उत्तर प्रदेश में बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार ने 17 जून को विशेष सर्तक रहने का निर्देष दिया है। पुलिस की पहले कोशिश जुमे की नमाज के बाद किसी तरह की कोई अशांति जैसी स्थिति न बने। धर्मगुरुओं के साथ संवाद कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। उन्हें किसी तरह के विरोध प्रदर्शन से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। हालांकि अराजक तत्वों से निपटने के लिए तैयारी भी की जा रही है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के बाद जदयू के एक अन्य नेता और पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को केंद्र की नई भर्ती नीति 'अग्निपथ' पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए। कुशवाहा ने ट्वीट किया, "भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया में प्रस्तावित बदलावों पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।"
इससे पहले बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी कहा था कि केंद्र को अग्निपथ और अग्निवीर योजनाओं पर पुनर्विचार करना चाहिए।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली पहाड़गंज इलाके के खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास शाम 8:40 बजे एक मकान ढह गई है। ढहे हुए ढांचे से अब तक 1 तीन साल के बच्चे, 2 लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया। यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग के लिए श्रद्धालु श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं।
श्री अमरनाथ जी के भक्तों को नई ऑनलाइन सेवा समर्पित करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा, "बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए श्रीनगर से हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए सरकार का यह लंबे समय से लंबित प्रयास था।"
उन्होंने कहा कि पहली बार श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
बिहार के मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लाल दरवाजा मोहल्ला स्थित भाजपा नेता अरुण यादव के घर से लगातार दो गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग वहां इकट्ठे हुए और उनके कमरे में देखा गया तो अरूण यादव (40) और उनकी पत्नी प्रीति देवी (35) के शव पड़े थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक कारखाने में काम करने वाले 32 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने 200 से अधिक महिलाओं का ऑनलाइन पीछा करने और अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को उत्तरी जिले के साइबर पुलिस थाने ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डिप्टी पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति गुमनाम कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से उसका पीछा कर रहा है और परेशान कर रहा है और साथ ही उसे अश्लील तस्वीरें / वीडियो भेज रहा है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
सुरक्षा कारणों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 5 और 6 बंद हैं। अन्य सभी गेट चालू हैं: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
बिहार के मुंगेर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता अरुण यादव और उनकी पत्नी प्रीति की कथित तौर पर खुद को गोली मारने से मौत, पुलिस जांच जारी
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
नई दिल्ली के जंतर मंतर पर रोजगार के लिए देश के युवाओं को गुमराह करने वाली केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मशाल जूलूस निकाला। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
फरीदाबाद पुलिस ने कहा हमने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुलिस दंगाइयों से सख्ती से निपटेगी।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
राज्यसभा सांसद डॉ वी शिवदासन ने अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और केंद्र सरकार से "हमारे देश के सशस्त्र बलों को अनुबंधित करने के वर्तमान कदम से हटने" का आग्रह किया।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कुलगाम में चले ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिन्दू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या में शामिल थे।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि'अग्निपथ' योजना विवादास्पद है... इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और प्रेरित होंगे...हमने सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों के विचार पढ़े और सुने हैं, लगभग सर्वसम्मति से उन्होंने इसका विरोध किया है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा कभी हिंदू, मुसलमान, सिख नहीं करते ये तो कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा है जो वहां से जंजाल बनाकर आग लगाते हैं। ये लोगों का दोष नहीं है बल्कि उनका दोष है जो लोगों को उकसाते हैं।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
गोरखपुर में अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने के बाद चार साल में रिटायर होने के नये कानून को लेकर जीरो प्वाईंट गीडा सहजनवां में छात्रों ने सड़क जामकर अपना विरोध दर्ज कराया है
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कोलकाता के छह इलाकों में सीवेज के पानी में पोलियो वायरस की जानकारी मिलने के बाद लगातार निगरानी की जा रही है। वर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकारी कुछ मापदंडों के आधार पर छह पॉकेट की अनुचित गटर सीवरेज सुविधाएं और खुले में शौच की प्रवृत्ति की उच्च दर की निगरानी कर रहे हैं।
मेटियाब्रुज के अलावा पांच अन्य क्षेत्र श्यामलाल लेन, वल्र्ड विजन स्कूल क्षेत्र, धापा लॉकगेट, महेशतला और नारकेलडांगा में वायरस का पता चला था।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हमला करने की कोशिश की, हालांकि वह बाल-बाल बच गई। घटना के वक्त विधायक गुरुवार को नवादा में रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थीं।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और मंदी की आशंका से गुरुवार को शेयर बाजार गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1045.60 अंक टूटकर 51,495.79 पर बंद हुआ. वहीं, 331.55 प्वाइंट टूटकर 15,360.60 अंक के स्तर पर आ गया।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार संगठनों के पदाधिकारियों, युवाओं ने राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर हंगामा किया।
युवाओं ने बीजेपी की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टरों, बैनरों को फाड़ डाला और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पिथौरागढ़ में युवाओं ने सिल्थाम में जाम लगाया, जिस कारण यहां हजारों लोग जाम में फंस गए।
