएम मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया था वैसे आज भी हम उम्मीद कर रहे थे कि आज वह जवाब देंगे...हम सभी मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी जवाब दे या उनकी उपस्थिति में जवाब हो...."
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा जारी है। बुधवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित करने पहुंचे। इस पर विपक्ष ने हंगामा करते हुए PM मोदी को बुलाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन ना होना, सदस्यों का अपमान है। राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट हो गया है।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेते हुए ट्रंप के सामने खड़े हो जाना चाहिए।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह कटाक्ष भी किया कि अब ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई एक-दूसरे की तारीफ का कोई मतलब नहीं रह गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा की है।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा की है।
ट्रंप ने रूस से आयात करने के लिए भारत से आयातित सभी वस्तुओं पर दंडात्मक उपाय के तौर पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की। यह 25 प्रतिशत शुल्क से अलग होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ अपेक्षाकृत ‘कम व्यापार’ किया है क्योंकि उसके शुल्क बहुत ज्यादा हैं।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई है और महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं...मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है...मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं...आने वाले कुछ दिनों में हम महागठबंधन के सभी साथी जनता के बीच जाएंगे। हम रैली भी करेंगे...बिहार की जनता के अधिकार को लेकर या जिस प्रकार से वोटर के नाम को काटा जा रहा है, इन बिंदुओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे...हम जनता के बीच जाकर अपने हर मुद्दे को स्पष्ट रखेंगे...पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे है...हम सभी मुद्दों को साझा करेंगे..."
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि ऐसा लगता है कि पिछले सौ दिन में जो कुछ भी हुआ, वह इन दोनों (पक्ष-विपक्ष) के बीच में हुआ। विपक्ष में हम भी हैं। पहलगाम में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं। बोलते हुए अजीब सा लगता है कि सब कुछ फिक्शन सा हुआ। लोग आए, इतने लोगों को मार दिया, और कुछ हुआ नहीं। मैं ध्यान तो नहीं दूंगी, लेकिन मेरा कान बहुत शॉर्प है। मैं क्या करूंगा उसका। आपने सिंदूर नाम दिया क्यों, सिंदूर तो उजड़ गया। सत्ता पक्ष से किसी ने कुछ कहा।
इस पर जया बच्चन ने कहा कि चुप रहिए, या तो आप बोलिए, या मैं बोलूंगी। 370 हटाने के बाद छाती ठोक के राज्यसभा में कहा गया कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हम वादा करते हैं। यही आपका प्रॉमिस था। हम कश्मीर जाते हैं, हमारे लिए तो जन्नत है। मिला क्या। उन परिवारों के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे। आपने उनसे माफी मांगी, कि हम सुरक्षा नहीं दे सके, हमें माफ कर दीजिए। पावर में ह्यूमिलिटी जरूरी है। हमारे रक्षा मंत्री जोर-जोर से बोलकर गए कि आत्मनिर्भर है, हम तोप बना रहे हैं, हम ये बना रहे हैं। क्या फायदा। आप 25 जानें नहीं बचा पाए। ह्यूमिलिटी होनी चाहिए। गोला बारूद से कुछ नहीं होगा।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
मनोज झा ने कहा कि कल लोकसभा की प्रॉसीडिंग देख रहा था। प्रधानमंत्री ने कल एक बात कही, मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं। अरे ये संसद तो भारत ही है। पक्ष और विपक्ष दोनों भारत ही हैं। भारत का पक्ष तो अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखना था, आपने रखा। यहां आपको सरकार का पक्ष रखना चाहिए था। सरकार देश का पर्याय नहीं है। देश रहने दीजिए। सरकार अपनी बात करे। नेहरू लाइफ वेस्ट हैं इस सरकार के। नेहरू बार-बार आ जाते हैं। मैंने पिछले सदन में भी कहा था, बेहतर है एक मुकदमा कर दो जवाहलाल नेहरू हाजिर हों।
नेहरू अगर इतने वर्षों बाद भी आपको परेशान कर रहे हैं, कुछ तो बात थी उस बंदे में। आपने गुडविल मिशन दुनिया में भेजा, अच्छा निर्णय था। लगातार भेजिए। ऐसे मिशन अपने देश में भी भेजिए। हमारा गुडविल इस देश में हमने खत्म कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर, जिसे सेना के शौर्य को पूरा सदन सलाम कर चुका है। राजनीतिक निर्णयों को लेकर सेना ने इंगित किया है। प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वह सदन में आएं और अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का खंडन करें, उन्हें सदी का सबसे बड़ा झूठा घोषित करें।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं। यही हकीकत है। अगर पीएम मोदी बोलेंगे, तो वह (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए वह (पीएम मोदी) बोल नहीं पा रहे हैं..."
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
युद्धविराम और टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर, लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा वो कह क्यों रहा है? क्योंकि वो अपनी ट्रेड डील चाहता है, तो वो वहां पे दबाएगा इनको। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है..."
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार यह बात कही जाती है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से आते हैं। पाकिस्तान के पीछे चीन खड़ा है। क्या जब भी भारत पर आक्रमण होगा तो हमें इन्हीं परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा? ये बड़े सवाल हैं जिनका जवाब सरकार को देना चाहिए।"
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक 30 बार हो जाएगा। इनमें ये बोलने की हिम्मत नहीं है कि वे झूठ बोल रहा है। दाल में कुछ काला है। हमारी नीति रही है कि किसी तीसरे को हमारे बीच बोलने का हक नहीं है। आज भी हम नहीं मान सकते हैं। इन्होंने क्यों माना कैसे माना? ये देश को बताना चाहिए। 2 घंटे के भाषण में उन्होंने ट्रंप का नाम तक नहीं लिया।"
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने संसद भवन के बाहर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ INDIA गठबंधन के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "केरल की कुछ ननों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। उन पर उन कामों का आरोप लगाया गया जो वे कर ही नहीं रही थीं। उनके साथ मारपीट की गई और फिर पुलिस उन्हें ले गई। हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमलों का विरोध कर रहे हैं। सरकार अपने प्रचार और जनसंपर्क के अलावा कोई कार्रवाई नहीं करती।"
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
जापान में सुनामी के अलर्ट को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा लिया गया है. 2011 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद की सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचाया था
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
रूस के कैमचटका में बुधवार (30 जुलाई) भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप समंदर के नीचे आया है, जिसके बाद सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है। अमेरिका और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jul 2025, 7:52 AM IST