कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीएए को 3 साल पहले पारित किया गया था, अगर इसे लागू किया गया तो यह खुद हिंदुओं के लिए खतरनाक होगा। इसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा, कौन रोक रहा है? सीएए-एनआरसी सिर्फ राजनीति के लिए है।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
थाना विजयनगर पुलिस ने मेटल फैक्ट्री में हुई डकैती के मामले में 4 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1247 किलोग्राम तांबा बरामद हुआ है। साथ ही साथ पुलिस ने उनसे एक तमंचा भी बरामद किया है।
दरअसल गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में 25 नवंबर की देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर तांबा और कॉपर लूट लिया था। इस मामले में पुलिस पहले भी कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बीती देर रात चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। यह सभी बदमाश चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे उनके 5 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले को सॉल्व करने के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई थीं।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही सुंदरबन एक अलग जिला बनेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक गतिविधियों में और वहां तक पहुंचने में आसानी होगी। एक बार बनने के बाद यह पश्चिम बंगाल में 24वां जिला होगा, जो मौजूदा दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों से बना है।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विजन की कड़ी में आज दलित उत्थान विजन को पेश किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के दलित वर्ग को विश्वास दिलाती है कि निगम की सत्ता में आते ही दलितों को सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय, धार्मिक न्याय, राजनीति न्याय और सांस्कृतिक न्याय दिलाने के लिए बढ़ते कदम न्याय की ओर, दलितों से मजबूत जोड़ की विचारधारा और कार्यशैली के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम को हम दलितों के साथ न्याय वाली दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली - मेरी चमकती दिल्ली बनाएंगे।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस की टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कांकेर में कैंप किए रखा। नेताम झारखंड के जमशेदपुर की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप और उसे देह व्यापार के मजबूर करने के मामले में आरोपी हैं। इस संबंध में जमशेदपुर के टेल्को थाने में वर्ष 2019 में ही मामला दर्ज किया गया था। झारखंड पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह नेताम और इस मामले के तीन अन्य आरोपियों के घरों पर दस्तक दी, लेकिन इनमें से कोई नहीं मिला। पुलिस ने सभी के घरवालों को नोटिस देकर सुबह 10 बजे तक कांकेर थाना में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। खबर है कि नोटिस के बावजूद नेताम सुबह से ही चुनाव जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे। उन्होंने दिन भर के अपने कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया था। उनके अधिवक्ता ने थाने पहुंचकर नेताम की ओर से लिखित तौर पर पुलिस को जवाब देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अधिवक्ता का जवाब लेने के इनकार कर दिया। इस बीच नेताम के खुद पुलिस के पास पहुंचकर सरेंडर करने की भी चर्चा होती रही, लेकिन शाम पांच बजे तक झारखंड पुलिस कांकेर क्षेत्र में उनका इंतजार करती रही।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली पुलिस आयुक्त, संजय अरोड़ा ने मंगलवार को पुलिस की तीसरी बटालियन के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के बाहर सोमवार रात आफताब अमीन पूनावाला पर तलवारों से लैस लोगों के एक समूह द्वारा हमले की योजना को नाकाम कर दिया। डीसीपी (तीसरी बटालियन) ढाल सिंह ने कहा- आज, सीपी ने एस्कॉर्ट टीम के सदस्यों से मिलने के लिए तीसरी बटालियन दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के विकासपुरी पुलिस लाइन कार्यालय का दौरा किया और हमले को नाकाम करने वाली टीम की सराहना की। उन्होंने उनका मनोबल भी बढ़ाया और प्रत्येक सदस्य को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दावा किया है कि "उसके परिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संयुक्त अरब अमीरात के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी सहयोगी के नंबरों से धमकी भरे कॉल आए।" मंडोली जेल के कैदी ने अपने हाथ से लिखे पत्र में कहा, "16 और 17 नवंबर को, मेरे परिवार को अज्ञात नंबर से फोन कॉल आए जिसमें 'जेके' नाम के एक व्यक्ति ने उनसे बात की .. मैं 'जेके' को 'जय किशन' के रूप में याद करता हूं, जो सत्येंद्र जैन के करीबी सहयोगी हैं और आधारित हैं संयुक्त अरब अमीरात में लेकिन दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के बीच घूमता रहता है और वह एक फार्मा ठेकेदार है और मैं जैन से पहले भी मिल चुका हूं।" यह पत्र उसके वकील अशोक सिंह के माध्यम से पोस्ट किया गया।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी एमसीडी की सत्ता में आती है तो आरडब्ल्यूए को 'मिनी काउंसलर' का दर्जा दिया जाएगा। केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो वह एक नई योजना 'जनता चलाएगी एमसीडी' लॉन्च करेगी, जहां निवासी कल्याण संघों को 'लघु पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा।"
उन्होंने दावा किया कि आप विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से 67 सीटें जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जो मुद्दे देशवासियों के दिल में है वही मुद्दे लेकर राहुल गांधी जी निकले हैं। ये मोदी जी और अमित शाह जी के लिए संदेश है। देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, हिंसा हो रही है ये देशहित में नहीं है। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बहुत शानदार निकलेगी।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो मुख्यमंत्री पेंडुलम की बातें कर रहे हैं उन्होंने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी है और वे हम लोगों को पेंडुलम सिखा रहे हैं।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली के त्रिलोकपुरी मर्डर केस में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी कथित तौर पर मृतक के शरीर के अंगों को फेंक रहा है।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 'ड्राई स्टेट' गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
दिल्ली के छतरपुर में मंगलवार को 'जस्टिस फॉर श्रद्धा' पर हिंदू महापंचायत के दौरान मंच पर एक महिला ने एक व्यक्ति को चप्पल से पीटा।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मेघालय के मुख्यमंत्री के एक ज्ञापन का संज्ञान लिया है, जिसमें 22 नवंबर को मेघालय-असम सीमा पर हुई गोलीबारी में एक वन कर्मी सहित 6 लोगों की मौत हो गयी थी। आयोग ने इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव और असम के मुख्य सचिव से सीमा विवाद वाले क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उपाय सुझाने और जवाब देने को कहा है।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड पर संजीव गुप्ता, FSL सहायक निदेशक ने कहा, “आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है। जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देंगे। नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस हमसे कहेगी इसे कर लिया जाएगा।”
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
हैदराबाद में पुलिस YSRTP प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से खींचा गया, वह तेलंगाना के सीएम केसीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कार के अंदर बैठी थीं।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी। यह बात आफताब को नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, श्रद्धा आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी। ऐसे में उसने आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था। वह आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी। 3 और 4 मई को श्रद्धा ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई और उसने श्रद्धा को मार डाला।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार आ आखिरी दिन है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई गंभीर सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी, यूं इधर-उधर की बात मत कीजिये, ये बताइये कि काफिला क्यूं लुटा? क्यों गुजरात का हर वर्ग - युवा, किसान, महिला, छोटा व्यापारी, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सब भाजपा से त्रस्त हैं !”
उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों की आमदनी, राष्ट्रीय औसत से है कम! नोटबंदी, गलत GST और कोरोना काल में मदद न मिलने से गुजरात के हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। महंगाई के लगातार झटकों से जनता का जीना दुश्वार हो गया है। आटा-दाल, दूध, बच्चों की पेंसिल, दवाई, इलाज सब पर GST लगा दिया गया है।”
खड़गे ने आगे कहा, “गुजरात के किसानों से धोखा, MSP बढ़ोतरी निम्न स्तर पर! मोदी जी ने देश के किसानों से वादा किया था कि Cost+50% MSP देंगे। ये किसानों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात निकला! गुजरात के किसान भी उर्वरक, डीज़ल, GST, बिजली और लागत की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “दलितों और आदिवासियों का शोषण, बीजेपी करती है अपराधियों का संरक्षण! उना कांड जिसमें प्रशासन के संरक्षण में दलितों को सरेआम पीटा गया, उसने हर भारतवासी की अंतरात्मा को झकझोर दिया! आदिवासियों के अधिकार नहीं दिए गए, PESA लागू नहीं किया गया।”
खड़गे ने कहा, “महिला विरोधी बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता ने गुजरात की आधी आबादी के हक छीने! 15-49 वर्ष की आयु वर्ग की 55% महिलाएं एनीमिक हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 100 फीसदी मामले अदालतों में लम्बित हैं।”
खड़गे ने कहा, “कोरोना काल को बुरी तरह भुगत चुका गुजरात, पर स्वास्थ्य कर्मी की है बेहद कमी। गांवों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 90 फीसदी पद खाली हैं। बीजेपी लागू गलत निजीकरण गुजरात के लाखों नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा असहनीय बना रहा है।”
शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “गुजरात की शिक्षा के स्तर को बीजेपी ने गिराया, बच्चों का भविष्य बिगाड़ा। गुजरात में शिक्षकों के 28,000 पद खाली पड़े हैं। 700 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन एक ही शिक्षक द्वारा किया जा रहा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “7 करोड़ गुजरातियों पर बीजेपी ने लादा 4.5 लाख करोड़ का कर्ज। CAG ने चेतावनी दी है कि गुजरात क़र्ज़ के कुचक्र में फंस रहा है। बीजेपी ने गुजरात की जनता को आर्थिक बोझ और सामाजिक द्वेष क सिवा कुछ नहीं दिया है।”
उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है - परिवर्तन का। 27 सालों के भाजपा के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का। अब वक्त आ गया है महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई, बलवंतराय मेहता, चिमनभाई पटेल के गुजरात को फिर से बनाने का। कांग्रेस आएगी, गुजरात की जनता के लिए ख़ुशहाली लायेगी।”
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की कथित हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया। सीबीआई कोर्ट हैदराबाद "बड़ी आपराधिक साजिश" और "सबूतों को नष्ट करने" के पहलू की जांच करेगी।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
राजस्थान के माउंट आबू में शीतलहर शुरू हो गई है। एक पर्यटक ने बताया, " हम लोग जोधपुर से आए हुए हैं और हमने यहां इतनी ठंड की उम्मीद नहीं की थी, यहां पर काफी हद तक ठंड है और काफी कोहरा है।"
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
बीएसएफ ने बताया कि कल रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुर के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Nov 2022, 8:00 AM IST