हंगामा कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। कहा यह युवाओं के साथ धोखा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 90 दिन बाद शुरू हो जाएगी। इससे पहले सैन्य प्रबंधन दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचकर युवाओं को जागरूक करेगा।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित एसएससी परीक्षाओं के परिणाम 17 जून को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
अग्निपथ योजना को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की आँखों में देशसेवा, माँ-बाप की सेवा, घर परिवार और भविष्य के तमाम सपने होते हैं नई सेना भर्ती योजना उन्हें क्या देगी? 4 साल बाद न हाथ में नौकरी की गारंटी, न पेंशन की सुविधा= नो रैंक, नो पेंशन मोदी जी युवाओं के सपनों को मत कुचलिए
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि न कोई रैंक, न कोई पेंशन न 2 साल से कोई direct भर्ती न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य न सरकार का सेना के प्रति सम्मान देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे 'अग्निपथ' पर चला कर इनके संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
बिहार: छपरा में युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित की गई स्कीम 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में आग लगाई।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, CLP नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि ये ना देश की सुरक्षा के हित में है, ना राष्ट्र हित में और ना युवाओं के भविष्य हित में है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि आप हर विषय पर राजनीति करें लेकिन फौज पर राजनीति ना करें:
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी हम राज्यसभा के सभी सदस्य उप राष्ट्रपति से मिलें और बताया कि हमारे सांसदों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया। अगर किसी सांसद को गिरफ़्तार या हिरासत में लेते हैं तो आपका फर्ज है कि आप 1-2 घंटे में उसे छोड़ें...:
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जमीयत-उलमा-ए-हिंद और अन्य की याचिकाओं पर 3 दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा,जिसमें यूपी के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्य में संपत्तियों पर उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना कोई कार्रवाई नहीं किया जाए। सुनवाई अगले हफ्ते होगी।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद मुलाकात की और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस द्वारा की गई को लेकर शिकायत की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “पुलिस थानों में भी, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार किया, जैसे हमारे सांसद और कार्यकर्ता आतंकवादी हों। राहुल गांधी को लगातार 3 दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हमें इसका कोई विरोध नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि प्रतिशोध और हिंसक राजनीति का प्रयोग न करें।”
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
सेना भर्ती में अग्निपथ योजना लागू किए जाने के ऐलान के बाद से इसका विरोध जारी है। बिहार के मुंगेर और जहानाबाद में युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित हुए अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम कड़ी मेहनत करने के बाद सेना में भर्ती होते हैं। PM निर्णय ले रहे हैं कि 4 साल की नौकरी होगी। किस हिसाब से 4 साल की नौकरी होगी क्योंकि 8 महीने की ट्रेनिंग और 6 महीने की छुट्टी होगी तो लगभग 3 साल में हम देश की क्या रक्षा करेंगे। यह निर्णय वापस लेना होगा।”
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने के लिए संसद पहुंचा।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं, 7624 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार के मुताबिक, 10 जून को राज्य में घटित घटना के संबंध में आज सुबह 7 बजे तक कुल 357 आरोपी गिरफ्तार हुए। प्रयागराज से 97, सहारनपुर से 85, हाथरस से 55,मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 20, अंबेडकरनगर से 41,अलीगढ़ से 6,लखीमपुर खीरी से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जालौन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13 FIR दर्ज हुई है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा साथी सांसदों के इलाज पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में एक बैठक करेंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर ओम बिरला से मिलेंगे।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
असम के करीमगंज डीएसपी गीतार्थ देव सरमा ने कहा, “करीमगंज दमकल केंद्र के पास ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। हमने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन ऑटो के चालक की अस्पताल में मौत हो गई।”
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
असम के मंत्री अतुल बोरा ने कहा, “यहां हर साल बाढ़ आती है लेकिन इस साल दो फेज में बाढ़ आ चुकी है,पहले फेज में बाढ़ से 26 जिले प्रभावित हुए थे और दूसरे फेज में भी बहुत सारे जिले प्रभावित हुए थे तो सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।”
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह-सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला आया है। एक पीड़ित ने बताया, “हमें कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने हमारे पासपोर्ट लिए। हम 11 लोगों से करीब 3.2 लाख रुपए ठगे हैं। उन्होंने रुपए गूगल पे, पेटीएम और कैश माध्यस से लिए हैं।”
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
उत्तर प्रेदश के बुलंदशहर में एक शिक्षक ने स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला आया। एसपी (शहर) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, "स्कूल द्वारा शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी गई है। धारा 354 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज़ हुआ है। यह कक्षा 10 के छात्रों को पढ़ाते हैं।"
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
झारखंड के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने 10 जून को रांची में हुई हिंसा में शामिल व्यक्तियों के पोस्टर लगाने पर रांची के एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में कहा गया है कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है।
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jun 2022, 8:00 AM IST