
भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान निर्धारित ओवरों में महज 113 रन ही बना पाया।
ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हराया।
भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने के जश्न में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी के दौरान इंदौर में चार मंजिला पार्टी कार्यालय की छत में रविवार रात आग लग गई। घटना के चश्मदीदों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के जावरा कम्पाउंड क्षेत्र में भाजपा के मुख्य कार्यालय की छत में पार्टी कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी के दौरान आग लगी।
भाजपा के मीडिया विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान पार्टी कार्यालय की छत पर पड़े प्लाईवुड के टुकड़ों, पुराने सोफा, फर्नीचर और अन्य अनुपयोगी सामान में किसी पटाखे के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि आग पर दमकल विभाग की मदद से काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को अमेठी में धन्यबाद जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी एवं रायबरेली में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक बहादुर पुर के ग्राम सभा रामपुर जमालपुर के हिमाचल का पुरवा में 11 जून को दोपहर तीन बजे राहुल गांधी रायबरेली एवं अमेठी संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा व अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा भी धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और अमेठी में किशोरी लाल शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पराजित किया है।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे बस एक खाई में गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और 33 घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में अधिक विवरण का इंतजार है।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी के बाद उनकी कैबिनेट में शामिल सदस्य शपत ले रहे हैं।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में अब से थोड़ी देर में मोदी सरकार का शपथ ग्रहण शुरू होगा। शपथ के लिए सरकार में शामिल होने वाले सभी मंत्री मंच पर पहुंच गए हैं। समारोह में शामिल कई मेहमान भी पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी भी पहुचेंगे।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
पूर्व नौकरशाह वी. के. पांडियन ने राजनीति में आने के ठीक 6 महीने और 13 दिन बाद, सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की रविवार को घोषणा की और कहा कि वह ओडिशा को अपने दिल में और ‘गुरु नवीन बाबू’ को अपनी सांसों में रखेंगे। पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राजनीति में आने का उनका एकमात्र मकसद नवीन पटनायक की सहायता करना था और यही कारण है कि उन्होंने 2024 का चुनाव नहीं लड़ा।
पांडियन ने चुनावों में हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराये जाने की स्थिति में लोगों, बीजू जनता दल (बीजेडी) नेताओं और कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में आने का मेरा एकमात्र मकसद नवीन बाबू की सहायता करना था। अब मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। यदि इस सफर में मैंने किसी को कोई ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे माफ कर दें। यदि मेरे खिलाफ विमर्श ने बीजेडी की हार में कोई भूमिका निभाई है, तो मुझे खेद है।’’
चुनाव प्रचार के दौरान पांडियन ने कहा था कि अगर पार्टी अध्यक्ष पटनायक विधानसभा चुनाव के बाद लगातार छठी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री नहीं बने, तो वह (पांडियन) राजनीति छोड़ देंगे।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पिछली बार सरकार के पास स्पष्ट बहुमत था लेकिन इस बार सरकार गठबंधन की सरकार है। टीडीपी, जेडीयू और अन्य दलों से समर्थन लिया गया है। जो काम उन्होंने पहले किया है और उनकी सोच है, शायद अब वो ऐसा न कर पाएं क्योंकि जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वो अलग हैं और उनकी विचारधारा अलग है।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट मंत्री पद के लिए अनुरोध किया था। उन्हें सरकार की तरफ से एक सीट- स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की पेशकश की गई थी। लेकिन उनकी तरफ से प्रफुल पटेल का नाम फाइनल हो चुका था और वे पहले से ही मंत्री हैं। इसलिए वे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का पद नहीं संभाल पाएंगे। जब गठबंधन के साथ सरकार बनती है तो कुछ मापदंड तय करने होते हैं, क्योंकि कई पक्ष एक साथ होते हैं। लेकिन एक पार्टी की वजह से मापदंड नहीं बदले जा सकते। लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में जब विस्तार होगा तो उस समय उन्हें याद किया जाएगा।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए।"
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार की।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार”
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "मुझे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है ना ही किसी सहयोगी दल को निमंत्रण मिला है। मोदी जी की रूचि अंतरराष्ट्रीय इवेंट बनाने में ज्यादा है। तो मुझे नहीं लगता कि हमें जाना चाहिए।"
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ देर शाम लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान दिल्ली में कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आज दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस ने लोगों अपील की है कि वो एडवाइजरी का पालन करें। बेहतर रहेगा कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें।
दिल्ली में अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे। वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर भी प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा। सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं। गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने तथा उतरने की इजाजत नहीं होगी।
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Jun 2024, 8:06 AM IST