हालात

गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ, वकीलों पर मारा झपट्टा, 3 लोग घायल, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

चश्मदीदों के मुताबिक सीजेएम कोर्ट भवन में सीढ़ियों के नीचे तेंदुआ पहली बार देखा गया। लोगों को देखते ही तेंदुआ वहां से लोगों पर झपट्टा मारते हुए भागने लगा। तेंदुए के हमले में एक सिपाही, एक वकील, जूता पॉलिश करने वाला व्यक्ति समेत कई लोग घायल हुए हैं।

गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ और उसके हमले में घायल वकील
गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ और उसके हमले में घायल वकील फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में आज अचानक एक तेंदुआ घुस गया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। तेंदुए ने पुरानी बिल्डिंग के पास एक वकील, एक सिपाही और जूता पॉलिश करने वाले शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Published: undefined

चश्मदीदों के मुताबिक सीजेएम कोर्ट बिल्डिंग में सीढ़ियों के नीचे तेंदुआ पहली बार देखा गया। लोगों को देखते ही तेंदुआ वहां से भागा। वह लोगों पर झपट्टा मारते हुए भागने लगा। तेंदुए के हमले में एक सिपाही, एक वकील, जूता पॉलिश करने वाला व्यक्ति समेत कई लोग घायल हुए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें तेंदुआ बिल्डिंग में लोहे की ग्रिल के किनारे बैठा दिखाई दे रहा है। फिलहाल अभी तेंदुए का रेस्क्यू चल रहा है।

Published: undefined

तेंदुआ के घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली कराए गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ करीब 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि दो वकील फावड़ा और डंडा लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए बिल्डिंग में घूम रहे हैं। तीसरा वकील इसका वीडियो बना रहा था। इसी बीच तेंदुए ने उन पर हमला कर देता है।

Published: undefined

इस घटना में सीजेएम रूम केडी के बाहर जूता पॉलिश कर रहे एक व्यक्ति को भी तेंदुए ने झपट्टा मारा है। वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची हुई है। टीम अपने साथ जाल और पिंजरा लेकर आई है। फिलहाल मुख्य कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लोहे का चैनल बंद है। बिल्डिंग के बाहर कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है। वन विभाग की टीम कोर्ट की मुख्य बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई है, जिसमें तेंदुआ होना बताया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश में शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे, SDRF ने सभी को सुरक्षित निकाला

  • ,
  • सिनेजीवन: संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, युवती से यौन उत्पीड़न का आरोप और 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने PM मोदी पर दागे कई सवाल, 'क्या पीएम आज उस ऐतिहासिक गलती के लिए माफी मांगेंगे?'

  • ,
  • मैसूर सैंडल सोप बनने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में की बंपर कमाई, सरकार को दिया 135 करोड़ रुपए का डिविडेंड

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव ने NDA को घेरा, कहा- बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है