
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करने के बाद देर शाम उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी। पांचवीं सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
यमन पर शासन कर रहे हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा करते हुए दक्षिणी इजरायल पर ड्रोनों और क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया है। खबर है उधर गाजा में दो इजरायली सैनिक मारे गए हैं। हूती ने सिलसिलेवार हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि गाजा पर हमले रुकने तक इजरायल पर हमले जारी रहेंगे।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, संगठन के प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हवाई हमले में ड्रोन के साथ-साथ बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन "यमनी लोगों की मांग" पर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल के खिलाफ संगठन द्वारा किया गया यह तीसरा हमला था और मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजराइल के खिलाफ आगे भी हमले करने की कसम खाई।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद द्वारा कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
संसद के पुराने भवन पर 'संविधान सदन' नाम का नया बोर्ड लगा दिया गया है। संसद के विशेष सत्र के दौरान पुराने संसद भवन से कामकाज के नए भवन में शिफ्ट होने से पहले सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नया नाम रखने का सुझाव दिया था, जिसे लोक सभा स्पीकर ने मान लिया था।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। शहीद हेड कांस्टेबल की पहचान गुलाम मोहम्मद डार के रूप में हुई है। कांस्टेबल को मंगलवार शाम बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारी गई। सूत्रों ने कहा कि तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इससे पहले रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मार दी थी। वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल इंस्पेक्टर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की। गौरव वल्लभ उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के उनके आरोप को उजागर करने के लिए एक डमी एटीएम लगाया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत विपक्षी दल ने 'कालेश्वरम एटीएम' से लोगों का ध्यान खींचने के लिए अनोखा हथकंडा अपनाया है।
प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने सड़क किनारे डमी एटीएम लगाया है। 'कालेश्वरम एटीएम' नाम के इस एटीएम में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके बेटे केटी. रामा राव, बेटी के. कविता और भतीजे टी. हरीश राव की तस्वीरें हैं।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
दिल्ली में मंगलवार तड़के एक घर में आग लग गई। इस हादसे में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मृतका की पहचान रेनू के रूप में की गई है। जबकि महिला के पति पप्पू (52), बेटे मोहित( 25) और शिवम (23) घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पालम कॉलोनी इलाके में एक घर में आग लगने की सूचना देर रात करीब 2.30 बजे मिली। उन्होंने कहा, "दो फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां लड़ाई BRS और कांग्रेस के बीच है। BRS, BJP और AIMIM एक साथ काम कर रहे हैं। लोकसभा में भाजपा की पूरी मदद CM केसीआर करते हैं.. विपक्ष के सारे CM पर CBI, ED, IT के मामले हैं लेकिन केसीआर पर कोई केस नहीं है। ये मिलकर काम करते हैं और इनका लक्ष्य है कि कांग्रेस चुनाव न जीते।"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
मराठा समूहों ने मंगलवार को भी समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के कई जिलों में तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आंदोलन फैलने से चिंतित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मुद्दे पर चर्चा और समाधान के लिए बुधवार को मुंबई में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
सभी राजनीतिक दलों के मराठा विधायकों ने नरीमन प्वाइंट में मंत्रालय के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और बाद में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर समुदाय कोटा को अंतिम रूप देने के लिए विशेष विधायिका सत्र की मांग करने की संभावना है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मंगलवार को ईरान में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 13 मिनट पर बिरजंद के 103 किमी दूर आया। उसका केंद्र 32.05 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 59.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
संदिग्ध उग्रवादियों ने मंगलवार को मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एसडीपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस दल पर उस समय हमला किया जब वे मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मारे गए पुलिस अधिकारी के पेट में गोली लगी थी।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "इसमें जांच होनी चाहिए क्योंकि पहले भी खबर आई थी कि इजराइल के सॉफ्टवेयर पेगासस को भारत को बेचा गया है और देश में लोगों पर नजर रखने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ है।"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य पार्टी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
