हालात

बड़ी खबर LIVE: हरियाणा के झज्जर में फिल्मी स्टाइल में बैंक डकैती, 7 लाख नकद के साथ गार्ड का बंदूक भी लूटा

हरियाणा के झज्जर में बुधवार को दिनदहाड़े 5 लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में फिल्मी स्टाइल में डकैती डाल कर 7 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरों ने बैंक के गार्ड का बंदूक भी लूट लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में किसी केस की जांच से पहले सीबीआई को अब लेना होगा उद्धव सरकार से इजाजत

महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को किसी मामले की जांच के लिए दी गई सहमति को वापस ले लिया है। अब सीबीआई को हर केस की जांच से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा प्रवासी मजदूरों का दर्द, सोनू सूद दिखेंगे मदद करते

असम में आज कोरोना के 701 नए केस मिले, राज्य में कुल केसों की संख्या 202774 पहुंची

अरुणाचल प्रदेश में विद्रहियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

हरियाणा के झज्जर में फिल्मी स्टाइल में बैंक डकैती, लुटेरों ने 7 लाख के साथ गार्ड का बंदूक भी लूटा

हरियाणा के झज्जर में बुधवार को दिनदहाड़े 5 लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में फिल्मी स्टाइल में डकैती डाल कर 7 लाख रुपये नकद लूट लिए। लुटेरों ने बैंक के गार्ड का बंदूक भी लूट लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही अपराधियों के पकड़े जाने का दावा किया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

झारखंड में आज कोरोना के 647 नए केस, 2 मरीजों की मौत भी दर्ज, 619 हुए ठीक

पटना से सटे पालीगंज में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने किया रोड शो

आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन ने वाईएसआर बीमा योजना शुरू की, गैरसंगठित क्षेत्र के 1.4 करोड़ लोगों को होगा लाभ

अब जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने की उठी मांग, कई राजनीतिक दलों संगठनों ने की बैठक

केरल सरकार ने 16 तरह की फसलों के लिए एमएसपी तय किया, एक नवंबर से लागू होगी योजना

आईपीएल के 39वें मैच में बेंगलुरू ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, सिराज रहे जीत के हीरो

आईपीएल-13 के 39वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता 20 ओवर में 84 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में बेंगलुरू ने महज 2 विकेट खोकर आसान से टारगेट को हासिल कर लिया। बेंगलुरू की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

बंगाल में कृषि कानूनों के पक्ष में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़े टीएमसी वर्कर, जमकर मारपीट

पश्चिम बंगाल में आज कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में खूनी भिड़ंत हो गई। घटना बर्द्धमान जिले पूर्बस्थली की है, जहां कृषि कानूनों के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। इस भिड़ंत में दोनों पक्षों में जमककर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 1118 नए केस मिले, 17 मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या 2636 हुई, अब तक 274 मौत भी दर्ज

आंध्र प्रदेश सीएम जगनमोहन ने कनकदुर्गा मंदिर का दौरा किया, आज चट्टान गिरने से दो लोग घायल हुए थे

अमेरिका में चीन की 6 मीडिया कंपनी विदेशी मिशन घोषित

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में देश के 30 बेहतर जिलों में जम्मू-कश्मीर के 12 जिले शामिल

मुंबई में आज कोरोना के 1609 नए केस मिले, 48 मरीजों ने तोड़ा दम

IPL2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 85 रन का लक्ष्य दिया

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3746 नए केस, 27 की मौत

बिहार में कोरोना के 1277 नए केस, अब तक 1019 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3686, 47 की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना के 5672 मामले आए सामने, 88 लोगों को मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 8142 नए केस, 180 की मौत

मुंबई पुलिस का कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को समन, 26 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

हरियाणा में कोरोना के 1193 नए केस, राज्य में अब तक 1674 की मौत

जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा पर पाबंदी 12 नवंबर तक बढ़ी, इन दो जिलों में हाई स्पीड नेट

पंजाब में कोरोना के 499 नए केस, 23 की मौत

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 10 बजे बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का विजन पत्र जारी करेंगी

पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, पुलिस ने शुरू की बगावत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद और पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ के पति को गिरफ्तार करना इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना के लिए भारी पड़ गया है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान में इन दिनों सियासी भूचाल मचा हुआ है और यहां सेना और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। इस्लामाबाद के सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दलों और सेना के बीच चल रही तनातनी के साथ ही पाकिस्तान तेजी से गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है।

इनपुट आईएएनएस

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 505 नए केस, राज्य में अब तक 960 की मौत 

गुजरात में आज कोरोना के 1137 नए केस, 9 और लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3746 नए केस, 27 लोगों ने गंवाई जान

IPL2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर RCB को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 624 नए केस आए सामने, 5 की मौत

उत्तराखंड: बीजेपी MLA महेश नेगी पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, हाई कोर्ट ने मांगा प्रोग्रेस रिपोर्ट

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8369 नए केस, राज्य में कुल 93425 मामले सक्रिय

एकनाथ खडसे बोले- मैं 23 अक्टूबर को एनसीपी ज्वाइन करूंगा

मेरे खिलाफ कई झूठे आरोप लगे, बीजेपी में मेरे साथ बहुत गलत हुआ- एकनाथ खडसे

भुखमरी से होनेवाली मौतों को लेकर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- भारत मोदी निर्मित आपदाओं से पीड़ित

राहुल गांधी ने देश में भुखमरी से होने वाली मौतों के लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से पीड़ित है। भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया कि सरकार ऐसा कैसे होने दी सकती है, जबकि गोदामों में अनाज भरे पड़े हैं।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2464 नए मामले सामने आए

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 2464 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 29,364 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,25,356 हो गई है। कोविड रिकवरी दर 92.17 फीसदी हो गई है।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

दिल्ली: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 21 अवैध पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर 21 अवैध पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को बिहार के भोजपुर में दिखाए गए काले झंडे, मुर्दाबाद के लगे नारे

बिहार में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के काफिले को आज भोजपुर जिले के बरहारा क्षेत्र में काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान काले झंडे दिखाने वालों ने आरके सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

आंध्र प्रदेश: दुर्गा मंदिर में सीएम जगनमोहन रेड्डी के आने से गिरे बोल्डर्स, दो लोग घायल

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के पहाड़ी पर स्थित दुर्गा मंदिर में आने से पहले पहाड़ी से बोल्डर्स गिरे हैं। इसमें दो लोग घायल हो गए हैं।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

चुनाव आयोग ने चुनावी सभाओं में कोरोना के बावजूद भीड़ को लेकर राजनीतिक दलों को परामर्श जारी किया

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को एडवाइजरी जारी करते हुए चुनाव के दौरान कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। आयोग ने कहा है कि आयोग ने भीड़ के अनुशासन को बनाए रखने के मामले में पार्टियों और उम्मीदवारों की ओर से की गई ढिलाई को गंभीरता से लिया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

लेह में हिल डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में पहली बार EVM मशीनों का होगा इस्तेमाल, 294 बूथों पर होगा मतदान

बिहार चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ ने वामपंथी दलों को बताया कोरोना वायरस

बिहार चुनाव के लिए पटना से सटे पालीगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुछ हद तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती है। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस सीपीआई और सीपीआई (एम-एल) को एक नए कोरोना के रूप में छोड़ना चाहते हैं, जो कोरोना वायरस से कम नहीं है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सीएम जगनमोहन के दुर्गा मंदिर के दौरे से पहले चट्टान गिरा, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दैनिक कर्मचारियों का प्रदर्शन, न्यूनतम वेतन और नियमित करने की मांग

30 लाख कर्मचारियों को एक किस्त में मिलेगा बोनस, कुल 3,737 करोड़ रुपये होंगे खर्च

वित्त विभाग के सचिव का दावा- कोरोना केसों के कम होते ही अर्थव्यवस्था सुधरने लगेगी

केंद्रीय कैबिनेट ने 2019-2020 के लिए बोनस को मंजूरी दी, 30 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ

केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 के अनुकूलन को मंजूरी दी

महाराष्ट्र बीजेपी ने एकनाथ खड़से का इस्तीफा मंजूर किया

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “मुझे आज सुबह एकनाथ खडसे का इस्तीफा मिला और इसे स्वीकार कर लिया गया है। नई पार्टी में शामिल होने के लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

