हालात

बड़ी खबर LIVE: नहीं बचाया जा सका पंजाब में बोरवेल में गिरा बच्चा, 300 फीट गहरे गड्ढे से निकालने के बाद हुई मौत

पंजाब के होशियारपुर के बैरामपुर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को गहरे बोरवेल से सेना और प्रशासन ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

मुंबई के वर्ली में हैप्पी होम एंड स्कूल फॉर द ब्लाइंड की तीसरी मंजिल पर आग लगी, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के पंचशील विहार में एक रेस्टोरेंट के किचन में आग लगी, दमकल की चार गाड़ियों आग पर काबू पाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 मई को अपनी जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे

नहीं बचाया जा सका पंजाब में बोरवेल में गिरा बच्चा, 300 फीट गहरे गड्ढे से निकालने के बाद हुई मौत

पंजाब के होशियारपुर के बैरामपुर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को गहरे बोरवेल से सेना और प्रशासन ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

INSACOG ने भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि की

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग ढहने की घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया, 10 मजदूरों की गई थी जान

उमरान मलिक के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम में चयन पर परिवार में जश्न

पीएम मोदी जापान के लिए रवाना हुए, 23-24 मई तक टोक्यो का दौरा करेंगे

किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं, पंजाब-हरियाणा नहीं, पूरे देश में जारी रखें विरोध- चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी करार दिया गया। किसान नेताओं से मेरा एक ही अनुरोध है कि हम इस विरोध को न केवल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में बल्कि पूरे देश में जारी रखें। किसान चाहें तो सरकारें बदल सकते हैं।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

पश्चिम बंगाल में सांसद अर्जुन सिंह के आवास से BJP के झंडे हटाकर टीएमसी के झंडे लगाए गए

महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर वैट में कटौती की

पश्चिम बंगाल में BJP को लगा बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह TMC में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह आज टीएमसी में शामिल हो गए। उन्हें टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

मुंबई पुलिस पर लगाए आरोपों को लेकर सांसद नवनीत राणा 23 मई को संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होंगी

असम के थाने में आग लगाने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 15 को हिरासत में लिया गया, SIT का होगा गठन

पंजाब के होशियारपुर के बैरमपुर गांव में छह साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाने की कोशिश जारी

सरकार ने कुतुब मीनार में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया, केंद्रीय मंत्री ने मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया

राजधानी दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में खुदाई को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का सरकार ने खंडन किया है। संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

पश्चिम बंगाल में BJP अर्जुन सिंह टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के दफ्तर पहुंचे

हरियाणा सीएम खट्टर ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने पर पीएम मोदी की तारीफ की 

अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में राज्य की सुरक्षा और विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक किया

मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया 

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहता हूं कि उन्होंने देश की आम जनता के बारे में सोचकर इतना बड़ा फैसला लिया।”

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

कान्स 2022: ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, फ्रेंच रिवेरा से लौटा परिवार

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है, हम भी इस पर बात करेंगे- बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है ये खुशी की बात है। हम भी इसपर(राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने) बात करेंगे। पिछली बार तो हमने दाम कम किया ही था।”

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर: रियासी जिले के टोटे वन क्षेत्र में आज आग लग गई

दुनिया में जिस तरह से कच्चे तेल के दाम बढे हैं, उसका असर भारत में भी पड़ना ही था- अनुराग ठाकुर

पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल 

दिल्ली में लू का कहर जारी, भीषण गर्मी से पर्यटक भी हो रहे हैं परेशान 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू का कहर जारी है। भीषण गर्मी से पर्यटक भी हो रहे हैं परेशान। एक व्यक्ति ने बताया, "हम घूम रहे हैं लेकिन, बहुत गर्मी है। गर्मी से बचने के लिए मैंने टोपी लगा रखी है। इसके साथ बैग में पानी की बोतल भी रखी हुई है।"

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

बटाद्रबा थाने में आग लगाने के मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया: असम के डीजीपी

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विधान भवन में सर्वदलीय बैठक की

सरकार को जनता को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए, लोग रिकॉर्ड महंगाई से वास्तविक राहत के पात्र- राहुल गांधी  

