हालात

बड़ी खबर LIVE: मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में किसानों की बदहाली और प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 6 नवंबर को सीधी जिले में एक विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पालघर के किसान का दावा: धान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर मिले 2 रुपये 30 पैसे

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक किसान ने सोमवार को दावा किया कि बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान के लिए उसे राज्य सरकार से सिर्फ 2.30 रुपये का मुआवजा मिला है।

वाडा तालुका के शिलोत्तर गांव के मधुकर बाबूराव पाटिल ने अपने धान के खेतों को हुए भारी नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करते हुए एक आवेदन जमा किया।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मंगोलिया में हुई लैंड

एयर इंडिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन की सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी की आशंका के कारण रास्ते में ही लैंड करवाना पड़ा।

एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जाने वाली एआई174 फ्लाइट को लेकर तकनीकी खराबी की आंशका होने पर रास्ते में ही मंगोलिया के उलानबटार में लैंडिंग करनी पड़ी।"

कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया, "एयरक्राफ्ट उलानबटार में सुरक्षित रूप से लैंड हो गया है और सभी जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं।"

एयर इंडिया के स्पोकपर्सन ने बताया कि एयरलाइन सभी यात्रियों की मदद के लिए अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है और जल्द से जल्द सभी को उनकी मंज़ल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एयर इंडिया ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा, "अचानक पैदा हुई इस स्थिति के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है। एयर इंडिया में, यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में किसानों की बदहाली और प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 6 नवंबर को सीधी जिले में एक विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।

किसानों की मांगों को लेकर होने वाले इस प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में हजारों किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य कमलेश्वर पटेल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता से किसान परेशान हैं और यह धरना उनकी आवाज बनेगा।

कमलेश्वर पटेल के मुताबिक, बीते दो सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं। खासतौर पर सीधी, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, मऊगंज, मैहर और सतना जिलों में धान, सोयाबीन और अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, किसानों को MSP न मिलना, खाद और बीज नहीं मिल रहा है

चंडीगढ़ कांग्रेस बैठक पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा,"आज राज्य की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हालात क्या हैं उस पर चर्चा हुई। कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, किसानों को MSP न मिलना, खाद और बीज नहीं मिल रहा है, मनरेगा योजना के तहत अधूरे भुगतान शामिल थे। सब अपनी रिपोर्ट देंगे और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करेंगे...'

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

बिहार चुनाव और उपचुनाव: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने चुनावी राज्य बिहार और अन्य प्रदेशों, जहां विधानसभा उपचुनाव होने हैं, से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त की हैं।

आयोग ने कहा कि तीन नवंबर तक विभिन्न राज्यों से 9.62 करोड़ रुपये नकद, 42.14 करोड़ रुपये कीमत की (9.6 लाख लीटर) शराब, 24.61 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 5.8 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य वस्तुएं शामिल हैं। आयोग के अनुसार इनकी कुल कीमत 108.19 करोड़ रुपये से अधिक है। बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

झांसी में अनियंत्रित बस खेत में पलटी, 30 से अधिक यात्री घायल

यूपी के झांसी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां के बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी इलाके में टीमकगढ़ से झांसी आ रही बस दुर्घनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

लुटेरे हैं बीजेपी के ज्यादातर विधायक, कर रहे बेसहारा लोगों की जमीन पर कब्जा : शिवपाल

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी के ज्यादातर विधायक 'लुटेरे' हैं और वह बेसहारा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

यादव ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया , "भाजपा सरकार के अधिकतर विधायक लुटेरे हैं। उनमें से कोई जमीनों पर कब्जा करता है तो कोई जनता को लूटने में लगा हुआ है।"

पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार पर मुनाफे वाले सभी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने का आरोप भी लगाया और कहा कि सपा इसका खुलकर विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी।

यादव ने सपा में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुटबाजी समाप्त करने के लिए ही पार्टी के सभी संगठन भंग किए गए हैं और अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सभी लोगों को एक करने के लिए उन्हें मनाया जाएगा।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, राज्य सरकार ने शोक व्यक्त किया

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर होने से 13 महिलाओं एवं एक बच्ची समेत कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ट्रक हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस से टकरा गया जिसके बाद बजरी बस पर गिर गई।

एक जिला अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 22 लोग घायल हो गए।

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

जयपुर में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने करीब 40 वाहनों को मारी टक्कर, 12 की मौत

जयपुर के हरमन इलाके में एक बेकाबू डंपर ने 30-40 गाड़ियों को भीषण टक्कर मार दी। डंपर ट्रेक का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

किसी पीएम द्वारा इस्तेमाल की गई ऐसी निम्न-स्तरीय भाषा नहीं देखी। वह किस भाषा का उपयोग कर रहे हैं?- तेजस्वी का सवाल

बिहार के भोजपुर में महागठबंधन के सीएम चेहरे पर पीएम मोदी के बयान पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिसकी जैसी सोच है, जिसकी जैसी भावना है। हम ऐसा नहीं सोचते। हम नकारात्मक नहीं बोलते। मुझे नहीं पता कि पीएम को ऐसे शब्द क्यों पसंद हैं। जब वह गुजरात जाते हैं, तो वह कारखाने लगाने की बात करते हैं। लेकिन जब वह बिहार आते हैं, तो वह बंदूकों के बारे में बोलते हैं। हमने कभी भी किसी पीएम द्वारा इस्तेमाल की गई ऐसी निम्न-स्तरीय भाषा नहीं देखी। वह किस भाषा का उपयोग कर रहे हैं? उन्हें कुछ उपयोगी कहना चाहिए, उन्हें अपना दृष्टिकोण साझा करना चाहिए और अपने कार्यों को सूचीबद्ध करना चाहिए। वह आखिर क्या कह रहे हैं?

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

बिहार सरकार को नीतीश नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेता चला रहे हैं- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सोनबरसा में रैली में आरोप लगाया कि बिहार में राजग सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के वोट के अधिकार को खतरे में डाल रही है। बिहार सरकार को नीतीश नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेता चला रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं पर देश और बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया है, उन्हें नया मंत्रालय बनाना चाहिए - ‘अपमान मंत्रालय’

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

गुफा में पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण? ट्रंप ने बता दिया सच

ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु टेस्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान जैसे देशों की गतिविधियां इस बात का सबूत हैं कि अमेरिका को भी अपने परमाणु टेस्ट फिर से शुरू करने चाहिए। CBS News के 60 Minutes कार्यक्रम में रविवार को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, रूस और चीन टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन वो इस बारे में बात नहीं करते। हम एक ओपन सोसाइटी हैं, हम बात करते हैं क्योंकि हमारे पास स्वतंत्र प्रेस है। ट्रंप ने कहा, हम टेस्ट करेंगे क्योंकि वो कर रहे हैं। नॉर्थ कोरिया टेस्ट कर रहा है, पाकिस्तान भी टेस्ट कर रहा है। उन्होंने यह बयान तब दिया जब उनसे रूस के नए परमाणु हथियारों के परीक्षण के बाद अमेरिका की ओर से 30 साल बाद फिर से परमाणु परीक्षण करने के निर्णय पर सवाल पूछा गया।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, "एक समय था जब कहा गया था कि भारत नवंबर 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन (अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत) की मेजबानी करेगा। अब वह नहीं हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “एक समय यह भी कहा गया था कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में से एक होगा। लेकिन वह कथित समझौता अब भारत के लिए मुसीबत बन गया है, जबकि अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई है, जिससे यहां रोजगार पर असर पड़ा है।"

उन्होंने आगे कहा, "इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने 57वीं बार यह दोहराया है कि “ऑपरेशन सिंदूर” को अचानक और अप्रत्याशित रूप से क्यों और कैसे रोका गया और उस रोक की पहली घोषणा नई दिल्ली से नहीं, बल्कि वॉशिंगटन से आई थी।"

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

भारतीय क्रिकेटर अमनजोत कौर का परिवार भारत की आईसीसी महिला विश्व कप जीत के बाद खुशी से जश्न मना रहा

भारतीय क्रिकेटर अमनजोत कौर का परिवार भारत की आईसीसी महिला विश्व कप जीत के बाद खुशी से जश्न मना रहा है। वे ढोल की थाप के बीच जोशीला भांगड़ा कर रहे हैं।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने रंगारेड्डी बस-ट्रक टक्कर में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद शहर में आज सुबह धुंध की परत छाई रही, यहां वायु गुणवत्ता खराब हो गई।

प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर कर्तव्य पथ के आसपास ट्रक पर लगे पानी के छिड़काव यंत्र लगाए गए हैं। इलाके में AQI 307 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा है। 

दिल्ली-  एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास के इलाके का AQI 215 है 

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 7 की मौत, 150 घायल

अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।अभी तक इस भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है. साथ ही 150 लोग घायल हुए हैं।

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Nov 2025, 7:54 AM IST