प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि देश में नाक से दी जाने वाली वैक्सीन (नेजल वैक्सीन) और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन देने का अभियान भी भारत में जल्द शुरु होगा।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि देश में 15 से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। पीएम मोदी ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की इजाजत मिल गई है। डीजीसीआई ने आज भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
संयुक्त किसान मोर्चा ने एक स्पष्टीकरण जारी किया कि पंजाब के कुछ किसान संगठनों द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 'संयुक्त समाज मोर्चा' बनाने की आज की घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। मोर्चा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को अपने बैनर/मंच का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने की अपनी नीति पर कायम है। एसकेएम ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली मोर्चा की बैठक में यह तय होगा कि चुनाव में भाग लेने वाले किसान संगठन और नेता एसकेएम के भीतर रह सकते हैं या नहीं।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
राजस्थान के बाड़मेड़ में आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम के बदमाशों के हमले में घायल होने का संज्ञान लेते हुए सीएम अशोक गहलोत ने जिला उपायुक्त से उनके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने अमरा राम को सीएम राहत कोष से दो लाख रुपये देने का ऐलान करते हुए मामले में सीआईडी-सीबी जांच का आदेश दिया है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
असम सरकार ने कहा कि पूरे असम में कल रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि यह कर्फ्यू 31 दिसंबर 2021 को लागू नहीं होगा।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
चंडीगढ़ में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने आज ऐलान किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नया 'संयुक्त समाज मोर्चा' बनाया गया है। 22 यूनियनों ने यह फैसला लिया है। हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है और हम लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करना चाहते हैं।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी की नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन पर विवादित बयान देने को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा, ये है भाजपा नेताओं की सोच! भजापा का ये महिलाओं के प्रति घिनौना और द्वेषपूर्ण चेहरा!
उन्होंने कहा कि क्या कर्नाटक में एक विधायक के बयान पर टीवी डिबेट करने वाले सारे एंकर साथी अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी व कार्यवाही की मांग करेंगे, या बीजेपी के पास महिलाओं को अपमानित करने का लाइसेंस है!
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 21 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं। राज्य में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या अब 43 हो गई है
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
दिल्ली सरकार ने पिछले दो दिनों में कोविड-19 के उचित व्यवहार का उल्लंघन करने पर कुल 7,778 मामलों के साथ 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।
जुर्माने के अलावा, पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तर में 1,446 उल्लंघनों के साथ 163 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि 7,778 को मास्क नहीं पहनने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और एक क्षेत्र में भीड़ द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को लगाया गया कुल जुर्माना हाल के हफ्तों में सबसे अधिक में से एक रहा है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग को ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक उछाल की संभावना के खिलाफ चेतावनी दी है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच यूपी के रायबरेली जिले में ओमिक्रॉन का तीसरा केस मिलने से हड़कंप मच गया है। अमेरिका से एक सप्ताह पहले लौटी महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इससे पहले गाजियाबाद में दो मामले सामने आ चुके हैं।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
ध्य प्रदेश के एक निजी स्कूल में बॉलीवुड कलाकार करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम एक परीक्षा के दौरान पूछे जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल को अब कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 6 के सामान्य ज्ञान भाग के करेंट अफेयर्स सेक्शन में प्रश्न आने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है तो आप तुरंत केवाईसी करा लें, नहीं तो 1 जनवरी, 2022 से आपका खाता सीज कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप अपने बैंक खाते से जुड़ा कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे सभी ग्राहकों या खाताधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2021 तक अपना केवाईसी नहीं कराया होगा।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में गेस्ट टीचर्स एक बार फिर सड़कों पर है। इस बार गुस्साए गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास का घेराव किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचर का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। आपको बता दें, गेस्ट टीचर्स स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी गेस्ट टीचर्स के बीच पहुंचे और उनके समर्थन में गेस्ट टीचर्स के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के बाद कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू के सभी प्रमुख चचरें में मार्शलों को तैनात करने का फैसला किया है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के डर के बीच कोविड दिशानिर्देशों को बनाए रखने में प्रबंधन की मदद की जा सके।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
बिहार के पटना जिले के बिहटा कस्बे से ऑटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) से नकदी चोरी करने में नाकाम होने पर अज्ञात बदमाशों ने शनिवार देर रात कियोस्क को उखाड़ फेंका। बिहटा के अमराहा मोहल्ले में स्थित एटीएम कियोस्क आईडीबीआई बैंक का था।
इस घटना का पता रविवार सुबह चला जब लोगों ने देखा, जहां एटीएम मशीन लगी थी वो टूटा हुआ था।
अमराहा आईडीबीआई बैंक शाखा के प्रबंधक शानू कुमार ने कहा, "हमें स्थानीय निवासियों द्वारा घटना के बारे में सूचित किया गया है। मैं तुरंत बैंक गया और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी।" उन्होंने कहा, कियोस्क में 5.5 लाख रुपये नकद थे। बिहटा थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि कपूरथला में बेअदबी की कोई बात नहीं थी, इसमें 302 का पर्चा दर्ज़ हुआ है और मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ऐसा लगता है कि वो व्यक्ति चोरी करने के इरादे से अंदर गया था।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि लुधियाना ब्लास्ट बहुत शक्तिशाली ब्लास्ट था, मौके से हमें काफी लीड मिले। मृतक के हाथ पर हमें टैटू मिला, मौके का जायज़ा करके हमें लगा कि मृतक विस्फोटक ला रहा था। जांच में हमें पुख्ता हो गया कि ये सही है
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शनिवार को हिमांक बिंदु से ऊपर बना रहा, जबकि मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 26 से 28 दिसंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना जताई है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,189 नए मामले आए, 7,286 रिकवरी हुईं और 387 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 415 मरीज़ों में से 115 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्कूल में पांचवीं से 12वीं कक्षा के 400 से अधिक छात्र हैं।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चोगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि शोपियां के चोगाम इलाके में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Dec 2021, 8:02 AM IST