
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी या मतदान शुरू होने में देरी की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नयी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में वोट डालने गईं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने कहा कि वह किसी गड़बड़ी के कारण वोट नहीं डाल सकीं। उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैटरी में गड़बड़ हो गई थी, इसलिए मैं वोट नहीं दे सकी लेकिन मैं दोबारा आऊंगी।’’ उन्होंने निर्वाचन आयोग की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined