
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघवाद की धज्जियां उड़ाना है। पीएमएलए के प्रावधानों को काला कानून बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है। षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है। बीजेपी की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा। हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्र्वाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड में बढ़ी ईडी की सरगर्मी आखिरकार रंग लाई है। दिन भर की पूछताछ के बाद ईडी की हिरासत में राजभवन पहुंचकर हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जेएमएम विधायक चंपई सोरेन ने 47 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का समय अभी नहीं दिया है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि हमें ईडी कार्यालय में बुलाया गया और समय दिया गया। उसके बाद हमें अपमानित किया गया और चले जाने को कहा गया। राजभवन बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि क्या बीजेपी का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार नहीं है? बीजेपी की नीति और नियत पर अब चर्चा नहीं हो सकती। बीजेपी ने संघीय ढांचे को नष्ट कर दिया है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं। सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे। हमारे पास पर्याप्त संख्या है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
झारखंड में बढ़ी ईडी की सरगर्मी आखिरकार रंग लाई है। दिन भर की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती शहर उरी के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद में रविवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग कर लूटपाट का प्रयास किया था। 29 जनवरी को पीड़ित दुकानदार सर्फाबाद निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मुकदमा दर्ज किया गया। टीम गठित की गई और सीसीटीवी कैमरे और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के कटिहार में एक रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के क्रम में सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं से भी मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें न्याय का भरोसा दिया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
चेक बाउंस मामले में नागपुर पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की है। पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में एक वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
नेपाल सरकार ने हाल ही में एक चीनी महिला को निर्वासित कर दिया, जो नेपाल के अंदर एक एनजीओ चला रही थी और देश में अवैध रूप से रह रही थी।
'चाइना फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट' नाम के एक एनजीओ चलाने वाली ज़ो झिकियांग का तब विवाद शुरू हो गया जब एक माओवादी नेता गोरख बहादुर केसी ने पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में राहत वितरण के दौरान कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी।
चीनी एनजीओ की ओर से झिकियांग राहत वितरण के लिए जाजरकोट पहुंची थी, लेकिन गोरख बहादुर केसी सहित स्थानीय माओवादी नेताओं ने राहत सामग्री को घटिया सामान बताते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
एक तरफ ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले में पूछताछ कर रही है, तो दूसरी तरफ सोरेन ने ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार एवं अन्य के खिलाफ रांची स्थित एसटी-एससी थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जो आज मेयर का चुनाव जीतने के लिए ये तरीका अपना रहे हैं और इससे पहले यूपी में जितने चुनाव हुए उसमें भी बीजेपी ने बड़े पैमाने पर बेईमानी की। इसलिए हमारा जनता से अपील है कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व जेएनयू छात्र और कार्यकर्ता उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। दिल्ली दंगों की "बड़ी साजिश" में उमर खालिद यूएपीए के तहत सलाखों के पीछे हैं। न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली पीठ समय की कमी के कारण यूएपीए की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं सहित कई मुद्दों पर सुनवाई नहीं कर सकी। पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा, "हम इसे कल रखेंगे।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "हिंदू पक्ष को 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की इजाज़त दी गई। जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले हुए मेयर पद के चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम चंडीगढ़ से जवाब मांगा। हालांकि, परिणामों पर रोक लगाने के लिए कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कथित नगर पालिका भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता निताई दत्ता को तलब किया है।
दत्ता, जो उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिण दम दम नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी हैं, को इस सप्ताह यहां ईडी के साल्ट लेक कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह दूसरी बार है जब कथित घोटाले के संबंध में दत्ता से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में उनसे पहले पिछले साल अक्टूबर में ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा के बारे में था। ये एक प्रोपेगैंडा था, पीएम मोदी के लिए विज्ञापन था और एक राजनीतिक भाषण था।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
बीसीसीआई सचिव जय शाह इंडोनेशिया के बाली में आयोजित एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बुधवार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से नियुक्त किए जाने के बाद एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे।
शाह के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दूसरी बार किया था और नामांकन को सभी एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया था। शाह ने एसीसी के एक बयान में कहा, "मैं उनके निरंतर विश्वास के लिए एसीसी बोर्ड का आभारी हूं। हमें उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ खेल के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए जहां यह अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। एसीसी पूरे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।''
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
संसद के बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लोक सभा के पटल पर रखने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही स्थगित होने से पहले दो पूर्व सांसदों - भद्रेश्वर तांती और सोनावणे प्रताप नारायणराव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे सदन ने खड़े होकर मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इसके बाद सदन की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोक सभा के पटल पर समिति की 7वीं रिपोर्ट को पेश किया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "भारत की जो वास्तविक सच्चाई है उसकी झलक हमें राष्ट्रपति के वक्तव्य में नहीं दिखी। जो ऐतिहासिक महंगाई, बेरोजगारी है, उसकी झलक नहीं दिखी। ऐसा लगता है कि सरकार ने देश की सच्चाई को छुपाने और दबाने की पूरी कोशिश की।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "...उन्होंने राष्ट्रपति को देने के लिए एक चुनावी भाषण लिखा है, उन्होंने बेरोज़गारी की बात नहीं की... यह एक तरफा आख्यान है जो कई महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ देता है, जिनके बारे में मेरा मानना है कि लोगों को तब सोचना होगा जब वे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जाएंगे। "
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
गाजियाबास पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। लोनी बॉर्डर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। दो बदमाशों को पैर में गोलियां लगी हैं और एक अन्य को कांबिंग कर पकड़ा गया।
लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 जनवरी की रात ज्वैलरी शॉप में एक बड़ी चोरी हुई थी। करीब 12-13 चोरों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर उठाया और करीब 40 लाख रुपए कीमत के जेवरात चुराकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।बदमाशों की इतनी संख्या देख लोगों ने उस समय पुलिस की कार्यप्रणाली पर खूब सवाल उठाए थे।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
वरिष्ठ राजनेता और सांगली के खानापुर-अटपाडी से सत्तारूढ़ शिवसेना विधायक अनिल कालाजेराव बाबर का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह 74 वर्ष के थे और उन्हें निमोनिया के इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे ठीक नहीं हुए।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाबर के निधन पर शोक जताया और निर्देश दिया है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बीते वर्षों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया। ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण चल रहा है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीडिया को संबोधित किया। बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
उत्तराखंड में जल्द UCC लागू होने पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...उन्हें 15वें विधि आयोग द्वारा की गई सिफारिशों का संदर्भ भी लेना चाहिए। UCC का उपयोग एक उपकरण के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। भारत एक विविधतापूर्ण देश है, काल्पनिक एकरूपता विविधता को नुकसान पहुंचाती है।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने कहा, "इस बार बजट ऐसा होना चाहिए जिससे सच में कुछ बदलाव हों। महिलाओं, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं और मजदूरों के लिए बजट में कुछ होना चाहिए।"
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
उत्तर प्रदेश: नोएडा शहर में शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिला। कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। बर्फबारी के कारण रोहतांग में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास फंसे 300 पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है।
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Jan 2024, 7:53 AM IST