लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
मुंबई रेल पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में एक महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इससे पहले गैंगरेप के आरोप में चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
कोरोना प्रतिबंधों में और ढील देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच सभी दुकानों, रेस्तरां और बार को सामान्य परिचालन घंटों के अनुसार खुला रखने की अनुमति दे दी है। आदेश में कहा गया है, "मौजूदा नियमों के अनुसार बार को देर से बंद करने की अनुमति दी जा सकती है।"
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
एनसीबी ने कहा है कि ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में आरोपी महिलाओं में से एक ने सैनिटरी नैपकिन में छुपाकर ड्रग्स को मुंबई तट से दूर जहाज तक पहुंचाया था।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
कर्नाटक के मांड्या के श्रीरंगपटना इलाके में आज दशहरा समारोह के दौरान पटाखों और संगीत की आवाज से हावड़ा ले जा रहा एक हाथी घबराकर भड़क गया। महावत ने हाथी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिर से सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीजेपी सांसदों द्वारा उन्हें हटाने की मांग के बावजूद उन्हें फिर से इस पद पर नियुक्त किया गया।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
कांग्रेस ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और उनके बेटे सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच अपने-अपने राज्यों में राजभवन या केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर मौन व्रत रखने के लिए कहा है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणी अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर कहा कि हम राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, उनके बेटे की तत्काल गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं। चूंकि आरोपी शक्तिशाली है, इसलिए उसे सरकार द्वारा बचाया जा रहा है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शहर में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर उनसे जबरन वसूली के मामले में पूछताछ के लिए 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी और नगरपालिका मेडिकल कॉलेजों में कोरोना रोगियों का इलाज करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों को विशेष प्रोत्साहन के तौर पर 1.21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लेबनान में ईंधन की कमी के कारण देश के दो सबसे बड़े बिजली स्टेशनों के बंद हो गए हैं, जिसके चलते देश में कहीं बिजली नहीं है। एक मंत्री ने कहा कि ईंधन की कमी के कारण अभी कुछ दिनों तक बिजली कटौती जारी रहेगी।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
करीब 100 अफगान नागरिक कल दिल्ली से महान एयर के जरिए ईरान के रास्ते अफगानिस्तान के लिए रवाना हुए। महान एयर ने ईरान से काबुल के लिए वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की हैं।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
जम्मू-कश्मीर में 7 सरपंचों और 30 पंचों ने रामसू बीडीसी अध्यक्ष शफीक अहमद कटोच को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों में उन्हें अनुमति नहीं देने का आरोप लगाने के साथ कुछ अन्य मुद्दों को विरोध में इस्तीफे का कारण बताया है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शनिवार को आगे की रणनीति की घोषणा की गई और एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। वहीं, हत्या के आरोपी मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (मोनू) और उसके सहयोगियों (जिनमें सुमित जयसवाल और अंकित दास के नाम सामने आए हैं) को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। किसानों ने साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि यदि 11 अक्टूबर तक संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा देशव्यापी विरोध कार्यक्रम की शुरूआत करेगा।
किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि, 12 अक्टूबर को देश भर में 'शहीद किसान दिवस' मनाया जायेगा। वहीं उत्तर प्रदेश और देशभर के किसानों से अपील करते हैं कि 12 अक्टूबर को तिकोनिया, जिला लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अंतिम अरदास (भोग) में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दें।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी हिंसक घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे कौन थे जो गाड़ी में थे, जिन्होंने लोगों को मारा... जिन्होंने बाद में लाठी से हमला किया वह एक्शन का रिएक्शन है। कोई योजना नहीं है। वो हत्या में नहीं आता, हम उन्हें दोषी नहीं मानते।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट में कोयले की बहुत कमी है। दिल्ली को जिन प्लांट से बिजली आती है उनमें 1 दिन का स्टॉक बचा है, कोयला बिल्कुल नहीं है। केंद्र सरकार से अपील है रेलवे वैगन का इस्तेमाल कर कोयला जल्द पहुंचाया जाए।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
