हालात

दिल्ली में अज्ञात वाहन ने वकील और असिस्टेंट को रौंदा, दोनों की मौत, हादसे पर उठे कई सवाल

देर रात मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर दो लोग बेहोश और गंभीर हालत में मिले। दोनों को तुरंत पीसीआर वैन के जरिए अस्पताल ले जाया गया। नरेला के एसआरएचसी अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली में अज्ञात वाहन ने वकील और असिस्टेंट को रौंदा
दिल्ली में अज्ञात वाहन ने वकील और असिस्टेंट को रौंदा फोटोः सोशल मीडिया

राजधानी दिल्ली में अलीपुर के पास जीटी करनाल रोड पर कल देर रात एक अज्ञात वाहन ने 46 वर्षीय एक वकील और उनके असिस्टेंट को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अलीपुर निवासी वकील जोगिंदर सिंह और उनके असिस्टेंट प्रमोद के रूप में हुई है जो सब्जी मंडी का निवासी है।

Published: undefined

जोगिंदर सिंह दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पुलिस के मुताबिक, 18-19 जुलाई की दरमियानी रात करीब 12:10 बजे उन्हें सोनीपत की तरफ मुख्य जीटी रोड पर शनि मंदिर के पास एक एक्सीडेंट की सूचना मिली। फोन करने वाले ने बताया कि दो लोग हाईवे के बीच में बेहोश पड़े हैं और हो सकता है कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर दो लोग बेहोश और गंभीर हालत में मिले। दोनों को तुरंत पीसीआर वैन के जरिए अस्पताल ले जाया गया। नरेला के एसआरएचसी अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में शवों को बीजेआरएम अस्पताल मुर्दाघर में रखवा दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। अधिकारी ने आगे कहा कि मामले में अलीपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279/304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे