जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है। हिंदी न्यूज चैनल ABP न्यूज के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना है और कहा कि यह मामला तभी खत्म होगा जब अभिनेता बिश्नोई समुदाय से काले हिरण को मारने के लिए माफी मांगेंगे।
Published: undefined
लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान को माफी मांगनी होगी। उन्हें हमारे बीकानेर मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। बिश्नोई ने कहा, अगर सलमान खान की सुरक्षा हटाई गई तो मैं उन्हें मार डालूंगा। उन्होंने कहा, 'अगर वह (सलमान खान) माफी मांग लेते हैं तो मामला खत्म हो जाएगा। बिश्नोई ने सलमान खान को घमंडी बताते हुए कहा कि मूसेवाला भी ऐसा ही था। गैंगस्टर ने कहा, सलमान खान का अहंकार रावण से बड़ा है।
Published: undefined
लॉरेंस ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर उनके समुदाय को अपमानित किया है। सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है। उसने मेरे समाज को अपमानित किया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined