हालात

दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन के साथ नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और एक हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया Asif Suleman Khan

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन के साथ नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और एक हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया है। दिल्ली में फिलहाल 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू था, जो अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

Published: undefined

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि इस दौरान भी पहले जैसी पाबंदियां ही लागू रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने तीन मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलने का ऐलान किया था। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केजरीवाल और उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined