
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। राज्य में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, दस स्थानों पर तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के बीजापुर और उसूर थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया ।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को होने वाले मतदान में 53 लाख 23 हजार 886 वोटर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र की जनता आरक्षण विरोधी भाजपा और उनके स्वार्थी साथियों को सबक़ सिखाने के लिए उनके पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी की जबान लड़खड़ाई हुई है और इन दिनों वह ‘म’ अक्षर के पीछे पड़े हैं।
यादव ने महराजगंज से ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’ गठबंधन) के प्रत्याशी कांग्रेस के वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार को थम गया। वहीं, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीट और छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रचार खत्म हो गया।
पंजाब में इस चुनाव में चार बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की हरसिमरत कौर बादल की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जम्मू जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चोकी चोरा में तंगली मोड़ पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि बस करीब 150 फीट खाई में जा गिरी।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर: अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बचाव अभियान जारी है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में बीजेपी के एक नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत ने अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से शनिवार तक जवाब मांगा है। सीएम केजरीवाल ने याचिका दायर की थी।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी। INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।''
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी। INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।''
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह हल्की बूंदा-बांदी हुई है। तापमान में भी गिरावट आ रही है। लेकिन फिर भी 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के लिए आज हमने रेड अलर्ट रखा है। झारखंड और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट है।"
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..." उन्होंने आगे कहा, "जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं... ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।"
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत याचिका के साथ ट्रायल कोर्ट (राउज़ एवेन्यू कोर्ट) का रुख किया
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
पीएम मोदी के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, "कुछ होने वाला नहीं है, उनकी धमकी से RJD और बिहार की जनता डरने वाली नहीं है। चुनाव का मुद्दा रोज़गार, विकास, महंगाई और किसान हैं। हमारी सरकार बनेगी। INDIA गठबंधन को 300 पार सीटें मिलेंगी।"
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
एक स्थानीय निवासी विनय ने बताया, "पानी का टैंकर रोज आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। टैंकर आधा ही आता है जिस कारण पूर्ति नहीं हो पाती है। पानी की बहुत समस्या है। तेज धूप और गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है। कोई सुनवाई नहीं है।"
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान हादसा हुआ है। पटाखे फटने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 May 2024, 7:52 AM IST