
केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। नाव पलटने से उसमें सवार लोग पानी मेंं डूब गए, जिनमें 15 लोगों की मौत हो गई। मौके पर बचाव अभिनयान जारी है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे धमकियां देते हैं। बीजेपी के लोग मुझे मारना चाहते हैं। पूरे खानदान को साफ करना चाहते हैं। अगर आप मुझे मरवाना चाहते हो तो मरवा दो, मैं डरने वाला नहीं हूं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने 10 मई को झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेडी उम्मीदवार दीपाली दास के लिए में एक जनसभा को संबोधित किया। दीपाली दास पूर्व मंत्री और विधायक नाबा किशोर दास की बेटी हैं। पिता के निधन के बाद वह चुनाव लड़ रही हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल रवि कह रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर है और तमिलनाडु शांतिपूर्ण जगह नहीं है। मैं आपसे पूछ रहा हूं, आरएन रवि, बीजेपी शासित राज्य मणिपुर जल रहा है। क्या तमिलनाडु मणिपुर की तरह जल रहा है? हाल ही में कर्नाटक में हुए दंगों को देखें, तो राज्य में बीजेपी का शासन है, है ना? क्या तमिलनाडु में ऐसा हुआ था?
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, तो पीएम मोदी बताएं कि दिल्ली के इंजन को 1.5 लाख करोड़ रुपये से कितना पैसा मिला? 4 साल से कोई कार्रवाई नहीं हुई? कोई जेल में नहीं है? कर्नाटक में इतना भ्रष्टाचार है लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं?
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आज शाम वहां पर कैंडल मार्च निकाला। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले के सिलसिले में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिसमें डीआरजी के 10 जवानों और एक चालक की जान चली गई थी। 7 में से तीन नाबालिग हैं और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि 37 लोग हताहत हुए हैं और एजेंसियां कुछ और मौतों की सूचना दे रही हैं, हम अभी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के अनेकल में कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है वह नफरत की राजनीति के कारण हो रहा है. अगर मणिपुर आज जल रहा है तो यह नफरत की राजनीति के कारण है। और हमने इस नफरत की राजनीति के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने आज बताया कि कल की तुलना में आज मणिपुर में काफी शांति है। ज्यादातर शहरों और घाटी में घटनाएं काफी कम हो गई हैं। चुराचांदपुर, कांगपोकपी और मोरे में लोगों के बीच चिंता अभी भी यहां की तुलना में ज्यादा है। कल सभी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गई कि आप लोगों से शांति बनाए रखने और लूटे गए हथियारों को वापस करने का अनुरोध कीजिए। करीब 9-10 जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया गया। पिछले 24 घंटों में 9 शांति समिति की बैठक हुई है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर आज पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी में शामिल हुए। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी हमारी पार्टी में शामिल हुए। ऐसे बुद्धिजीवी जो बिहार की सेवा करना चाहते हैं, उन लोगों को हम पार्टी में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। भारतीय सेना उन दो बच्चों के लिए ईश्वर से कामना करती है, जो गर्वित माताओं को सुरक्षित बचाए जाने के बाद हमारे कैंप में पैदा हुए हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और राज्य में उत्पन्न हुई वर्तमान उथल-पुथल के खिलाफ समग्र परिचालन के कमांडर एडीजीपी आशुतोष सिन्हा के साथ बैठक बुलाई और इस मुद्दे पर गहराई से चर्चा की। बैठक के दौरान, अधिकारियों ने अभूतपूर्व दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को हल करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव व्यक्त किए।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के अनेकल में कहा कि जहां देखो वहां घोटाले हैं। विधायक का बेटा 8 करोड़ के साथ पकड़ा गया और बीजेपी विधायक का कहना है कि 2500 करोड़ रुपये में सीएम की कुर्सी खरीदी जा सकती है। कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ, वह 6 साल के बच्चे को पता है। यहां पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी को कर्नाटक में भ्रष्टाचार के बारे में भी पता होगा। आपने कहा था कि डबल इंजन चोरी हो गया, तो मोदी जी बताइए 40% में से किस इंजन को कितना मिला?
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के मूदबिद्री में एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा हो रही है तो बेरोजगारी के कारण हो रही है, अगर कर्नाटक में हिंसा हो रही है तो आपके 40% कमीशन की सरकार की वजह से हो रही है। पहले 4 अलग-अलग बैंक थे, कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक और अब इस सरकार के कारण आज सभी एक बैंक में विलय हो गए हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
हिमाचल प्रदेश के सीएम और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमने 10 गारंटी दी और पहली कैबिनेट बैठक में ही ओपीएस लागू कर दिया गया। कर्नाटक में, हमने कहा है कि हम कर्नाटक के गरीब लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हम महिलाओं को 2,000 रुपये महिला सम्मान निधि देंगे। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आपको कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार इतने बहुमत से बनानी चाहिए कि बीजेपी विधायकों की चोरी करने के बारे में सोच भी न सके।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
मणिपुर के हिंसा ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकलाने का काम जारी ह। कुल 23,000 नागरिकों को अब तक बचाया गया है और सेना और असम राइफल्स की मदद से खुद के ऑपरेटिंग बेस/सैन्य गैरिसन में ले जाया गया है। पिछले 24 घंटों में सेना ने हवाई निगरानी, यूएवी की आवाजाही और इंफाल घाटी के भीतर सेना के हेलीकॉप्टरों की पुन: तैनाती के माध्यम से निगरानी के प्रयासों में काफी वृद्धि देखी है। राज्य में हालात में सुधार भी हो रहा है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
पहलवानों के समर्थन में मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पंजाब का सबसे बड़ा किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
महिला किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ पहुंच गया है। महिलाएं बसों और जीप में बैठकर पहुंची हैं। यह महिलाएं पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताने पंजाब से आई हैं। यहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका दिया है। इसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी की।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
दिल्ली के चांद बाग के ई-9 में बेसमेंट में लैपटॉप सेल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे, जिसके बाद बेसमेंट के बाथरूम में एक 30 साल की माया नामक महिला का शव मिला। वह लैपटॉप सेल फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम कर रही थी। IPC की धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। 5 मई को हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
अमेरिका के टेक्सास के डलाश शहर में एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 May 2023, 8:07 AM IST