हालात

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: राहुल गांधी ने मलयालम में ट्वीट कर वायनाड के मतदाताओं और यूडीएफ नेताओं का आभार जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से उन्हें जिताने के लिए यूडीएफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मलयालम में ट्वीट कर कहा है कि वे जल्द ही वायनाड के लोगों से मिलने के लिए वायनाड जाएंगे।

फोटो : @INCIndia
फोटो : @INCIndia 

राहुल गांधी ने मलयालम में ट्वीट कर वायनाड के मतदाताओं और यूडीएफ नेताओं का आभार जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से उन्हें जिताने के लिए यूडीएफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मलयालम में ट्वीट कर कहा है कि वे जल्द ही वायनाड के लोगों से मिलने के लिए वायनाड जाएंगे।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नियुक्त, एनडीए के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति ने किया फैसला

राष्ट्रपति ने आगे की कार्यवाही के लिए सूचित किया: मोदी

राष्ट्रपति ने जल्दी सरकार गठन करने के दिए निर्देश

ष्ट्रपति से मिले पीेेएम मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने मोदी का समर्थन पत्र सौंपा

30 मई को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री अब राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

संसद भवन में शनिवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें एनडीए के सभी नेता मौजूद रहे। लोकसभा 2019 चुनाव में जीतने वाले सभी 303 बीजेपी सांसद भी इस बैठक में उपस्थित रहे। इसमें सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

जनप्रतिनिधि सबके लिए समान, अब हमारा कोई पराया नहीं: मोदी

बीजेपी संसदीय दल और एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। इसके बाद एनडीए के घटक दलों की बैठक में भी सभी दलों ने मोदी को अपना नेता चुना। एनडीए बैठक में शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे ने अनुमोदन किया।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

यह संख्या की हार थी और विचारधारा नहीं: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकतंत्र में जीतना या हारना लगा रहा है, लेकिन नेतृत्व प्रदान करना अलग बात है। राहुल गांधी ने एक नेतृत्व दिया, जो दिखाई दे रहा है। शायद टीवी पर कम लेकिन जनता के बीच बहुत स्पष्ट है। हमने अपनी हार स्वीकार कर ली है लेकिन यह संख्या की हार थी और विचारधारा नहीं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

बीजेपी की जिम्मेदारी, लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए: सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही है कि देश के समक्ष इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। कांग्रेस पार्टी इन समस्याओं का समाधान करने में सकारात्मक और सहयोगात्मक भूमिका अदा करेगी। कांग्रेस कार्यसमिति को उम्मीद है कि केंद्र की बीजेपी सरकार इन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से सुलझाएगी।”

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हारा है, लेकिन हमारा अदम्य साहस पहले से ज्यादा मजबूत है: रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हारा है, लेकिन हमारा अदम्य साहस, हमारी संघर्ष की भावना और हमारे सिद्धांतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पहले से ज्यादा मजबूत है। कांग्रेस पार्टी नफरत और विभाजन की ताकतों से लोहा लेने के लिए सदैव कटिबद्ध है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति ने देश के समक्ष मौजूदा समय में अनेकों चुनौतियों का संज्ञान लिया, जिनका हल नई सरकार को ढूंढना है। ईरान पर प्रतिबंध लगने के बाद तेल की बढ़ती कीमतें और बढ़ती महंगाई एक बड़ी समस्या है। बैंकिंग प्रणाली गंभीर स्थिति में है और एनपीए पिछले पांच सालों में अनियंत्रित तरीके से बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गए हैं, जिससे बैंकों की स्थिरता खतरे में है। एनबीएफसी, जिनमें लोगों की मेहनत की कमाई जमा है, उनकी आर्थिक स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हैं। निजी निवेश की कमी और कंज़्यूमर गूड्स की बिक्री में तीव्र गिरावट के साथ अर्थव्यवस्था में मंदी का संकट मंडरा रहा है। नौकरियों के संकट का कोई समाधान नहीं निकल रहा, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में है।”

उन्होंने आगे कहा, “आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में सूखे की स्थिति के कारण देश में कृषि संकट और बढ़ता जा रहा है। हमारी संस्थाएं भारत के संवैधानिक लोकतंत्र की पहचान हैं, पर आज उनकी निष्पक्षता और अखंडता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। देश में सामाजिक सदभाव और भाईचारे पर लगातार आक्रमण हो रहा है। कांग्रेस कार्यसमिति ने संज्ञान लिया कि इन मुद्दों पर अगली सरकार द्वारा तत्काल ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।”

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस ने चुनाव हारा पर हम जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे: सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, “सभी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आह्वान किया कि प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पार्टी को उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। कांग्रेस कार्यसमिति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं, गरीबों, शोषितों और वंचितों की समस्याओं के लिए आगे बढ़कर जूझने का आग्रह किया।”

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी और सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है: सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी और सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन सभी नेताओं ने एक सुर में इनकार किया- सुरजेवाला

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि 2019 लोकसभा जनादेश को विन्रमता से स्वीकार करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की पेशकेश की। लेकिन सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि वह इस्तीफा नहीं दें। और उनसे अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत वरिष्ठ नेता बाहर निकले

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समाप्त हो गई है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैठक के बाद बाहर निकल गए हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, कहा- विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें

लोकसभा चुनाव के परिणाम को छोड़कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिना समय बर्बाद किए घर-घर अभियान शुरू कर केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की जन-विरोधी नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “हम महापरिवर्तन लाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोल रहे हैं

केंद्रीय कैबिनेट की सलाह पर राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा को भंग करने का आदेश दिया

केंद्रीय कैबिनेट की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा को भंग करने का आदेश दिया।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लोकसभा चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची सौंपी।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी पर विश्वास जताने के लिए लोगों का आभार जताया

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के दो दिनों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर दोबारा विश्वास जताने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

उन्होंने ट्वीट किया, “लोकसभा चुनाव में अपने समर्थन और कठोर मेहनत से पार्टी को अच्छे परिणाम देने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हम पर विश्वास जताने के लिए, धन्यवाद, पंजाब। मैं पंजाब को पहले स्थान पर लाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूं।”

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 13 में से आठ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की। राज्य में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को दो-दो सीटें मिलीं जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

डीएमके चीफ एमके स्टालिन और नवनिर्वाचित सांसद-विधायक ने चेन्नई में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

डीएमके चीफ एमके स्टालिन, नवनिर्वाचित सांसद-विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं ने चेन्नई में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं ने पार्टी महासचिव से उनके आवास पर मुलाकात भी की।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

संबित पात्रा को हराने वाले बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने छोड़ा अपना वेतन और भत्ता

बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा को हराने वाले बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मैं लोगों का बहुत आभारी हूं कि जिन्होंने मुझे इतना स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपना पूरा वेतन और संसद से मिलने वाले भत्ते को मुख्यमंत्री राहत कोष तक देने का फैसला किया है ताकि यह पुरी के लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, देखें तस्वीरें

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पहुंचे

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचीं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व पीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह पहुंचे

पी चिदंबरम और सिद्धारमैया भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम और सिद्धारमैया भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी पहुंच गई हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

'कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने के लिए गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन पहुंचे

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यालय पहुंचे।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

'कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने पहुंचे आरपी सिंह और पीएल पुनिया

'कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेक के वरिष्ठ नेता पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस नेता आरपी सिंह, पीएल पुनिया, मोतिलाल वोरा पहुंच गए हैं।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद पार्टी के विधायक आज बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी अपने आधिकारिक आवास पर टीएमसी के नेताओं से करेंगी मुलाकात

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज अपने आवास पर पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

दिल्ली: संसद के सेंट्रल हॉल में आज शाम 5 बजे होगी एनडीए की बैठक

संसद के सेंट्रल हॉल में आज शाम 5 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक आज, नतीजों समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 May 2019, 8:08 AM IST