कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "परिणाम में हमारे वोट शेयर में 14% की बढ़ोतरी हुई है, पहले यह 26% था, अब यह 40% है, विपक्ष कुछ खो नहीं रहा बल्कि पा रहा है। जिस तरह का माहौल देश में बना है, बदलाव ज़रूर आएगा। INDIA गठबंधन ने अपना पूरा प्रयास किया, सरकार ने अपना पूरा प्रयास किया, लेकिन फिर भी वे कोई सेंध नहीं लगा पाए।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
राज्यसभा के महासचिव PC मोदी ने कहा, "NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है... विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी दल INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लिया।
मतदान संपन्न होने से कुछ देर पहले सूत्रों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। मतदान का समय शाम पांच बजे तक का था।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "...मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली। हमने मजबूती से अपना पक्ष रखा, चुनाव क्यों हो रहा है? जगदीप धनखड़ वाकई बीमार थे या उन्हें बीमार करा दिया गया, उन्होंने शाम तक सदन बहुत अच्छे से चलाया। अब वे कहां हैं? किसी को पता नहीं, न कोई हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ, न ही कुछ जारी हुआ, क्या उन्हें नज़रबंद किया गया है ताकि असली वजह सामने न आए..." उन्होंने आगे कहा, "हम माई बहन मान योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं और सरकार बनने पर इसे लागू करेंगे। हम लोगों से कहना चाहते हैं कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें... अगर हम फॉर्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। हम कौन सा ग़ैरक़ानूनी काम कर रहे हैं? हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने से काम नहीं चलेगा..."
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में भारी हिंसा के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। अब खबर है कि नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। काठमांडू समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, "हम 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान को पूरे प्रदेश में आगे बढ़ाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। छत्तीसगढ़ में कई दिनों तक अभियान चलाया जाएगा और सरकार को मजबूर करेंगे कि हमारी बात सुनी जाए।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में भारी हिंसा के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भी नेपाल में हिंसा जारी है। इस बीच भारत सरकार ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने कहा कि भारतीय नागरिक हालात सुधरने तक नेपाल की यात्रा से बचें।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
गुजरात: भारी बारिश के कारण बनासकांठा में बाढ़ आई, सुइगाम गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड इलाके में भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
जिले की घाटू पंचायत के शरमानी गांव में सोमवार रात लगभग डेढ़ बजे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "1988 के बाद यह पंजाब में सबसे विनाशकारी बाढ़ रही है। प्रधानमंत्री को बेहद उदार होना चाहिए। उन्हें खजाना खोलना चाहिए। पंजाब और हिमाचल प्रदेश सीमावर्ती राज्य हैं, और संवेदना के अलावा इन दोनों राज्यों को ज़रूरत है ठोस और निरंतर वित्तीय सहायता की, ताकि लोगों की ज़िंदगी और आजीविका को फिर से पटरी पर लाया जा सके।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और बादल फटने, बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति और हुए नुकसान का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई और प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन किया गया।
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके तहत एसडीआरएफ की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी और पीएम किसान सम्मान निधि भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी, राष्ट्रीय राजमार्गों की बहाली, पीएमएनआरएफ के तहत राहत उपलब्ध कराना तथा पशुधन के लिए मिनी किट्स का वितरण भी किया जाएगा।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें, दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157, त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएंगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय राजधानी काठमांडू से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित निजी आवास में आग लगने पर प्रदर्शनकारी नाचते-गाते और जश्न मनाते हुए। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "वोटर कार्ड एक पहचान पत्र है और बिहार के एसआईआर (SIR) में आधार कार्ड को शामिल किया गया है। जिनके पास आधार नहीं है, वे इसे बनवा लेंगे। मेरा मानना है कि एसआईआर में ईपीआईसी कार्ड (EPIC Card) को भी शामिल किया जाना चाहिए। हम एसआईआर के खिलाफ हैं और तीन मुख्य चुनाव आयुक्तों ने कहा है कि एसआईआर में 2-3 साल लगते हैं और इसे जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर काठमांडू में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल के काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छी बात है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। अब युवा खड़े होकर देश के विकास में अपना योगदान देंगे।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन और कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भड़के प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा (पानीटंकी) पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर लगाया गया प्रतिबंध बीती रात हटा दिया गया।
एसपी प्रवीन प्रकाश ने कहा, "यहां एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है और बल की तैनाती की गई है। हम अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों पूरे संसद भवन पर कब्जा जमा लिया है।
राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी हमला हुआ। गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत 5 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह दस बजे से मतदान जारी है। कुल मतदातओं की 781 हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 528 सांसदों ने ही वोट डाल दिए हैं। अभी तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पिछले हफ्ते हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई और राज्य को हर क्षेत्र में नुकसान झेलना पड़ा है। चाहे वह लोगों की जान का हो या फिर संपत्ति का। हमारे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। पेयजल सुविधाएं और बिजली के ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और सड़कें भी खराब स्थिति में हैं। 2023 की तुलना में इस बार हमने कम जानें गंवाई हैं, लेकिन लगातार क्लाउड बर्स्ट ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इन घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन बेहद ज़रूरी है। ग्लोबल वार्मिंग और क्लाउड बर्स्ट से भी काफी तबाही हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी यहां हवाई सर्वे के लिए आ रहे हैं। वे खुद देखेंगे कि भूस्खलन ने किन-किन इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है। हम केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं ताकि हालात की गंभीरता के अनुसार धन आवंटित किया जा सके।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा, "विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने जिस अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की है, उसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से वोटों की कमी को पूरा करना है। इस समय, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के जीतने की पूरी उम्मीद है, खासकर तब जब कुछ दलों, जिनसे विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने की उम्मीद थी, ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि संवैधानिक पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में द्विदलीय समर्थन प्राप्त हो। मुझे उम्मीद है कि इन चुनावों के कारण कोई कटुता या कटुता नहीं होगी, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन चुनावों में लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं का पालन किया जाए।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू में प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 पर कांग्रेस सांसद रेनुका चौधरी ने कहा, "हमें यह समझना होगा कि यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। बीजेपी ने जल्दी ही एक उपराष्ट्रपति को हटा दिया और अब सभी पर वोट करने का दबाव है। मैं अन्य पार्टियों की बात नहीं करना चाहती, लेकिन बीआरएस के बारे में ज़रूर बोलूंगी। तेलुगु भाषी लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा और अवसर है। एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति, जिसने पूरी ज़िंदगी तेलंगाना की सेवा की और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अहम फैसले लिए। क्या यह शर्मनाक नहीं है कि बीआरएस एक तेलुगु व्यक्ति को वोट नहीं देगी? क्या उनकी नीयत साफ है? बीआरएस वोट दे या न दे, इससे फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बीजेपी और बीआरएस आपस में जुड़े हुए हैं। बीआरएस तेलंगाना में एक बात कहती है और दिल्ली में कुछ और करती है। यही काम वे कई बिलों और चुनावों में बार-बार करती रही हैं। हमारा उम्मीदवार बहुत अच्छे इंसान हैं। नैतिक रूप से, हम जीतेंगे।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह इतना बड़ा चुनाव है। सवाल सिर्फ किसी पार्टी का नहीं है, यह पद ऐसे व्यक्ति के पास होना चाहिए जो राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखे।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है। हम जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों के जमीर को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे तो यह भी नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, "मैं एनडीए के साथियों से अपील करता हूं कि यह उनका आखिरी मौका है। वे तय करें कि क्या वे ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेंगे जो संविधान में विश्वास करता है और उसकी रक्षा करता है, या फिर ऐसे किसी और का जो एक खास विचारधारा का समर्थन करता है और नफरत फैलाता है। उन्हें ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो संविधान की रक्षा करे और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाए।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हो गए।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? एनडीए को चुनावों में अपना बहुमत साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बहुत मजबूत हैं। मुझे उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कहते हैं, "चुनाव हो रहे हैं। यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी। हम सब एक हैं, हम एक रहेंगे और हम चाहते हैं कि भारत 'विकसित भारत' बने।"
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव से बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला किया है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होंगे। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतगणना दिन में बाद में होगी।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
नेपाल में कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हालिया प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ कल हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद, काठमांडू में एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए।
नेपाल सरकार के अनुसार, कल हुए विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन महाराष्ट्र सदन से रवाना हो गए हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होंगे। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतगणना बाद में होगी।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान होगा। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी।
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Sep 2025, 8:08 AM IST