तमिलनाडु सरकार ने सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान को कल से रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत दी

यूपी: मुजफ्फरनगर में गुड़ के कोल्हू में झुलसकर दो मासू बच्चों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर के मोरना में गांव जटवाड़ा में कोल्हू पर खोई झोंकते समय अचानक सूखी खोई का ढेर गिरने से उसमें दबे दो मासूम बच्चों की आग से झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है। इन दो बच्चों की बड़ी बहन ने किसी तरह जान बचाई। दमकल विभाग ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बच्चों के शव निकाले।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

राहुल गांधी मेरे पति की रिहाई के लिए सहायता प्रदान करने पर सहमत हुए हैं: पत्रकार सिद्दीक कप्पन की पत्नी

कर्नाटक: कलबुर्गी हवाई अड्डे पर सीएम येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक की

कर्नाटक के कलबुर्गी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक की।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका, एकनाथ खड़से ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, NCP में होंगे शामिल

महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। एकनाथ खड़से ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एकनाथ खड़से एनसीपी में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि “मुझे सूचित किया गया है कि बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हमने उन्हें एनसीपी में शामिल करने का फैसला किया है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे उन्हें औपचारिक रूप से एनसीपी में शामिल किया जाएगा।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

केरल: पत्रकार सिद्दीक कप्पन का परिवार राहुल गांधी से मिला

केरल में पत्रकार सिद्दीक कप्पन के परिवार ने आज कालापेट्टा में एक रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वे हस्तक्षेप करें और पत्रकार की जल्द रिहाई सुनिश्चित करें। 6 अक्टूबर को हाथरस जाते समय यूपी के टोल प्लाजा पर कप्पन को गिरफ्तार किया गया था।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

महाराष्ट्र में नई गाइडलाइंस के तहत महिलाओं के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पर पंजाब के सीएम ने कहा- पंजाब की आवाज राज्यपाल तक पहुंचाई

पंजाब के सीएम सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानून पर राज्य विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव पर कहा, “पंजाब की आवाज राज्यपाल तक पहुंची है, वह इसे (प्रस्ताव) राष्ट्रपति को सौंपेंगे। मुझे राष्ट्रपति शासन की कोई परवाह नहीं है। आप मेरे सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं? मेरे सरकार को बर्खास्त करो। मैं यह राज्य और देश के किसानों के लिए कर रहा हूं।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

वर्तमान असम-मिजोरम सीमा स्थिति पर असम में खास बैठक

वर्तमान असम-मिजोरम सीमा स्थिति पर असम और मिजोरम के गृह सचिवों की एक बैठक, असम के लैलापुर के CIJW स्कूल में चल रही है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा लखनऊ में ईडी दफ्तर पहुंची

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने उस्मानाबाद जिले के बारिश प्रभावित कटेगा गांव का किया दौरा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज उस्मानाबाद जिले के बारिश प्रभावित कटेगा गांव का दौरा किया और फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया। सीएम ने किसानों से भी मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

राहुल गांधी का PM पर हमला, बोले- चीन ने 'भारत माता' की जमीन पर किया कब्जा, मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे

राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर सीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने कहा, “पीएम चीन का नाम नहीं ले रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है। पीएम के पास भारत माता की जमीन पर कहने के लिए एक भी शब्द क्यों नहीं है?”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में कोरोना के 113 नए केस आए सामने

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पुलिस महकमें में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,918 हो गई है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

बिहार चुनाव: पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने से पहले LJP प्रमुख चिराग पासवान ने मां से आशीर्वाद लिया

कर्नाटक में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम येदियुरप्पा ने हावाई सर्वेक्षण किया

इथेनॉल उत्पादन की दर 54.87 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए सीएम बघेल को धन्यवाद कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा सरप्लस चावल से इथेनॉल उत्पादन की दर 54.87 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में ईडी दफ्तर पहुंचे

ओडिशा में कोरोना के 1,931 नए केस आए सामने

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पटना में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर, रणदीप सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोलिस समेत कई नेता मौजूद थे।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