राजमुंदरी जेल से बाहर निकलते ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने आज उन्हें अंतरिम जमानत दी है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब मैं मुसीबत में था तो आप सभी सड़कों पर आए और मेरे लिए प्रार्थना की। मैं न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि तेलंगाना और दुनिया भर में मुझे दिए गए स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
मध्य प्रदेश के दमोह में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। बीच बस्ती में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जानकारी के मुताबिक, पटाखे बनाते वक्त विस्फोट हुआ है। विस्फोट में 4 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनके फोन पर 'राज्य प्रायोजित' हमले की जांच करने का आग्रह किया।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह नोटिस सभी को मिलेगा। अगर 140 करोड़ लोग नाराज हैं तो क्या सरकार उन सभी को जेल भेजेगी?"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक पुरानी कहानी है, बहुत सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा हुआ करता था। उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे। पूरी जनता, सारा का सारा विपक्ष उसके ऊपर आक्रमण कर रहा था और उनके ऊपर जितना भी आक्रमण करो कुछ होता नहीं था। तो कुछ साल बात जो विपक्ष के लोग एक ऋषि के पास गए, कहा कि बताइए हमें बात समझ नहीं आ रही है। हम इस राजा पर 24 घंटे आक्रमण करते हैं। जनता इसके खिलाफ है। कुछ होता ही नहीं है। जिनता हम इसके ऊपर आक्रमण करते हैं, ऐसा लगता है कि हम गलत जगह तीर मार रहे हैं। तो ऋषि ने कहा कि देखिए दरअसल बात क्या है कि यह जो राजा है, इसकी आत्मा इसके अंदर नहीं है। इसकी आत्मा वहां पर एक छोटा सा घर है, उस घर के अंदर एक पिंजरे में तोता बैठा है। इसकी जो आत्मा है उस तोते में के अंदर है। उस तोते को आप जाकर पकड़ लीजिए राजा खत्म हो जाएगा। बहुत दिलचस्प कहानी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है। तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं बैठा है और बहुत समय के लिए सारी की सारी विपक्षी पार्टियां राजा पर आक्रमण कर रही थीं। लेकिन असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है। ताकत किसी और के हाथ में है, अडानी जी के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी जी को छूते हैं, खुफिया एजेंसियां सीबीआई सक्रिय हो जाती हैं। मैं पहले सोचता था कि नंबर वन प्रधानमंत्री, नबर दो अडानी और नंबर तीन अमित शाह हैं। असल में यह गलत है। नंबर एक अडानी, नंबर दो प्रधानमंत्री और नंबर तीन पर अमित शाह है। हमें देश की राजनीति समझ आ गई है। अडानी जी बचकर निकल नहीं सकते हैं। अडानी जी को हमने ऐसे घेरा है, तोते को हमने ऐसे पकड़ा है कि वह बचकर नहीं निकल सकता है। ध्यान भटकाने वाली राजनीति हो रही है ताकि विपक्ष की नजर पिंजरे में बैठे तोते की ओर न चली जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि Apple का नोटिस आया है कि इसे ध्यान से देखिए, यह तोते का काम है। इसमें लिखा है, Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि Apple का यह संदेश मेरे दफ्तर में सभी लोग को मिला है। वेणुगोपाल जी को मिला है, कांग्रेस पार्टी में पवन खेड़ा, सुप्रिया समेत की नेताओं को मिला है। इसके अलावा अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा और राघव चड्ढा समेत कई विपक्षी नेताओं को यह संदेश मिला है। यह सभी नेता किसी न किसी तरीके से अडानी पर आक्रमण करने में संलिप्त हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश के युवाओं को मैं समझाना चाहता हूं कि देश में असल हो क्या रहा है। आपका ध्यान कभी इधर ले जाते हैं तो कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं। जब आपके दिल में नफरत आती है और गुस्सा आता है तो आपका भविष्य जो इस देश की पूंजी है, जो इस देश का धन है उसे उठाकर यह लोग ले जाते हैं। अडानी जी को हिंदुस्तान के पोर्ट्स पकड़ा दिए। देश के एयरपोर्ट्स पकड़ा दिए। मुंबई एयरपोर्ट चाहिए था, सीबीआई, ईडी का प्रयोग किया और मुबंई एयरपोर्ट दिला दिया। एग्रिकल्चर में अडानी जी के लिए कानून बना दिए। खाद्यान्न भंडारण उनके हाथ में, आधारभूत संरचना उनके हाथ में, सीमेंट उनके हाथ में, पूरा का पूरा देश यह लोग तीन से चार लोगों के हाथ में दे रहे हैं।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "ईडी का नहीं भाजपा का नोटिस मिला है। हमने ED, CBI, IT बोलना बंद कर दिया है। विपक्ष के नोताओं ने तय कर लिया है कि हमें सिर्फ भाजपा से नहीं इन संस्थाओं से भी लड़ना है। इन्होंने अपने चरित्र हनन का खुद से गवाह बनना स्वीकार किया है।"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं"
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन। भारत को जोड़ने, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा सरदार पटेल से ही मिलती है।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Oct 2023, 8:03 AM IST