हालात

बड़ी खबर LIVE: उद्धव का मोदी सरकार से सवाल- बिहार में मुफ्त कोराना का टीका देंगे, तो क्या बाकी देश पाकिस्तान है?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दशहरा के मौके पर बोलते हुए उद्धव ने कहा कि मोदी सरकार बिहार में मुफ्त कोरोना के टीका देने की बात कह रहे हैं, तो क्या बाकी देश पाकिस्तान या बांग्लादेश है? उन्होंने कहा कि ऐसी बातें करने वालों को शर्म आनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4127 नए केस, 60 की मौत

IPL2020: राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए

कर्नाटक में कोरोना के 4439 नए केस, 32 की मौत

IPL2020: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4136 नए केस, 33 की मौत

दिल्ली: दशहरा के अवसर पर शास्त्री पार्क में रावण का पुतला जलाया गया

IPL2020: मैच-45 में मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए

उद्धव का मोदी सरकार से सवाल- आप बिहार में मुफ्त कोरना टीका देने की बात कर रहे हैं, क्या बाकी देश पाकिस्तान या बांग्लादेश है?

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6059 नए केस, 112 की मौत 

जिस दिन मैं सीएम बना, उसी दिन से कहा जा रहा था कि सरकार गिर जाएगी, मैं चुनौती देता हूं यदि आप में हिम्मत है, तो गिरा कर दिखाएं: उद्धव ठाकरे

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 532 नए केस, केंंद्र शासित प्रदेश में अब तक 1438 की मौत

यह सरकार अपना 5 साल का पूरा कार्यकाल पूरा करेगी, वास्तव में हम 25 साल तक सत्ता में रहेंगे : संजय राउत

कर्नाटक में कोरोना के 4439 नए केस, 32 की मौत

IPL2020: मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया

आरबीआई गवर्नर शक्तिदास कोरोना से संक्रमित

आरबीआई गवर्नर शक्तिदास कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

नीतीश कुमार के जनसभा में युवकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, भड़के सीएम बोले- जिसकी जिंदाबाद कर रहे, उसे सुनने जाओ

बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नीतीश कुमार को युवकों का विरोध झेलना पड़ना है। जनसभा के बीच बैठे इन युवकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी चौंकन्ने हो गए और इन लड़कों को रैली से बाहर निकालने लगे। इस पर भड़के सीएम नीतीश ने मंच से कहा कि जिसकी जिंदाबाद कर रहे हो, उसे सुनने जाओ।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

तमिलनाडु में कोरोना के 2869 नए मामले सामने आए हैं

जम्मू-कशमीरः सेना ने ओल्ड एयरफील्ड मिलिट्री स्टेशन में किया वॉकेथन का आयोजन

केरल में कोरोना के 6843 नए मामले सामने आए हैं

नोएडा के सेक्टर 21 में लगाई गए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले।

नागालैंड में आज कोरोना के 111 नए मामले रिपोर्ट हुए, 55 लोग ठीक भी हुए

पंजाबः लुधियाना में रावण का 30 फीट लंबा पुतला लुधियाना में जलाया गया

तेलंगाना में घर ढहने से परिवार की 5 महिलाओं की मौत

तेलंगाना के वानपर्ति जिले में रविवार तड़के एक मकान का छत ढहने से एक परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बारिश से गीली मिट्टी की छत उस समय ढह गई, जब परिवार गोपालपेट मंडल के बुद्दाराम गांव में एक कमरे में सो रहा था।

मृतकों की पहचान चेवा मनम्मा (68), सुप्रजा (38), वैष्णवी (21), रिंकी (18) और उमादेवी (38) के रूप में की गई।

परिवार के लोग परिवार के एक बुजुर्ग की पुण्यतिथि मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। शनिवार रात समारोह के बाद, महिलाएं एक कमरे में सो रही थीं, जबकि पुरुष सदस्य बाहर सो रहे थे।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2997 नए मामले सामने आए हैं

आईपीएल 2020: RCB ने 20 ओवर 145 रन बनाए 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

पुडुचेरी में कोरना के 83 नए केस आए सामने

ड्रग्स केस में टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, NCB ने किया था अरेस्ट

ड्रग्स केस में टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनसीबी ने शनिवार को गांजे के साथ फैसल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया था।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

सुशील मोदी के ट्वीट पर LJP MP प्रिंस राज ने कहा कि 3 साल पहले क्या हुआ...ये सब बातें पहले क्यों नहीं बोली?

सुशील मोदी के ट्वीट पर LJP MP प्रिंस राज ने कहा कि 3 साल पहले क्या हुआ...ये सब बातें पहले क्यों नहीं बोली? हमने पहले भी कहा कि आप वो पुराना चेहरा दिखाकर अपने आपको अच्छा साबित नहीं कर सकते। आपको बताना पडे़गा कि आपने पिछले 15 सालों में, कोरोना और बाढ़ में क्या किया? जनता जवाब मांग रही है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

लखनऊ: ऐशबाग रामलीला मैदान में रावण के पुतलों को जलाने की तैयारी शुरू

भारत में वायु प्रदूषण पर ट्रंप के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा

भारत में वायु प्रदूषण पर ट्रंप के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया- 'अपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठायी दीवार, फिर भी दोस्त ने कह दिया इनकी हवा है ख़राब।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

IPL 2020: RCB ने टॉस जीता

गुजरात: पाटन लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद महेश कनोडिया का निधन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए होटल से रवाना

पंजाब के लुधियाना में कपड़ा रंगने वाली फैक्ट्री की इमारत धमाके के बाद गिरी, 3 लोग घायल

पंजाब के लुधियाना के गीता कॉलोनी में धमाके के बाद कपड़ा रंगने वाली फैक्ट्री की इमारत गिर गई है। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद

RSS प्रमुख के चीन वाले बयान पर राहुल बोले- सच्चाई जानते हैं भागवत, सामना करने से डरते हैं

राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चीन वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत सच्चाई जानते हैं, वह इसका सामने करना से डरते हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया और केंद्र सरकार और आरएसएस ने इसकी मंजूरी दे दी।

गौरतलब है कि सुबह विजयादशमी पर आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने चीन को लेकर बयान दिया था। संघ प्रमुख ने कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका संदिग्ध रही। लेकिन अपने आर्थिक सामरिक बल के कारण मदांध होकर उसने भारत की सीमाओं पर जिस प्रकार से अतिक्रमण का प्रयास किया वह सम्पूर्ण विश्व के सामने स्पष्ट है। भागवत ने आगे कहा कि भारत का शासन, प्रशासन, सेना तथा जनता सभी ने इस आक्रमण के सामने अड़ कर, खड़े होकर अपने स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय व वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया। इससे चीन को अनपेक्षित धक्का लगा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार जिन मोर्चों पर दिखी नाकाम उन पर भी संघ प्रमुख से मिली तारीफ! जानें कोरोना, CAA, चीन पर भागवत ने क्या कहा

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 1633 नए केस आए सामने

नोएडा: सेक्टर-63 इलाके में स्याही बनाने वाले कारखाने में लगी आग पर काबू पाया गया

31 अक्टूबर को हमने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को खोया था, मैं सम्मानपूर्वक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: पीएम मोदी

बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मुंबई: अंधेरी इलाके से NCB ने दो ड्रग्स पेडलर्स को किया गिरफ्तार

तेजस्वी बोले- हमारी रैलियों में भीड़ बता रही नीतीश कुमार से गुस्से हैं लोग, जाति-धर्म से ऊपर उठकर लड़ा जा रहा चुनाव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी रैलियों में जुट रही भीड़ यह बता रही है कि लोग नीतीश कुमार से घुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जाति, धर्म से ऊपर उठकर बेरोजगारी के मुद्दे पर जैसे मुद्दे पर लड़ा जा रहा है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

तेलंगाना में कल कोरोना के 978 नए केस आए सामने, 4 लोगों की गई जान

देश में 24 घंटे में कोरोना के 50,129 नए केस आए सामने, 578 लोगों की गई जान

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,129 नए सामने आए हैं और 578 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 78,64,811 हो गई है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

देश में 25 अक्टूबर तक कोरोना के कुल 10,25,23,469 सैंपल की हुई जांच

विजयादशमी पर RSS प्रमुख भागवत बोले- CAA प्रदर्शन ने देश में पैदा कर दिया था तनाव, कोरोना पर की सरकार की तारीफ

विजयादशमी के मौके पर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय से संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरएसएस मोहन भागवत ने कहा कि देश में सीएए प्रदर्शन ने तनाव पैदा कर दिया था। जब तक इस पर चर्चा होती ध्यान कोरोना महामारी की ओर चला गया। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत संकट की इस परिस्थिति में अधिक अच्छे प्रकार से खड़ा हुआ दिखाई देता है। भारत में इस महामारी की विनाशकता का प्रभाव बाकी देशों से कम दिखाई दे रहा है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश वासियों दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं

अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 नए केस आए सामने

देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 70 लाख के पार

गुजरात: प्याज की कीमतों में कोई राहत नहीं, राजकोट में प्याज के दाम आसमान पर

दिल्ली: नवरात्रि के नौवें दिन झंडेवालान मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने की पूजा

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब

दिल्ली की हवा आज भी प्रदूषित है। कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है। बवाना में AQI 422, मुंडका में 423 और जहांगीरपुरी में 416 है।

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

राहुल गांधी ने देश वासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, बोले- विजय अंततः सत्य की ही होती है

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी देश भर में आज मनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विजय अंततः सत्य की ही होती है। आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं।”

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Oct 2020, 8:02 AM IST