विवादों के बीच कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई, संस्कृति मंत्रालय ने दिए ये निर्देश

विवादों के बीच कुतुब मीनार परिसर में खुदाई की जाएगी। संस्कृति मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराई जाए। एक रिपोर्ट के आधार पर कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का काम किया जाएगा। इसके बाद एएसआई संस्कृति मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है। कुतुब मीनार के साउथ में और मस्जिद से 15 मीटर दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जा सकता है। कुतुब मीनार ही नहीं, बल्किअनंगताल और लालकोट किले पर भी खुदाई का काम शुरू किया जाएगा।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई तक टोक्यो, जापान का दौरा करेंगे पीएम मोदी

असम के नगांव जिले के बटादराबा पुलिस थाने में आग लगाने वाले 5 परिवारों के घरों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया

गुजरात: गांधीनगर में कलोल के GIDC में एक फार्मा कंपनी में आग, 10 दमकलकर्मी मौके पर मौजूद 

गुजरात के गांधीनगर में कलोल के GIDC में एक फार्मा कंपनी में आग लगी, 10 दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय कंपनी परिसर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में बाइक रैली निकाली  

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज संगरूर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर प्लास्टिक कचरे का ढेर

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए केस आए सामने   

महाराष्ट्र: पुलिस की भारी तैनाती के बीच आज पुणे में रैली करेंगे राज ठाकरे  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के अनुभव साझा करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में NH28 पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में NH28 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक जीप खड़े ट्रक से टकरा गई है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के समय जीप में 11 लोग सवार थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने घायल लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

एनसीबी मुंबई ने कल भिवंडी, ठाणे में कोडीन आधारित कफ सिरप की 864 किलोग्राम (8,640 बोतलें) जब्त की

ओडिशा के मयूरभंज जिले में कथित गौ तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एक गौरक्षक संगठन के दो सदस्य घायल

ओडिशा के मयूरभंज जिले में कथित गौ तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एक गौरक्षक संगठन के दो सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने मवेशियों से लदे ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

असम: वायुसेना ने फंसे नागरिकों को निकाला, राहत सामग्री को बाढ़ के कारण कटे हुए क्षेत्रों में पहुंचाया

वायुसेना ने असम में बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव दल और राहत सामग्री को असम में बाढ़ के कारण कटे हुए क्षेत्रों तक भी वायु सेना ने पहुंचाया है।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

असम में बाढ़ प्रभावित जिले होजाई में NDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ राहत कार्य चलाया जा रहा

असम में बाढ़ प्रभावित जिले होजाई में NDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ राहत कार्य चलाया जा रहा है। NDRF के इंस्पेक्टर महिप मौर्य ने बताया, "हम लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। जो लोग अपना घर नहीं छोड़ रहे हैं, उन्हें राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।"

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

उत्तर भारत में गर्मी से लोग प्रभावित

उत्तर भारत में गर्मी से लोग प्रभावित है। प्रयागराज में लू लगने के कारण अस्पतालों में डिहाईड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ गई। एक डॉक्टर ने बताया, "इतनी गर्मी में अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो पानी का सेवन जरूर करते रहिए। पानी की कमी को शरीर में न होने दे।"

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी के सभी जिलों में हज यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनिंग की शुरू

जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी के सभी जिलों में हज यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई है। कार्यकारी अधिकारी जेके हज समिति के डॉ अब्दुल सलाम ने बताया, "हज यात्रियों के लिए आज से सभी जिलों में ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। 370 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है।"

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दीवानी गेट पर एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दीवानी गेट पर एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारी। सर्कल ऑफिसर विजय पाल सिंह ने बताया, “इनका दीवानी में मामला चल रहा था जिसके सिलसले में महिला यहां आई थीं। महिला जब दीवानी के बाहर थी तब इनका पति आया और 2 गोलियां चलाईं। अपराधी को पकड़ लिया गया है।”

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

राजस्थान सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, पेट्रोल पर 2.48 रुपये और डीजल पर 1.16 रुपये वैट कम करने का ऐलान 

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट को 1.16 रुपये प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है। कटौती के बाद राजस्थान में पेट्रोल 10.48 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल 7.16 रुपये सस्ता हो गया है।

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 May 2022, 8:21 AM IST