भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों ने यहां बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व फिटनेस परीक्षण पास कर लिया।
गिल और उनके साथी जसप्रीत बुमराह तथा जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
वोट अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "वोट अधिकार यात्रा अब एक नई क्रांति में बदल चुकी है। एक समय था जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में इस देश में एक बलबला आया था। स्वतंत्रता संग्राम के उस युग ने अंग्रेजों को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया था... वोट अधिकार यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व और तेजस्वी यादव के सहयोग से वही कर रही है। यह एक नई क्रांति की शुरुआत है..."
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "... आज सभी तरह से कानून व्यवस्था ठप हो गई है... कोई सुनने वाला नहीं है... हम इन सभी मांगों को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के गांव-गांव जाकर भी लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।"
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के पास ऐलागाड़ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से धौलीगंगा विद्युत परियोजना की सामान्य और आपातकालीन सुरंगों को जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे राष्ट्रीय जलविद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) के 19 श्रमिक बिजलीघर के अंदर फंस गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "... क्या आप भूल गए कि प्रधानमंत्री ने चीन के लिए क्या-क्या किया?... चीन के साथ 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ लेकिन बदले में चीन ने घाव दिए, विश्वासघात किया... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा था... आज अचानक क्या बदल गया?..."
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
अमेरिकी टैरिफ पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पूरे देश में इतना बड़ा भ्रम पैदा हो गया है, सरकार को आगे आकर स्पष्ट करना चाहिए कि अगर टैरिफ 50% पर रहता है तो इसका क्या असर होगा... जोधपुर और जयपुर जैसी जगहें हैं और ऐसी और भी जगहें हो सकती हैं जहां बड़े पैमाने पर निर्यात होता है। वहां के व्यापारी इस समय बहुत चिंतित हैं..."
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
बिहार में एसआईआर के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर आपत्तियां देखने को मिली हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक 2,27,636 मतदाताओं ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में प्रविष्टियों पर आपत्तियां और दावे दर्ज किए हैं। इनमें से 29,872 आवेदन नए नाम जोड़ने के लिए और 1,97,764 आवेदन मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए दिए गए हैं।
इस साल 13 लाख नए नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे. आयोग ने यह भी बताया कि पिछले 7 दिनों में इससे जुड़े 61,248 आवेदन निपटाए गए हैं।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पूंछ के मंडी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने दो स्थानीय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक एके-47 और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का अभियान जारी है और आगे की जांच की जा रही है। पूंछ पुलिस ने यह जानकारी दी है।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
एयर इंडिया की इंदौर जाने वाली एक फ्लाइट रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दिल्ली वापस लौट आई, क्योंकि पायलट को विमान के दाहिने इंजन में "आग का संकेत" मिला। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
जम्मू-कश्मीर के रामबन के राजगढ़ इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। राजगढ़ तहसील में बादल फटने वाली जगह से मिले दृश्य सामने आए हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF की 84वीं और 239वीं बटालियन, यूटीडीआरएफ, एसओजी कंपोनेंट रामबन और सिविल क्यूआरटी रामबन मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। रामबन के एसएसपी के अनुसार, अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति पुतिन सबसे पहले उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
पंजाब में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। बाढ़ से से 1,000 से अधिक गांव और 61,000 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि प्रभावित हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से प्रभावित सबसे अधिक गांव गुरदासपुर जिले में हैं। एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ और जिलाधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से कुल 11,330 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Aug 2025, 8:02 AM IST