आईपीओ-बाउंड एडटेक कंपनी बायजूस ने अपने ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान वाले विज्ञापनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है, क्योंकि उनके बेटे आर्यन खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा ड्रग मामले में जांच से गुजर रहे हैं।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी की घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “15 अक्टूबर को पुतला दहन होगा। 18 अक्टूबर को 6 घंटे ट्रेन रोकी जाएगी। 26 अक्टूबर को बैठक होगी और पूरे देश में उनकी कलश यात्राएं निकलेंगी।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आज खाना खाते समय उन अन्नदाता के बारे में सोचिए जो देश का पेट भरने के लिए अपना खून-पसीना देते हैं। उन्हें न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “लखीमपुर की घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसने घटना की निंदा की है। ये संविधान कुचलने वाली सरकार है। सबने सब कुछ देखा फिर भी दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। जिन भी परिवार से मैं मिला सबने कहा कि दोषी को सजा मिले।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा, “मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में, 3 लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया।”
उन्होंने कहा, “हम एनसीबी से पूछना चाहते हैं कि जब उन्होंने क्रूज शिप छापे के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो उन्होंने किसके निर्देश पर 3 लोगों को रिहा किया था। हम एनसीबी से तथ्यों को साफ करने की मांग करते हैं। हमें लगता है कि समीर वानखेड़े और बीजेपी नेताओं के बीच कुछ बात हुई होगी।”
नवाब मलिक ने कहा, “एनसीबी से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। एनसीबी को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन तीन लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। बीजेपी के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर कांड में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ जारी है। इस बीच लखीमपुर खीरी में बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा, आशीष मिश्रा के समर्थक भी जुट गए हैं। बीजेपी दफ्तर पर जुटे अजय मिश्रा और आशीष मिश्रा के समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने बीजेपी दफ्तर की बालकनी में आकर समर्थकों से शांत होने अपील की। उन्होंने कहा कि वह पूछताछ के लिए गया है। इस सरकार में निष्पक्ष जांच होगी। अजय मिश्रा ने कहा कि ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है। ऐसी-वैसी कोई बात होगी तो हम आपके साथ हैं। अजय मिश्रा टेनी के इस बयान को एक तरह से गिरफ्तारी की स्थिति में सरकार के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना भूख हड़ताल खत्म कर दिया है। लखीमपुर खीरी मौत मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद उन्होंने भूखड़ताल खत्म किया।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के आवास पर लखीमपुर घटना के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच गए हैं। उन्हें पुलिस ने आज सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
आशीष मिश्रा के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा, “हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। आज पुलिस के सामने पेश होंगे आशीष मिश्रा।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा हिंसा मामले पर कवर्धा के एसपी मोहित गर्ग ने कहा, “अभी तक करीब 1000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ 7 एफआईआर दर्ज की गई है। 93 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। पूर्व सांसद और वर्तमान संसद के खिलाफ भी एफआईआर हुई है।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा, “हम भारत को एक बहुत करीबी पार्टनर मानते हैं। मैं इस यात्रा को डेनमार्क-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं।”
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले आए और 248 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 10,944 मामले और 120 मौतें शामिल हैं।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.47 रुपये प्रति लीटर हुआ। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.29 रुपये प्रति लीटर हुआ।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी कांड में बुरी तरह से घिरने के बाद बीजेपी डर गई है। पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके इलाके में इस तरह की फिर कोई घटना सामने ना आए। खबरों के मुताबिक, पार्टी नेताओं को विवादित बयानों से भी बचने की नसीहत दी गई है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी भी इस बैठक में मौजूद थे। लखीमपुर कांड में टेनी के बेटे को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आज दूसरी कट ऑफ लिस्ट आएगी। वहीं, 11 अक्टूबर से दाखिले शुरू होंगे।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गिट्टी से भरा एक ट्रक के मकान पर पलटने तीन बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना दमोह के बटियागढ़ इलाके के आजनी गांव की है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
दिल्ली की एक अदालत आज दिल्ली दंगे में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। कोर्ट आज खालिद द्वारा दायर की गई नई जमानत याचिका की दलीलों पर सुनवाई करेगी। खालिद की पिछली जमानत याचिका पर अभियोजन पक्ष द्वारा आपत्ति जताई गई थी। उमर खालिद ने अपनी याचिका को वापस ले लिया था।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
क्रूज जहाज में छापेमारी का मामले में एनसीबी मुंबई के बांद्रा इलाके में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने गहनें लूटने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजेश ने बताया, ''गाज़ियाबाद के 2 सुनार जिन्हें ये गहने बेचते थे समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये एनसीआर में पिछले 3 साल में 100-150 घटनाएं कर चुके हैं।''
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
लखीमपुर खीरी कांड में मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को आज सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना है। इससे पहले एक और नोटिस पुलिस ने आशीष मिश्रा को दिया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ था।
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Oct 2021, 7:56 AM IST