LJP प्रमुख चिराग पासवान जारी किया पार्टी विजन डॉक्यूमेंट, बोले- नीतीश जीते तो हार जाएगा बिहार

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट के नाम से जारी कर दिया है। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि लाखों लोगों ने इसमें अपने इनपुट दिए हैं, खुद पिता रामविलास पासवान ने अस्पताल में रहते हुए इसे तैयार करवाया था। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं। चिराग ने कहा कि अगर नीतीश कुमार जीते तो बिहार हार जाएगा।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

पाकिस्तान: कराची विश्वविद्यालय के पास चार मंजिला इमारत में धमाका, 3 लोगों की मौत, 15 घायल

पाकिस्तान में कराची विश्वविद्यालय के मस्कान गेट के सामने एक चार मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ है। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है और 15 लो घायल हो गए हैं।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

नी​तीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। नीतीश कुमार 15 साल शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? उनको बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

दिल्ली में सरकार का 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान

दिल्ली सरकार के 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के तहत सिविल डिफेंस वॉलंटियर रेड लाइट पर लोगों से अपनी गाड़ी बंद करने की अपील कर रहे हैं।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

देश में 24 घंटे में कोरोना के 54,044 नए केस आए सामने, 717 लोगों की गई जान

देश 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,044 नए मामले आने के बाद मामलों की संख्या 76,51,108 हुई, 717 मौतों के बाद मौतों का आंकड़ा 1,15,914 हो गया है। कुल सक्रिय मामले 7,40,090 हैं। 61,775 नए डिस्चार्ज के साथ कुल ठीक/विस्थापित मामले 67,95,103 हैं।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

अगले 3 से 4 घंटे में बेंगलुरु में बारिश का अलर्ट

देश में 20 अक्टूबर तक कोरोना के कुल 9,72,00,379 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (20 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,72,00,379 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,83,608 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

महाराष्ट्र के नंदुरबार में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 5 लोगों की मौत, 35 लोग घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के खामचुंदर गांव के पास एक बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर बचाव अभियान चल रहा है। यह जानकारी नंदूरबार जिले के एसपी महेंद्र पंडित ने दी है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक विवादित बयान, कहा- मदरसों में पैदा होते हैं आतंकी

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक विवादित बयान दिया है। इंदौर में मंगलवार को ऊषा ठाकुर ने कहा कि मदरसों में सभी आतंकी पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों ने जम्मू-कश्मीर को एक आतंकवादी कारखाने में बदल दिया था। मदरसे जो राष्ट्रवाद का पालन नहीं कर सकते हैं, उन्हें मौजूदा शिक्षा प्रणाली में विलय कर दिया जाना चाहिए।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

ईडी ने गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा को आज लखनऊ कार्यालय में पेश होने के लिए कहा

कांग्रेस सांसद पीएस बाजवा ने शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की हत्या को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। शहीदों को श्रद्धांजि देने के बाद अमित शाह ने कहा, “अब तक 35,398
कर्मियों ने शहादत दी है, मैं सभी शहीदों के परिवार जनों को कहना चाहता हूं कि यह स्मारक (राष्ट्रीय पुलिस स्मारक) सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है।”

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

प्रदूषण का स्तर बढ़ने से राजधानी दिल्ली की आबोहवा बिगड़ती जा रही

बेंगलुरु: IPL पर सट्टा लगाते एक सटोरिया गिरफ्तार, कब्जे से 30,00,500 रुपये और दो मोबाइल फोन जब्त

सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 30,00,500 रुपये और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बेंगलुरु के तलगट्टापुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

मिजोरम में कोरोना के 30 नए केस आए सामने

मिजोरम में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,310 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 145 है, जबकि 2,165 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

लद्दाख में LAC पर पकड़े गए चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने वापस चीन को सौंपा

लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने चुशूल मोल्दो बैठक स्थल पर चीनी सेना को सौंप दिया है। 19 अक्टूबर को भारतीय जवानों ने इस चीनी सैनिक को अपनी सीमा में देखा था और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया था। चीनी सैनिक गलती से भारतीय सीमा पार कर गया था, जिसके बाद अब उसे वापस चीन को सौंप दिया गया है।

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Oct 2020, 8:04 AM IST

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल