
उत्तराखंड के नैनीताल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार 10 में से 5 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। यह हादसा नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा स्थित पतलोट के पास हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को एक सवारी गाड़ी (यूके 04 टीए 4243) नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा में पतलोट के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय गाड़ी में 10 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जबकि, पांच शवों को भी बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी खंस्यू से पतलोट जा रही थी, तभी हादसा हुआ।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
मुंबई के माहिम इलाके में खाली पड़ी इमारत की पहली मंजिल का बड़ा स्लैब गिरने से 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई। पहली मंजिल पर मलबा हटाने के दौरान एक मजदूर स्लैब के नीचे फंस गया।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। स्टालिन ने कहा कि मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हम भाईचारे वाले राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, दक्षिणी राज्यों की वकालत करेंगे और हमारे अधिकारों की रक्षा करेंगे।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता के जनादेश ने बीजेपी और उसकी नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है। यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। इंडिया ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
इंडिया अलायंस की बैठक के बाद सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "यह एक सार्थक बैठक थी। हमने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हमारे चुनाव अभियान को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि जनादेश पूरी तरह से बीजेपी सरकार के खिलाफ है।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने तय किया है कि यह जनादेश बढ़ते फासीवाद और संविधान को नष्ट करने वालों के खिलाफ है। सही समय पर हम सरकार बदलने की लोगों की इच्छा को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
दिल्ली में जारी इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि तानाशाही से लड़ना जारी रखेंगे। खड़गे ने साथ ही कहा कि सभी दलों ने फैसला लिया है कि उचित समय पर सही कदम उठाया जाएगा।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में जारी इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है। बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई! 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने बीजेपी को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे। हम यहाँ से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, कल्पना सोरेन, एमके स्टालिन, अभिषेक बनर्जी समेत सभी घटक दलों के नेता शामिल हैं।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
अब से कुछ ही देर में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू होगी। बैठक के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक में ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "NDA की बैठक NDA वाले जानें, NDA में नीतीश बाबू, चंद्रबाबू, चिराग बाबू हैं, देख लेंगे। जनता ने भाजपा का बहुमत खींच लिया है इसलिए अब जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है, करने दीजिए। अगर उनके पास आंकड़ा है तो उन्हें सरकार बनाने दीजिए..."
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हो गई है। इस बैठक में चिराग पासवान, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हैं।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से विजयी कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "हम काफी खुश है, जनता ने हम पर विश्वास जताया है। INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है, देखते हैं क्या होता है... जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है। जब एग्जिट पोल आए थे तभी मैंने उसे गलत बताया था..."
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन ने INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, "हम बैठक के लिए जा रहे हैं। देखते हैं क्या होता है।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, "अगर हमें 25-30 सीटें और मिलतीं तो (INDIA) गठबंधन के लिए बेहतर होता। गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता आज शाम को बैठक करेंगे।" बिहार CM नीतीश कुमार और TDP से बातचीत पर उन्होंने कहा, "जो भी है उसपर हमारे वरिष्ठ नेता तय करेंगे।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, "PDA की रणनीति और INDIA गठबंधन का साथ जनता ने दिया है। आगे की रणनीति के लिए जा रहे हैं, बातचीत होगी। उसी हिसाब से रणनीति होगी।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के इस्तीफे पर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है इसपर हमें बोलने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी को जनता ने नकारा है। आंकड़ों से पता चलता है कि चाहे केंद्र हो या राज्य का नेतृत्व हो वह फेल हो चुका है। महाराष्ट्र भाजपा का नेतृत्व देवेन्द्र फडणवीस ही करते हैं, चाहे कोई भी नेता हो जब जीत की जिम्मेदारी मिलती है तो हार की भी जिम्मेदारी मिलेगी ही।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि चंद्र बाबू और नीतीश कुमार जैसे लोग उनके साथ जाएंगे जिनसे देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा। राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान अपना जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
फैजाबाद लोकसभा सीट(अयोध्या) पर बीजेपी की हार को लेकर TMC महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से नव निर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जिस राम मंदिर को आप पोल एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हर व्यक्ति के पास गए कि राम मंदिर हमने बनाया है, आखिर भगवान की प्रतीष्ठा कोई कैसे कर सकता है? मैं यही कहूंगा प्रभु राम आए तो इंसाफ आया।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाते हुए तस्वीर वायरल हुई। दोनों ही NDA मीटिंग और INDIA ब्लॉक मीटिंग के लिए दिल्ली जा रहे थे।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जनता ने समाजवादियों को सेवा का मौका दिया है। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि कन्नौज में जो विकास की गति समाजवादियों ने दी थी उसे बढ़ाने का काम करेंगे। देश के पैमाने पर जनता ने जो संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए आरक्षण बचाने के लिए जो समर्थन दिया है। मैं उसके लिए जनता का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
मेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए लेकर आया था, वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा। जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "400 पार सीटे हासिल करने का दम भरने वाली पार्टी को 300 पार भी नहीं मिला। देश के लोगों ने उन्हें बहुमत भी नहीं दिया। इसका मतलब साफ है कि इस देश के लोगों ने साफ जनादेश दिया है कि बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी, महंगाई , तानाशाही बढ़ी है। विपक्ष को खत्म करने का अभियान चला था उससे जनता खुश नहीं थी। वह बीजेपी को सत्ता में नहीं देखना चाहती है। ये अभी समय बताएगा कि कौन कैसे सरकार बनाता है?"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मेरा देश महान है और इस देश की जनता ने पीएम मोदी को हराया है। मैं देशवासियों का धन्यवाद देता हूं। तानाशाही के खिलाफ वोट किया गया है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया गया है। जनता मालिक है। शाम की बैठक में देखते हैं क्या निर्णय होता है।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने आंध्र प्रदेश चुनाव में जीत हासिल की और यहां कुल 175 सीटों में से 164 पर जीत हासिल की। टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें भी जीतीं। टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, " आज मैं दिल्ली जा रहा हूं। चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस वार्ता है। मैं मतदाताओं के समर्थन से बहुत खुश हूं। राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है। इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर कर दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक चुनाव है। यहां तक कि विदेशों से भी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए अपने गृहनगर लौट आए हैं।”
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना होते समय पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मोदी फैक्टर खत्म हो गया है। INDIA ब्लॉक की सरकार बने, इसलिए हम लोग कोशिश करने दिल्ली जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार भी इस फ्लाइट से ही दिल्ली जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि नीतीश भी इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "बीजेपी को 240 सीट मिली है। उन्हें बहुमत नहीं मिला है। कल से चल रहा है NDA की सरकार NDA की सरकार। लाने जा रहे थे मोदी की सरकार, मोदी जी की सरकार कहां है? चंद्रबाबू नायडू और नीतीश जी के साथ जो सरकार बनेगी वो कभी भी हिल सकती है। पीएम मोदी की तो नाक कट गई है, हमें बिना नाक वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने अपनी जीत पर कहा, "ये अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले की जीत है। आजमगढ़ के लोग किसी भी तरह से ये स्वीकार नहीं करेंगे कि देश के संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को खतरा हो। मैं आजमगढ़ के लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ये भरोसा दिलाता हूं कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने हमें जिताया है, हम आजमगढ़ के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।"
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद INDIA गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज बैठक करेगा। शाम को यह बैठक होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद में आगे बढ़ेगा करेगा।
INDIA गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। बैठक के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी। इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली बैठक में क्या रुख अपनाना है।
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Jun 2024, 8:03 AM IST