बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर से सवाल उठाए हैं। बिहार में सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख मांझी ने कहा कि थोड़ी थोड़ी शराब पीना गलत नहीं। उन्होने अपनी ही सरकार की शराब नीति की आलोचना करते हुए कहा कि शराबनीति के कारण गरीब अधिक त्रस्त हैं। यदि शराब थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो वह दवा का काम करेगी अधिक ली जाए तो शरीर को हानि पहुंचाएगी।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
संसद में बुधवार को अग्निपथ आंदोलन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, 35 घायल हो गए और 2,642 लोगों को रेलवे परिसर से गिरफ्तार किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए/घायल हुए यात्रियों और उनके परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।"
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर तिहाड़ से रिहा हो गए हैं। एक पुराने ट्वीट की वजह से 24 दिन तक जेल में रहने वाले जुबैर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया। उनके रिहाई पर कांग्रेस नेता पी चिंदरबम ने ट्वीट कर कहा कि यह जुल्म पर आजादी की जीत है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सूरत पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं आज सूरत आया हूं और हम कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। गुजरात के लोगों ने हमें पूरा समर्थन दिया है, वे गुजरात में 27 साल की बीजेपी सरकार से थक चुके हैं। हम अपना एजेंडा जनता के सामने रखेंगे।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी कल ईडी के सामने पेश होंगी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कल कांग्रेस मुख्यालय में एकत्र होंगे। इसमें पार्टी के सांसद भी शामिल होंगे। बाद में वे सभी ईडी कार्यालय जाएंगे।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कल ईडी के सामने पेश होने पर पवन खेड़ा ने कहा कि देश में घिनौनी राजनीति शुरू हो गई हैं। प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एजेंसियों का ऐसा राजनीतिक दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया। पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन करेगी और अपना विरोध दर्ज कराएगी।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने हरियाणा के नूंह के एसपी के हवाले से बताया कि अवैध खनन की जांच कर रहे हरियाणा के डीएसपी को कुचलकर मारने वाला ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी करते हुए 27 जुलाई को उनके सामने पेश होने को कहा है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
अमृतसर मुठभेड़ पर एडीजीपी पंजाब प्रमोद बान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनसा में मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू व जगरूप उर्फ रूपा आज मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नहीं किया और पुलिस पर गोलियां चलाना जारी रखा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों को ढेर कर दिया गया।
एडीजीपी ने बताया कि मौके से एक एके47 राइफल, एक पिस्टल और एक बैग बरामद किया गया। फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और वे खतरे से बाहर हैं। हम मामले की और जांच कर रहे हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पर अवैध खनन रोकथाम की समीक्षा बैठक को सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए गंभीर है। सीएम ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को योजना बनाकर खनन माफिया पर बिना किसी भी दबाव के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन का दूसरा सत्र टाल दिया गया है। ये परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले ही डेट को बदल दिया गया है। अब यह एग्जाम 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी यूजी के पहले चरण के अंत और परीक्षा की शुरुआत के बीच पर्याप्त समय रखने के लिए स्थगित की है। उम्मीदवार अपनी जेईई मेन 2022 परीक्षा सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने फिल्म निर्माता अविनाश दास को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। उसे कल दोपहर 2.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिल्मकार अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर साझा करने के संबंध में फिल्मकार के खिलाफ अहमदाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई थी।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कल नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी पर हमले को लेकर कहा कि डोर-टू-डोर चेकिंग की जा रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
कांग्रेस ने बुधवार को जीएसटी दरों में बढ़ोतरी का बचाव करने को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की निंदा की और सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुद्रास्फीति 7 फीसदी से अधिक है, तब दरों में बढ़ोतरी करना 'क्रूरता' है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "जब सीपीआई मुद्रास्फीति 7 प्रतिशत से अधिक है और डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 15 प्रतिशत से अधिक है, बेरोजगारी अधिक है, रुपये का मूल्यह्रास हो रहा है, चालू खाता घाटा बढ़ रहा है और मुद्रास्फीति दुनिया भर में बढ़ने की संभावना है, तब कर की दरें बढ़ाना क्रूरता है।"
बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि यह वर्चुअल है। केंद्रीय वित्तमंत्री आमने-सामने नहीं मिलीं और एक-दूसरे से सलाह-मशविरा नहीं किया। चंद्रिमा ने कहा कि उन्होंने (और कुछ अन्य लोगों ने) फिटमेंट कमेटी की रिपोर्ट का विरोध किया था, जिसमें कर वृद्धि की सिफारिश की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और वित्तमंत्री अपना रुख बदलते हुए अब 'सहमति' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, न कि 'सर्वसम्मति'।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। कांग्रेस ने बुधवार को रीवा मेयर सीट बीजेपी से छीन ली है। वहीं, बीजेपी देवास और रतलाम शहरों में मेयर का चुनाव जीती है। रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को 10,282 वोटों से हराकर मेयर का चुनाव जीत लिया है। रीवा में महापौर पद पर विपक्षी दल ने कई वर्षों के बाद जीत हासिल की है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। मुरैना और रीवा नगर निगम में कांग्रेस को जीत मिली है। एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, मुरैना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के लिए मैं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा सोलंकी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी 6 मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को 20,000 रुपये के जमानत बांड के साथ जमानत पर रिहा किया जाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुबैर अपने खिलाफ दर्ज सभी या किसी भी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी, कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। 'मित्रों' की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।”
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
मध्य प्रदेश में 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। जिन 214 नगरीय निकायों के नतीजे आ रहे हैं, उनमें 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं।
रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से आगे चल रहे हैं। वहीं, मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी जीत गई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मीना जाटव को हरा दिया है।
वहीं, रतलाम नगर निगम में बीजेपी को जीत मिली है। रतलाम में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल 8591 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को हराया।
वहीं, देवास नगर निगम में अब तक हुई वोटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी की गीता अग्रवाल को अब तक 49158 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को 21959 वोट मिले हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
गुजरात के बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला सामने आया है। राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने दोपहर 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया, क्योंकि वह उसे रोकने की कोशिश कर रहा था। ट्रक चालक फरार हो गया। आनंद के डीएसपी अजीत राय ने कहा कि पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक की पहचान की गई। जांच जारी।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के सांसदों ने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है। रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कोलंबो में श्रीलंकाई संसद को संबोधित करते हुए कहा कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देशी शराब पीने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट में इसे लेकर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट से ट्रांसफर की गई याचिकाओं के डॉक्यूमेंट्स कोर्ट को नहीं मिले हैं। हाईकोर्ट को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सूचित किया कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को योजना को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को ट्रांसफर कर दिया था।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर एक हलफनामा दायर करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे को समय दिया।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच कर रही है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले में बहस की शुरुआत करते हुए उद्धव ठाकरे का पक्षा रखा और कहा कि अगर इसकी इजाजत दी गई तो देश में किसी भी सरकार को गिराया जा सकता है। सिब्बल ने कहा कि अगर इस तरह चुनी हुई सरकार पलटी गई तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। इस तरह के परंपरा की शुरुआत किसी भी तरह से अच्छी नहीं हैं न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश में कही भी।
अदालत के सामने सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद की शपथ दिलाई, जबकि वह जानते थे कि उनकी अयोग्यता का मामला अभी स्पीकर के समक्ष लंबित है। सिब्बल ने कहा कि पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया गया है। यह कानूनों का उल्लंघन है। उन्होंने स्वेच्छा से खुद को पार्टी से अलग कर लिया। व्हिप के खिलाफ मतदान किया। उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कहा कि ठाकरे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और अगले हफ्ते तक के लिए सुनवाई स्थगित करने को कहा।
वहीं, सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि कुछ मुद्दों पर मुझे दृढ़ता से लगता है, एक बड़ी बेंच की आवश्यकता हो सकती है। मामले की सुनवाई बड़ी बेंच कर सकती है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 6 किलोमीटर दूर नारकोटा के पास निर्माणाधीन पुल गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। 6 लोगों को निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका एसडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,557 नए मामले सामने आए है। इसी दौरान 18,517 मरीज ठीक हुए और 40 लोगों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,45,654 हो गए हैं।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
लोकसभा और राज्यसभा के सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद में गांधी की प्रतिमा के पास महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है कि संशोधित जीएसटी दरों से महंगाई बढ़ी है और घरेलू बजट बिगड़ गया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और TRS सांसदों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं। भाजपा सरकार ने 140 करोड़ जनता पर हमला किया है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी राज्यो में प्रदर्शन करेंगे। जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
संसद का मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें खाद्य पदार्थों पर बढ़े जीएसटी और बढ़ती महंगाई पर चर्चा की मांग की गई है।।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकारी स्कूल में एक ही कमरे में 1 से 5वीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। एक बच्चे ने बताया, “हमारे कमरे में 1 से 5वीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं जिससे काफी परेशानी होती है। अगर टीचर कुछ बोलतीं हैं तो बच्चे शोर मचाते हैं जिससे पढ़ाई में परेशानी होती है।”
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
मौसम विभाग ने आज देश की राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, राजधानी में आम तौर पर आज बादल छाए रहेंगे, मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Jul 2022, 8:24 AM IST